Noida News : आजादी के बाद देश के विकास में शिक्षण संस्थाओं की भूमिका अहम: डा. अशोक चौहान

Pic 3 scaled 1
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Nov 2025 11:26 PM
bookmark
  Noida : नोएडा ।  एमिटी विश्वविद्यालय में कोविड के नियमों का पालन करते हुए हाईब्रिड मोड (ऑनलाइन और ऑफ लाइन) में 73 गणतंत्र दिवस मनाया गया। इस अवसर पर एमिटी विश्वविद्यालय की वाइस चांसलर डा (श्रीमती ) बलविंदर शुक्ला द्वारा ध्वज फहराया गया। कार्यक्रम के अंर्तगत एमिटी शिक्षण समूह के संस्थापक अध्यक्ष डा अशोक कुमार चौहान और एमिटी विश्वविद्यालय उत्तरप्रदेश के चांसलर डा अतुल चौहान ने छात्रो, शिक्षकों आदि को ऑनलाइन संबोधित किया गया। इस अवसर पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम सहित छात्रों द्वारा योगा सूर्य नमस्कार प्रस्तुत किया गया। एमिटी शिक्षण समूह के संस्थापक अध्यक्ष व प्रसिद्घ शिक्षाविद डा. अशोक कुमार चौहान ने ऑनलाइन संबोधित करते हुए कहा कि किसी भी देश का विकास और उत्थान युवाओं के सहयोग के बिना संभव नहीं है और आजादी से अब तक हर स्तर पर देश के विकास में शिक्षण संस्थानों ने अह्म भूमिका निभाई है। डा. चौहान ने कहा कि एमिटी में हम छात्रों को देश के लिए कुछ करने और अपनी उर्जा को देश और समाज के कल्याण में उपयोग करने के लिए प्रेरित करते है। उन्होनें छात्रो से कहा कि जब भी कोई संकट आता है तो वह अपने साथ अवसरों को लेकर आता है। इसलिए सदैव उस अवसर को समझें। राष्ट्र को आजादी प्रदान करने वाले, संविधान का निर्माण करने वाले और आज भी हमारी सुरक्षा के लिए हर वक्त तैयार सैन्य सेवाओं के लोगों के प्रति कृतज्ञ रहें।
अगली खबर पढ़ें

Noida News: सफलता के लिए दृढ़ता जरूरी: हरिदास

Amity International Model United Nations
locationभारत
userचेतना मंच
calendar29 Nov 2025 11:12 AM
bookmark
Noida: नोएडा । एमिटी विश्वविद्यालय (Amity University)द्वारा 11वें एमिटी इंटरनेशनल मॉडल यूनाईटेड नेशंनस (एएमआईएमयूएन 2022) सम्मेलन का आयोजन किया गया।‘दृढ़ता सभी पर विजय प्राप्त करती है’। विषय पर आधारित इस एएमआईएमयूएन 2022 का शुभांरभ भारत में संयुक्त राष्ट्र जनसंख्या कोष के प्रतिनिधि और भूटान के देशीय निदेशक श्रीराम हरिदास, भारत में पेरू दूतावास के प्रथम सेक्रेटरी फाबियो सुबिया डायज, इरान दूतावास के डिप्टी चीफ ऑफ मिशन मसूद रेजवानियन राहघिक, सेवानिवृत्त राजदूत विष्णु प्रकाश, सेवानिवृत्त राजदूत स्कंद रंजन तायल और एमिटी विश्वविद्यालय की वाइस चांसलर डा (श्रीमती) बलविंदर शुक्ला द्वारा किया गया। कार्यक्रम में अमेरिका के टेक्सास विश्वविद्यालय, राइस यूनिवर्सिटी, इंग्लैंड की बर्मिघम सिटी यूनिवर्सिटी, यूनिवर्सिटी ऑफ वोल्वरहाम्पटन, कनाडा की यूनिवर्सिटी ऑफ वाटरलू, घाना की यूनिवर्सिटी ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज, श्रीलंका के इंस्टीटयूट ऑफ केमेस्ट्री, रशिया के मॉस्को स्टेट यूनिवर्सिटी आदि सहित कई अन्य देशों और भारत की बीएचयू, अब्दुल कलाम टेक्नीेकल विश्वविद्यालय, कश्मीर विश्वविद्यालय, पंजाब विश्वविद्यालय, सिंबायसिंस इंटरनेशनल विश्वविद्यालय, दिल्ली इंस्टीटयूट ऑफ टेक्नोलॉजी आदि से प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया है। एएमआईएमयूएन 2022 का शुभांरभ भारत में संयुक्त राष्ट्र जनसंख्या कोष के प्रतिनिधि और भूटान के देशीय निदेशक श्रीराम हरिदास ने अनुभवों का साझा करते हुए कहा कि उन्होनें कई देशों में कार्य किया है और कई लोगों से मुलाकात की और उनकी इस यात्रा ने उन्हे सीखने, आत्मनिर्भरता और दृढंता को विकसित करने में काफी सहायता की। उन्होनें श्रीलंका, अफगानिस्तान, सूडान और भारत के किये गये कार्यो को बताते हुए कहा कि आज भारत विश्व में एक प्रमुख स्थान रखता है और स्वास्थय सहित लैगिंकरण जैसे एजेंडे को पूर्ण करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। महामारी के दौरान भी हजारों महिलाओं और लड़कियों ने स्वंय को सबित किया और कार्य करती रही। जीवन में दृढ़ता आवश्यक है जो आपको सफल होने में सहायक होता है। भारत में पेरू दूतावास के प्रथम सेक्रेटरी श्री फाबियो सुबिया डायज ने कहा कि महामारी के दौरान पिछले कुछ समय से नये वैश्विक चुनौतीयां बढ़ी है जिसके लिए देशों को आगे आना होगा और मिलकर उनका निवारण करना होगा। उन्होनें प्रतिभागीयो ंसे कहा कि एमिटी इंटरनेशनल मॉडल यूनाईटेड नेशंन सम्मेलन आपको अद्वितीय अवसर प्रदान कर रहा है। आपको स्वंय को मजबूत बना कर अन्य लोगों की सहायता करनी चाहिए। एमिटी विश्वविद्यालय की वाइस चांसलर डा (श्रीमती) बलविंदर शुक्ला ने अतिथियों और प्रतिभागियों का स्वागत करते हुए कहा कि इस कार्यक्रम का उददेश्य छात्रों में नेतृत्वता और कूटनीतिज्ञ कौशल को विकसित करना है।
अगली खबर पढ़ें

