Friday, 8 November 2024

सावधान! सस्ती Online शॉपिंग के चक्कर में कहीं खाली ना हो जाए बैंक अकाउंट

Online Shopping Scam : अगर आप भी ऑनलाइन शॉपिंग करते है तो यह खबर आपके काम आ सकती है। दरअसल…

सावधान! सस्ती Online शॉपिंग के चक्कर में कहीं खाली ना हो जाए बैंक अकाउंट

Online Shopping Scam : अगर आप भी ऑनलाइन शॉपिंग करते है तो यह खबर आपके काम आ सकती है। दरअसल ऑनलाइन शॉपिंग करने वालों के साथ एक बहुत बड़ा स्कैम चल रहा है। क्योंकि अक्सर हम Amazon और Flipkart पर सस्ते सेल से सामन खरीदने के चक्कर में रहते है। लेकिन कभी-कभी यह शॉपिंग आपको बड़ा नुकसान पहुंचा सकती है।

Online Shopping Scam

आपको बता दें कि 20 जुलाई से Flipkart Goat Sale और Amazon Prime Day Sale की धमाकेदार सेल शुरू होने वाली है। इस सेल में ग्राहक नए प्रोडक्ट्स को सस्ते में खरीदने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे है। लेकिन इस बात से सावधान रहे कि सेल आने से पहले कही आप फ्रॉड का शिकार न हो जाए। क्योंकि ऐसे समय पर कई सारे फ्रॉड करने वाले एक्टिव हो जाते है। स्कैमर्स को यह मौका सबसे बढ़िया लगता है, जिसमें वो लोगों से बड़ी से बड़ी ठगी कर सकते है। लेकिन आप कुछ बातों को ध्यान में रखकर ऐसे फ्रॉड करने वालों की उम्मीदों पर पानी फेर सकते है। आइए जानते है किन बातों का आपको Online Shopping करते समय ध्यान रखने की जरूरत है।

Online Shopping Safety Tips

एक रिपोर्ट के मुताबिक स्कैम करने वाले शातिर तरीके से किसी बड़ी कपंनी की एक डमी साइट तैयार कर लेते हैं और फिर इस फेक वेबसाइट पर तगड़ा ऑफर देकर प्रोडक्ट्स को डाल देते है। लोग सस्ते के चक्कर में असली समझकर इस तरह की नकली साइट से सामान खरीदते समय कई बार पेमेंट कर देते है, जिसके कारण वह किसी बड़े फ्रॉड का शिकार हो जाते है।

अब इसे ऐसे समझ सकते है, मान लीजिए Amazon की ऑफिशियल साइट का नाम amazon.in है तो फेक साइट बनाने वाले amazoon.in या फिर इस तरह से कोई भी डोमेन लेकर साइट को बनाकर चलाते है। आपको ध्यान यह देना है कि जिस साइट से आप शॉपिंग कर रहे हैं उसका URL ठीक है, या वो वेरिफाई है या नहीं। इससे आपको असली और नकली में पहचान करने में मदद मिल सकती है।

फॉरवर्डेड लिंक पर न करें भरोसा

वहीं सेल आते ही सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर सस्ते प्रोडक्ट्स के फॉरवर्डेड आने लगते है। कई बार आपके दोस्त को एक लिंक दिखा कि कोई प्रोडक्ट बहुत ही सस्ते में मिल रहा है और फिर वही लिंक आपको फॉरवर्ड कर देते है तो इस तरह से एक लिंक हजारों-लाखोंं लोगों तक सोशल मीडिया के जरिए पहुंच जाता है। और लोग इस लिंक बिना सोचे समझे क्लिक कर लेते है, जिसके कारण उनके साथ बड़ा स्कैम हो जाता है। ऐसे में अगर आपके किसी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म अनजान लिंक आए और उसमें सस्ते प्रोडक्ट का लालच दिया जा रहा है, तो आपको अलर्ट होने की जरूरत है। क्योंकि ऐसे लिंक पर क्लिक करते ही आपको फोन हैक और अकाउंट खाली हो सकता है। Online Shopping Scam

ग्रेटर नोएडा शहर की 40 आरडब्ल्यूए प्राधिकरण के खिलाफ सड़क पर उत्तरी, दी बड़ी चेतावनी

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post