इस हफ्ते शेयर बाजार में हुआ उतार चढ़ाव

SHARE MARKET
Share Market
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Oct 2021 07:49 AM
bookmark

भारतीय शेयर बाजार (SHARE MARKET) में इस हफ्ते उतार चढ़ाव हुआ है। हफ्ते के आखरी दिन सेंसेक्स (SENSEX) 677.70 पॉइंट्स (1.13%) गिरने के बाद 59,306.93 अंक पर पहुंचकर बन्द हो गया। इसी तरह निफ्टी 185.60 (1.04%) गिरने के बाद 17,671 अंक पर आकर बन्द हुआ।स्माल कैप गिरावट के साथ बंद हो चुका है।

बाजार बंद होने के साथ सेंसेक्स के 9 शेयर्स बढ़त के साथ बंद हो गए थे, जबकि 21 शेयर्स में गिरावट देखने को मिली है। रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर 2.38% गिरकर 2,538 रुपए पर आ गया।

इस हफ्ते कंपनियों में हुआ मुनाफा

बीएसई के इन शेयर्स में काफी मुनाफा हुआ है। कुछ कंपिनियों में काफी उछाल हुआ है। शेयर बाजार में कुछ शेयर्स के कारण निवेशकों को काफी फायदा हुआ। बीएसई में (ULTRA TECH CEMENT)अल्ट्राटेक सीमेंट, डाॅ रेड्डी, श्री सीमेंट, मारुती सूजूकी, सिपला, टाटा मोटर्स, टाटा स्टील, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, टाइटेन कंपनी, और औरजेएसब्यू स्टील में अधिका प्राॅफिट हुआ।

वहीं नुकसान में टेक महिंद्रा, एनटीपीसी, कोटक महिंद्रा बैंक, इंडस्लैंड बैंक, लारसैन, आसीआईसी आई, पाॅवर ग्रिड काॅरपोरेशन, हिंद यूनीलीवर और एनटीपीसी में लाॅस देखने को मिला है।

आईरसीटीसी के शेयर्स में हुआ भारी नुकसान

यूरोपीय बाजारों में कमजोरी आई है। अगले सप्ताह अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व का निर्णय काफी अहम रहने वाला है। आईआरसीटीसी के शेयर्स में 20 फीसदी की गिरावट हुई है। आईआरसीटीसी में गिरावट से निवेशकों को काफी झटका लगा है।

मार्केट कैप पहुंचा 259 लाख करोड़ रुपये

मार्केट कैप 259 करोड़ रुपये पहुंच गया। कल की बात करें तो मार्केट कैप में 4.80 लाख करोड़ रुपए की गिरावट हुई है।

अडानी खरीदेगा क्लियर ट्रिप में हिस्सेदारी

अडानी ग्रुप (ADANI GROUP) ने जानकारी दिया कि क्लियरट्रिप प्राइवेट लिमिटेड में हिस्सेदारी खरीदने जा रहा है। सभी शर्तें पूरा हो जाने के बाद नवंबर में सौदा पूरा होने की उम्मीद है।

अगली खबर पढ़ें

रेडमी ने नोट 11 सीरीज को किया लाॅन्च, इसमें मिल रहे हैं शानदार फीचर्स

REDMI NOTE 11 SERIES 1
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 07:48 AM
bookmark

रेडमी नोट 11 सीरीज लाॅन्च की है जिसमें तीन स्मार्टफोन शामिल हैं। इन सब फोन को दिवाले के मौके पर किया गया है। इसमें Redmi Note 11 5G, Redmi Note 11 Pro और Redmi Note 11 Pro+ शामिल हैं। Redmi Note 11 Pro और Redmi Note 11 Pro+ स्पेसिफिकेशन के मामले में एक ही जैसे लगते हैं। Redmi Note 11 Pro+ में 4500mAh की बैटरी है जिसके साथ 120W की फास्ट चार्जिंग (FAST CHARGING) का सपोर्ट भी दिया जा रहा है। वहीं Redmi Note 11 Pro के साथ 67W की फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है।

Redmi Note 11 5G की शुरुआती कीमत करें तो करीब 14,000 रुपये रखी गई है। Redmi Note 11 5G को ब्लैक रिल्म, शैलो ड्रीम गैलेक्सी और स्लाइट मिंट कलर में खरीद सकते हैं। Redmi Note 11 Pro की शुरुआती कीमत 118,700 रुपये और Redmi Note 11 Pro+ की कीमत 22,200 रुपये है। तीनों फोन की बिक्री चीन में 1 नवंबर से शुरु हो जाएगी।

