Noida News : पायनियर्स क्रिकेट क्लब ने जीएनसीसी सीनियर्स को 38 रनों से पटखनी दी

WhatsApp Image 2022 10 13 at 11.06.00 AM e1665639629313
Capt. Shashikant Memorial Cricket Tournament
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 03:43 AM
bookmark
Noida News : नोएडा। कैप्टन शशिकांत मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट में बुधवार को पायनियर क्रिकेट क्लब तथा जीएनसीसी सीनियर्स के बीच मैच खेला गया जिसमें पायनियर्स क्रिकेट क्लब ने जीएनसीसी सीनियर्स को 38 रनों से हरा दिया।

Noida News :

पायनियर्स टीम ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी की। पायनियर्स टीम ने 20 ओवर में नौ विकेट खोकर 120 रन बनाये। जिसमें सचिन भाटी ने 34, विशाल भाटी ने 21 तथा बॉबी यादव ने 19 रन बनाये। इसके जवाब में जीएनसीसी सीनियर्स की टीम ने 8 विकेट खोकर 82 रन बटोरे। पायनियर्स क्रिकेट टीम ने जीएनसीसी को 38 रनों से रौंद दिया। सचिन भाटी को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। यह मैच नोएडा स्टेडियम में चल रहा है। जिसमे  8 से अधिक टीमें मैच खेल रही हैं। वारिश के कारण तीन दिन मैच बंद रहा था।
अगली खबर पढ़ें

Noida News : पायनियर्स क्रिकेट क्लब ने जीएनसीसी सीनियर्स को 38 रनों से पटखनी दी

WhatsApp Image 2022 10 13 at 11.06.00 AM e1665639629313
Capt. Shashikant Memorial Cricket Tournament
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 03:43 AM
bookmark
Noida News : नोएडा। कैप्टन शशिकांत मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट में बुधवार को पायनियर क्रिकेट क्लब तथा जीएनसीसी सीनियर्स के बीच मैच खेला गया जिसमें पायनियर्स क्रिकेट क्लब ने जीएनसीसी सीनियर्स को 38 रनों से हरा दिया।

Noida News :

पायनियर्स टीम ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी की। पायनियर्स टीम ने 20 ओवर में नौ विकेट खोकर 120 रन बनाये। जिसमें सचिन भाटी ने 34, विशाल भाटी ने 21 तथा बॉबी यादव ने 19 रन बनाये। इसके जवाब में जीएनसीसी सीनियर्स की टीम ने 8 विकेट खोकर 82 रन बटोरे। पायनियर्स क्रिकेट टीम ने जीएनसीसी को 38 रनों से रौंद दिया। सचिन भाटी को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। यह मैच नोएडा स्टेडियम में चल रहा है। जिसमे  8 से अधिक टीमें मैच खेल रही हैं। वारिश के कारण तीन दिन मैच बंद रहा था।
अगली खबर पढ़ें

Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा के गाँवों में मात्र 19 शौचालय बनाए

WhatsApp Image 2022 10 13 at 11.02.16 AM 1
Public Toilet
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 02:28 AM
bookmark
Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा जहाँ नोएडा से भी ज़्यादा गाँव हैं। फिर भी 500 मीटर की परिधि में अब तक मात्र 19 सार्वजानिक शौचालय बने हैं। यह जानकारी ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने समाजसेवी एवं नोवरा अध्यक्ष रंजन तोमर को दी गई। आरटीआई के जवाब में प्राधिकरण ने बताया है कि ब्रह्मïपुर गजरौला उफऱ् नवादा के पास 2, रामपुर जागीर के पास 2, जिसमें एक पिंक टॉयलेट (महिलाओं के लिए) है, तुगलपुर के पास 3 जिसमें से 2 पिंक टॉयलेट हैं, बल्ला की मडिय़ा के पास 1, सूरजपुर के पास 2 जिनमें एक पिंक टॉयलेट है, मलकपुर के पास 1, हल्दौना के पास 1, तुगलपुर के पास 2 जिनमें 1 पिंक टॉयलेट है, नमोली के पास 1, बिसरख के पास1 और कासना के पास 2 जिनमें एक पिंक टॉयलेट है।

Greater Noida News :

नोवरा अध्यक्ष रंजन तोमर ने कहा की ग्रेटर नोएडा को वैश्विक मापदंड पर स्थापित करने के लिए यहाँ के गाँवों में या उनके नज़दीक सार्वजानिक शौचालय होने आवश्यक हैं , मिली जानकारी में यह भी देखा गया है के कई शौचालय एक ही गाँव के नज़दीक हैं तो बहुत से गाँव इनसे अछूते हैं। नोवरा इस बाबत सीईओ महोदया से बात करेगी और सार्वजानिक शौचालयों को बढ़ाने की मांग करेगी जो गाँवों के नज़दीक हो।