Thursday, 19 December 2024

भारत में OPPO A56 5G फोन जल्द होगा लाॅन्च, इसमें मिलेंगे कई धमाकेदार फीचर्स

स्मार्टफोन की जानी मानी कंपनी (OPPO) ओपो मार्केट में जल्द ही अपना नया (OPPO A56 5G) फोन जल्द ही लाॅन्च…

भारत में OPPO A56 5G फोन जल्द होगा लाॅन्च, इसमें मिलेंगे कई धमाकेदार फीचर्स

स्मार्टफोन की जानी मानी कंपनी (OPPO) ओपो मार्केट में जल्द ही अपना नया (OPPO A56 5G) फोन जल्द ही लाॅन्च करने वाली है। इसको ओपो ने चाइना में लाॅन्च कर दिया है। हालांकि इंडिया में लाॅन्च (LAUNCH) को लेकर अभी तक कोई अधिकारी जानकारी नहीं दी गई है। इस फोन को (A-SERIES) के अंतर्गत पेश कर दिया गया है। जानकारी के मुताबिक यह कंपनी द्वारा पहले पेश होने वाले OPPO A55 5G के सफल वर्जन के तौर पर लाॅन्च किया जाना है।

OPPO A56 5G के इंडिया लॉन्च की जानकारी जारी होने के बाद डिवाइस के रेंडर्स जारी कर दिए गए थे। वहीं, OPPO A56 5G के चीन में ऑफिशियल होने के बाद स्पष्ट हो गया है जल्दी ही इस फोन को इंडिया में लाॅन्च किया जाएगा।

जानकारी के मुताबिक OPPO A56 5G में ग्रेडिएंट बैक डिज़ाइन के अलावा ऑल-मेटल बिल्ड मिलता है। इस फोन में रियर पर डुअल कैमरा (DUAL CAMERA) सेटअप, एलईडी फ्लैश (LED FLASH) और 5G की ब्रांडिंग दी गई है। इसके साथ फोन में फ्रंट पर वॉटरड्रॉप नॉच डिसप्ले दी गई है। डिसप्ले (DISPLAY) के तीनों किनारे बेजल लैस हैं।

फोने के स्पेसिफिकेशन

अगर बात करें Oppo A56 5G के स्पेसिफिकेशन (SPECIFICATION) की तो इसमें 6.5 इंच की एलसीडी डिसप्ले मिलता है जिसमें वाटरड्रॉप नॉच डिजाइन शामिल है। 6GB रैम के अलावा 5GB एक्स्ट्रा रैम (RAM) और 128GB की स्टोरेज दिया गया है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से बढ़ा सकते हैं। फोन में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है जो 2-मेगापिक्सल के डेप्थ सेंसर के साथा आता है। इसके अलावा सेल्फी और वीडियो कॉलिंग (VIDEO CALLING) के लिए फोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है। इसमें एंडरॉयड (ANDROID 11-ColorOS) 11.1 दिया गया है। पावर बैकअप के लिए फोन में (5000mAH) की बैटरी है, जो 10W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।

चीन में Oppo A56 5G को 1,599 युआन यानी की 18,756 रुपए में लॉन्च कर दिया है। इसके अलावा डिवाइस में काले, बैंगनी और नीले कलर का विकल्प दिया जाता है।

Related Post