Sunday, 16 June 2024

धांसू फीचर्स के साथ लॉन्च हुआ POCO का नया फोन, कीमत हैरान करने वाली

POCO F6 launch : चीनी कंपनी POCO ने नया स्मार्टफोन लॉन्च किया है। जिसका नाम POCO F6 है, POCO के…

धांसू फीचर्स के साथ लॉन्च हुआ POCO का नया फोन, कीमत हैरान करने वाली

POCO F6 launch : चीनी कंपनी POCO ने नया स्मार्टफोन लॉन्च किया है। जिसका नाम POCO F6 है, POCO के इन नए फोन की खास बात है कि, ये क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8एस जेन 3 प्रोसेसर पर काम करता है। वहीं POCO F6 1.5K एमोलेड डिस्प्ले के साथ आ रहा है। इस फोन में HDR+ डिस्प्ले और डॉल्बी विजन का सपोर्ट दिया जा रहा है, जो इसे दमदार बनता है। इतना ही नहीं नए पोको स्मार्टफोन में Snapdragon 8s Gen 3 चिपसेट भी दिया गया है। आइए जानते है POCO के इस खास फोन की खसियात के बारें में…

POCO F6 का फीचर

आपको बता दें कि POCO F6 एक कम बजट में जबरदस्त फोन मिलने वाला है। POCO F6 में आइसलूप कूलिंग सिस्टम दिया गया है, जो गेमिंग के दौरान फोन हीट होने से बचाता है। इसी के साथ POCO F6 में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस का प्रोटेक्शन दिया गया है, जो फोन को स्क्रैच से भी बचाता है। बात करें इसके वजन की तो, यह सिर्फ 7.8mm पतला, जिसका वजन 179 ग्राम है।

POCO F6 स्मार्टफोन का कैमरा

POCO F6 में कैमरे का भी खास ख्याल रखा गया है। इस मॉडल के पीछे की तरफ सोनी के दो कैमरा दिए गए हैं। इसमें प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल और अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस 8 मेगापिक्सल है। सेल्फी के लिए इसमें 20-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है। ये फोन 60fps पर 4K वीडियो रिकॉर्ड कर सकता है।

POCO F6 स्मार्टफोन की बैटरी

वहीं बात करें इसके बैटरी बैकअप की तो वो भी जबरदस्त है। इस फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो 90 वॉट फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। इसके अलावा फोन में डुअल स्टीरियो स्पीकर, डॉल्बी एटमॉस, ब्लूटूथ, एनएफसी, GPS और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।

POCO F6 स्मार्टफोन की कीमत

अगर आप इस फोन के कीमत की बात करें तो यह 29,999 रुपये से शुरू होता है। जो 8GB रैम + 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट के साथ आ रहा है। इसके अलावा इसमें 12GB रैम + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 31,999 रुपये है। वहीं 12GB रैम + 512GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 33,999 रुपये रखी गई है। लेकिन आपको बता दें कि फर्स्ट सेल में आप इस फोन को कम कीमत पर भी खरीद सकते हो। इस हिसाब से कीमतें 25,999 रुपये, 27,999 रुपये और 29,999 रुपये में मिल जाएगा। फोन की सेल फ्लिपकार्ट पर 29 मई से शुरू होने वाली है। POCO F6 launch

Truecaller लाया खास फीचर, अब क्रिएट कर सकेंगे डिजिटल वॉइस, जानें कैसे?

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post