Redmi Note 11 5G की स्पेसिफिकेशन

Redmi Note 11 में 6.6 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले (HD DISPLAY) मिलता है जिसका रिजॉल्यूशन 90Hz दिया गया है। इसमें मीडियाटेक Dimensity 810 प्रोसेसर, 8 जीबी तक रैम और 128 जीबी तक की स्टोरेज मौजूद है। फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप (DUAL REAR CAMERA SETUP) है जिसमें प्राइमरी लेंस 50 मेगापिक्सल दिया गया है, वहीं दूसरा लेंस 8 मेगापिक्सल का और फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का कैमरा मिलता है। इसमें 5000mAh की बैटरी है जिसके साथ 33W की फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट है।

Redmi Note 11 Pro, Redmi Note 11 Pro+ की स्पेसिफिकेशन (SPECIFICATIONS) दोनों फोन के अधिकतर फीचर्स एक जैसे ही है। Redmi Note 11 Pro और Redmi Note 11 Pro+ में 6.67 इंच की फुल एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है।

Redmi Note 11 Pro+ में 4500mAh की बैटरी है जिसके साथ 120W की फास्ट चार्जिंग दी गई है। वहीं Redmi Note 11 Pro में 5000mAh की बैटरी है जिसके साथ 67W की फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है। Redmi Note 11 Pro और Redmi Note 11 Pro+ दोनों में मीडियाटेक Dimensity 920 प्रोसेसर, 8 जीबी तक रैम (RAM) और 256 जीबी तक की स्टोरेज मौजूद है।

अगली खबर पढ़ें

फेसबुक का नाम बदलकर 'META' किया गया, मार्क जकरबर्ग ने की घोषणा

FB
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 12:35 PM
bookmark

सोशल मीडिया कंपनी फेसबुक अब 'मेटा' नाम से जाना जाएगा जिसकी घोषणा फेसबुक (FACEBOOK) के मालिक मार्क जकरबर्ग ने की है। फेसबुक के फाउंडर और CEO मार्क जुकरबर्ग ने गुरुवार को ऑकलैंड में आयोजित सालाना कॉन्फ्रेंस में इसका ऐलान है। उन्होंने कहा, 'भविष्य के वर्चुअल-रियलिटी विजन (मेटावर्स) को हासिल करने के लिए हम खुद को री-ब्रांड करने जा रहे हैं। अब हमारे लिए फेसबुक फर्स्ट की जगह मेटावर्स फर्स्ट होगा।'

कंपनी के शेयरों में एक दिसंबर से एफबी की बजाय एमवीआरएस (MVRS) सिंबल से ट्रेडिंग शुरू होने जा रही है। जुकरबर्ग ने बताया कि कि मेटा ग्रीक शब्द 'बियॉन्ड' से आया लिया गया है। यह दुनिया में कंपनी का बेहतरीन प्रतिनिधित्व कर रहा है। हमारी कंपनी ऐसी है जो लोगों को जोड़ने के लिए टेक्नोलॉजी बनाने का काम कर रही है। फेसबुक का मुख्य सोशल ऐप नए ब्रांड नेम के अंब्रेला में मौजूद होना है।

जुकरबर्ग (ZUKERBERG) ने बताया कि इंस्टाग्राम, वॉट्सऐप सहित कंपनी के दूसरे ऐप और सर्विस नए बेसिक स्ट्रक्चर पर ही काम करेगी। यह री-ब्रांडिंग (RE-BRANDING) वैसी ही होगी, जैसा गूगल ने अल्फाबेट (ALPHABET) नाम से ओरिजनल स्ट्रक्चर सेट करने के लिए किया जाता रहा है। कंपनी ने बताया कि कि हमारी फाइनेंशियल रिपोर्टिंग दो सेगमेंट- रियलिटी लैब्स और फैमिली ऑफ ऐप्स में बंटने जा रही है।

क्यों बदल दिया गया फेसबुक का नाम

गूगल की पेरेंट कंपनी अल्फाबेट है उसी तरह एक पेरेंट कंपनी में फेसबुक, वॉट्सऐप, इंस्टाग्राम और कंपनी के दूसरे प्लेटफॉर्म शुरु किए जाने हैं। ये बदलाव मेटावर्स पर फोकस करने के बाद किया गया है। कंपनी के CEO मार्क जुकरबर्ग के मुताबिक कि आने वाले समय में मेटावर्स दुनिया की वास्तविकता से भरी होने वाली है। वे मेटावर्स तकनीक की इस रेस में पीछे नहीं रहना चाह रहे हैं।

मेटावर्स क्या है

मेटावर्स एक तरह की आभासी दुनिया होने वाली है। इस तकनीक से आप वर्चुअल आइंडेंटिटी के जरिए डिजिटल वर्ल्ड (DIGITAL WORLD) में एंटर कर सकेंगे। यानी एक पैरेलल वर्ल्ड, जहां आपकी अलग पहचान दी जाएगी।