इस हफ्ते शेयर बाजार में हुआ उतार चढ़ाव

भारतीय शेयर बाजार (SHARE MARKET) में इस हफ्ते उतार चढ़ाव हुआ है। हफ्ते के आखरी दिन सेंसेक्स (SENSEX) 677.70 पॉइंट्स (1.13%) गिरने के बाद 59,306.93 अंक पर पहुंचकर बन्द हो गया। इसी तरह निफ्टी 185.60 (1.04%) गिरने के बाद 17,671 अंक पर आकर बन्द हुआ।स्माल कैप गिरावट के साथ बंद हो चुका है।
बाजार बंद होने के साथ सेंसेक्स के 9 शेयर्स बढ़त के साथ बंद हो गए थे, जबकि 21 शेयर्स में गिरावट देखने को मिली है। रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर 2.38% गिरकर 2,538 रुपए पर आ गया।
इस हफ्ते कंपनियों में हुआ मुनाफा
बीएसई के इन शेयर्स में काफी मुनाफा हुआ है। कुछ कंपिनियों में काफी उछाल हुआ है। शेयर बाजार में कुछ शेयर्स के कारण निवेशकों को काफी फायदा हुआ। बीएसई में (ULTRA TECH CEMENT)अल्ट्राटेक सीमेंट, डाॅ रेड्डी, श्री सीमेंट, मारुती सूजूकी, सिपला, टाटा मोटर्स, टाटा स्टील, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, टाइटेन कंपनी, और औरजेएसब्यू स्टील में अधिका प्राॅफिट हुआ।
वहीं नुकसान में टेक महिंद्रा, एनटीपीसी, कोटक महिंद्रा बैंक, इंडस्लैंड बैंक, लारसैन, आसीआईसी आई, पाॅवर ग्रिड काॅरपोरेशन, हिंद यूनीलीवर और एनटीपीसी में लाॅस देखने को मिला है।
आईरसीटीसी के शेयर्स में हुआ भारी नुकसान
यूरोपीय बाजारों में कमजोरी आई है। अगले सप्ताह अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व का निर्णय काफी अहम रहने वाला है। आईआरसीटीसी के शेयर्स में 20 फीसदी की गिरावट हुई है। आईआरसीटीसी में गिरावट से निवेशकों को काफी झटका लगा है।
मार्केट कैप पहुंचा 259 लाख करोड़ रुपये
मार्केट कैप 259 करोड़ रुपये पहुंच गया। कल की बात करें तो मार्केट कैप में 4.80 लाख करोड़ रुपए की गिरावट हुई है।
अडानी खरीदेगा क्लियर ट्रिप में हिस्सेदारी
अडानी ग्रुप (ADANI GROUP) ने जानकारी दिया कि क्लियरट्रिप प्राइवेट लिमिटेड में हिस्सेदारी खरीदने जा रहा है। सभी शर्तें पूरा हो जाने के बाद नवंबर में सौदा पूरा होने की उम्मीद है।
अगली खबर पढ़ें
भारतीय शेयर बाजार (SHARE MARKET) में इस हफ्ते उतार चढ़ाव हुआ है। हफ्ते के आखरी दिन सेंसेक्स (SENSEX) 677.70 पॉइंट्स (1.13%) गिरने के बाद 59,306.93 अंक पर पहुंचकर बन्द हो गया। इसी तरह निफ्टी 185.60 (1.04%) गिरने के बाद 17,671 अंक पर आकर बन्द हुआ।स्माल कैप गिरावट के साथ बंद हो चुका है।
बाजार बंद होने के साथ सेंसेक्स के 9 शेयर्स बढ़त के साथ बंद हो गए थे, जबकि 21 शेयर्स में गिरावट देखने को मिली है। रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर 2.38% गिरकर 2,538 रुपए पर आ गया।
इस हफ्ते कंपनियों में हुआ मुनाफा
बीएसई के इन शेयर्स में काफी मुनाफा हुआ है। कुछ कंपिनियों में काफी उछाल हुआ है। शेयर बाजार में कुछ शेयर्स के कारण निवेशकों को काफी फायदा हुआ। बीएसई में (ULTRA TECH CEMENT)अल्ट्राटेक सीमेंट, डाॅ रेड्डी, श्री सीमेंट, मारुती सूजूकी, सिपला, टाटा मोटर्स, टाटा स्टील, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, टाइटेन कंपनी, और औरजेएसब्यू स्टील में अधिका प्राॅफिट हुआ।
वहीं नुकसान में टेक महिंद्रा, एनटीपीसी, कोटक महिंद्रा बैंक, इंडस्लैंड बैंक, लारसैन, आसीआईसी आई, पाॅवर ग्रिड काॅरपोरेशन, हिंद यूनीलीवर और एनटीपीसी में लाॅस देखने को मिला है।
आईरसीटीसी के शेयर्स में हुआ भारी नुकसान
यूरोपीय बाजारों में कमजोरी आई है। अगले सप्ताह अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व का निर्णय काफी अहम रहने वाला है। आईआरसीटीसी के शेयर्स में 20 फीसदी की गिरावट हुई है। आईआरसीटीसी में गिरावट से निवेशकों को काफी झटका लगा है।
मार्केट कैप पहुंचा 259 लाख करोड़ रुपये
मार्केट कैप 259 करोड़ रुपये पहुंच गया। कल की बात करें तो मार्केट कैप में 4.80 लाख करोड़ रुपए की गिरावट हुई है।
अडानी खरीदेगा क्लियर ट्रिप में हिस्सेदारी
अडानी ग्रुप (ADANI GROUP) ने जानकारी दिया कि क्लियरट्रिप प्राइवेट लिमिटेड में हिस्सेदारी खरीदने जा रहा है। सभी शर्तें पूरा हो जाने के बाद नवंबर में सौदा पूरा होने की उम्मीद है।
संबंधित खबरें
अगली खबर पढ़ें







