Spam Calls : आजकल फोन पर फेक और स्पैम कॉल्स आने से हर कोई परेशान है। और इसे बचने के लिए लोग ढेरों टिप्स एंड ट्रिक्स को फॉलो करते है। यह तो कुछ नहीं कई बार इंटरनेट पर भी स्पैम कॉल (Spam Calls) से बचने का तरीका ढूंढा जाता है। लेकिन अब आपको इसके लिए परेशान होने की जरूरत नहीं है। क्योंकि Truecaller ने इसका जुगाड़ निकाल लिया है। दरअसल Truecaller में एक नया अपडेट आया है, जो आपकी समस्या को दूर कर सकता है।
Truecaller में आया स्पैम कॉल्स वाला अपडेट
आपको बता दें कि आपकी समस्या को ध्यान में रखते हुए स्पैम कॉल्स से छुटकारा दिलाने के लिए Truecaller ने एक नया अपडेट लॉन्च कर दिया है। जिसका नाम मैक्स प्रोटेक्शन है। इसकी मदद से AI, Spam Calls को ऑटोमैटिक ब्लॉक कर देगा। अभी यह फीचर सिर्फ Android यूजर्स के लिए जारी हुआ है। जिसका इस्तेमाल सिर्फ पेड सब्सक्राइबर ही कर सकते है। दऱअसल Truecaller का Spam Calls वाला फीचर अभी पेड सब्सक्राइबर के लिए जारी हुआ है। इसके लिए आपको कम से कम Truecaller का 75 रुपये महीने वाला प्लान लेना पड़ेगा।
Spam Calls
कैसे करता है काम?
बता दें कि यह फीचर फोन पर अनजान नंबर से आने वाले गैर जरूरी कॉल्स को ऑटोमैटिक ब्लॉक कर देगा। या फिर Potential Spam कॉल्स रोकने में भी मदद करेगा। वैसे यह फीचर अभी सिर्फ Android यूजर्स के लिए जारी किया है। Apple पॉलिसी के चलते Caller ID Apps स्पैम कॉल स्टेटस को एक्सेस करने रोकता है।
कैसे एक्टिवेट करें Truecaller Max Protection?
अगर आप इसके अपने फोन में एक्टिवेट करने का सोच रहे है, तो उसके लिए आपके पास Truecaller App वर्जन v13.58 या फिर उसके बाद का लेटेस्ट वर्जन होना जरूरी है। तभी आप Truecaller Max Protection को एक्टिवेट कर सकते है। इसकी के साथ आप Truecaller Premium plan के सब्क्राइबर भी होने चाहिए।
ऐसे एक्टिवेट करें ये लेटेस्ट फीचर
सबसे पहले TrueCaller App को ओपेन करें। उसके बाद टॉप राइट कॉर्नर पर दिए गए 3 डॉट पर जाकर क्लिक करें। फिर सेटिंग्स पर जाएं और Block ऑप्शन को चुन लें। इसके बाद Max को ऑन कर दें, जो न्यू प्रोटेक्शन को ऑन कर देगा। इसी के बाद आप Truecaller Premium plan सब्सक्राइबर को यूज़ कर सकेंगे। बता दें कि Truecaller Premium plan की शुरूआत 75 रुपये है से होती है, जो एक महीने के लिए है। इसके अलावा 529 रुपये का एनुअल प्लान है। कंपनी ने इससे पहले प्रीमियम यूजर्स के लिए AI-Powered Call Recording फीचर को जारी कर चुकी है। Spam Calls
दिल्ली जाने वालों के लिए खुशखबरी, इन बॉर्डर से हटाए गए बैरिकेड्स
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।