Monday, 25 November 2024

क्या है X का Click Here फीचर? आखिर क्यों लगातार कर रहा है ट्रेंड

Social Media Trend :  सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक्स का इस्तेमाल आजकल हर कोई कर रहा है। इस बीच अगर…

क्या है X का Click Here फीचर? आखिर क्यों लगातार कर रहा है ट्रेंड

Social Media Trend :  सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक्स का इस्तेमाल आजकल हर कोई कर रहा है। इस बीच अगर आपने नोटिस किया हो तो पिछले कुछ घंटो में आपको एक्स पर एक ऐरो के साथ क्लिक हियर (Click Here) लिखी तस्वीर वायरल होती दिख रही होगी। जिसे देखकर आपके मन में ये सवाल तो जरूर आया होगा आखिर इसका मतलब क्या है और ये क्यों वायरल हो रहा है। इसमें हैरान करने वाली बात यह है कि इसे सिर्फ आम यूज़र्स ही नहीं बल्कि कई बॉलीवुड स्टार्स, पॉलिटिकल पार्टिज़ और स्पोर्ट्स सेलीब्रिटी भी शेयर करते दिख रहे है।

क्या है एक्स का नया ट्रेंड?

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ट्विटर पर यह इमेज शनिवार यानी की 30 मार्च शाम को खूब वायरल होने लगी थी और वहीं अभी तक दुनियाभर के करोड़ों यूज़र्स इस पिक्चर को शेयर और इस ट्रेंड कराने का हिस्सा बन गए है। अगर आप पिक्चर को देखें तो इसमें नीचे की ओर इशारा करता हुआ एक बड़ा ऐरो दिखाई दे रहा है और बड़े फॉन्ट साइज में क्लिक हियर (Click Here) लिखा नजर आ रहा है।

Social Media Trend

असल में यह और कुछ नहीं बल्कि ये तस्वीर एलन मस्क की कंपनी एक्स का एक नया पैंतरा है, जिससे वो यूजर्स को ज्यादा से ज्यादा इंग्गैज करने की कोशिश कर रहे हैं। जो तस्वीर वायरल हो रही है वो एक सीक्रेट मैसेज की तरह है, इस वायरल पिक्चर में दिखने वाला एरो ALT टेक्सट की ओर इशारा करता है और जैसे ही आप उस ऑल्ट टेक्सट वाले ऑप्शन पर क्लिक करेंगे तो आपको एक सीक्रेट मैसेज दिखाई देगा, जिसे क्लिक हियर पिक्चर को पोस्ट करने वाले यूज़र्स ने भेजा है।

 बड़े-बड़े लोग बने इस ट्रेंड का हिस्सा

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ट्विटर का अल्ट टेक्स्ट फीचर कोई नया फीचर नहीं है। यह काफी टाइम से एक्स में मौजूद हैं, और यूज़र्स इसका इस्तेमाल भी करते है। इस फीचर के जरिए ट्विटर पर शेयर की गई पिक्चर के साथ उससे जुड़ी जरूरी जानकारी को शेयर किया जाता है। जिसे आप ऑल्ट टेक्स्ट के तहत 1000 शब्दों में लिख सकते हैं। आइए हम आपको दिखाते हैं कि एक्स के इस वायरल ट्रेंड का असर किन-किन यूज़र्स पर पड़ा है। Social Media Trend

LPG से FasTag केवाईसी तक, लागू हुए ये 6 बड़े बदलाव, जनता पर पड़ेगा असर

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें

Related Post