Noida News : जीवन में सफल होनें के लिए नवाचार जरूरी: प्रेम महिंद्रू

Panel discussion on Business Management Commerce and Law at Amity
locationभारत
userचेतना मंच
calendar21 Jan 2022 10:52 PM
bookmark
Noida :नोएडा ।  एमिटी विश्वविद्यालय (Amity University) उत्तरप्रदेश द्वारा ‘‘उद्यमिता, नवाचार और नेतृत्व’’ पर चतुर्थ ऑनलाइन अंर्तराष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है जिसमें आज ‘‘व्यापार, प्रबंधन, वाणिज्य और कानून’’ पर परिचर्चा सत्र का आयोजन किया गया। इस परिचर्चा सत्र में एपी एंड पाटर्नर एडवोकेट्स के वरिष्ठ पाटर्नर आनंद प्रसाद, यूके के सॉलीसिटर एंड एडवोकेट प्रेम महिंद्रु, उच्चतम न्यायालय के अधिवक्ता विवेक नारायण शर्मा, पुणे के एएसएम गु्रप ऑफ इंस्टीटयूट के चेयरमैन डा संदीप पांचपाडें, पेरू के कोरपोरेट आटार्नी मैक क्लेम पेना, उच्चतम न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता प्रदीप रॉय आदि ने अपने विचार रखे। यूके के सॉलीसिटर एंड एडवोकेट प्रेम महिंद्रू ने कहा कि महामारी भविष्य के विधिक क्षेत्र में कार्य करने वाले युवाओं को नये अवसर प्रदान कर रहा है। यह आपको नई क्षमता, प्रतिभा प्रदान कर रहा है। नई चुनौतीयों के नये निराकरण प्राप्त हो रहे है। उन्होनें अनुभवों को साझा करते हुए कहा कि महामारी ने नया प्रोत्साहन दिया है और उन्होनें नई चीजें सीखी है। जीवन में सफल होनें के लिए नवाचार आवश्यक है। उच्चतम न्यायालय के अधिवक्ता विवेक नारायण शर्मा ने कहा कि हमें नये परिक्षेत्र में प्रवेश कर रहे है। डिजिटलाइजेशन ने विधिक बिरादरी, विधिक शिक्षा और कार्यप्रणाली को नये आयाम प्रदान किये है। तकनीकी के साथ नये परिवर्तन हो रहे है और उम्मीद है भविष्य में और भी बृहद परिवर्तन देखने के लिए मिलेंगे। हमें दो प्रकार की क्षमता का उपयोग करना है जिसमें नये पथ का निर्माण करना है और चुनौतियों का निराकरण प्रदान करना है। श्री शर्मा ने कलाकार जूही चावला के केस की ऑनलाइन सुनवाई का उदाहरण देते हुए कहा हमें तकनीकी का उपयोग करते हुए सावधान रहना है और अपनी जिम्मेदारी का वह्न पूरी करना होगा। पुणे के एएसएम गु्रप ऑफ इंस्टीटयूट के चेयरमैन डा संदीप पांचपाडें ने कहा कि हमें 210वी सदी में छात्रों के अंदर विचार करने, नवाचार, नेतृत्व आदि के गुणों को विकसित करना होगा। हर संकट अपने साथ अवसरों को भी लाता है और इस महामारी ने भी नये अवसर प्रदान किये है। कोरोना के कारण हमने तकनीकी को तेजी से आत्मसात किया है और रोजगार की भूमिका में परिवर्तन आया है। शोध के अनुसार उपलब्ध रोजगारों में से लगभग 60 प्रतिशत भविष्य में नही होगें या परिवर्तीत हो जायेगें इसलिए हमें छात्रों को भविष्य के रोजगार हेतु तैयार करना है। हमें इस प्रकार के छात्रों का निर्माण करना है जिन्हे तकनीक और अपने विषय दोनों की बेहतरीन जानकारी हो।