Hamare Baarah की एक्ट्रेस को मिल रही रेप की धमकियां, सुनाई आपबीती

अदिती धीमन
Aditi Dhiman
locationभारत
userचेतना मंच
calendar12 Jun 2024 07:46 PM
bookmark

Aditi Dhiman : इन दिनों बॉलीवुड की अपकमिंग फिल्म 'हमारे बारह' (Hamare Baarah) विवादों का हिस्सा बनी हुई है। फिल्म के साथ-साथ फिल्म में अन्नु कपूर की बेटी जरीन का रोल निभाने वाली अदिति धीमन (Aditi Dhiman) भी चर्चाओं में आ गई है। हालांकि फिल्म के रिलीज होने से पहले फिल्म की रिलीज पर तलवार लटक गया था लेकिन अब Hamare Baarah रिलीज होने की घोषणा कर दी गई है।

Aditi Dhiman

बॉलीवुड की अपकमिंग फिल्म Hamare Baarah विवादों से हटने का नाम ही नहीं ले रहा है। जहां पहले 'हमारे बारह' की रिलीज पर बैन लगा दिया गया था वहीं अब इसकी रिलीज से बैन हटा दिया गया है और इसे जल्द ही रिलीज किया जाएगा। जिसके लिए जनता की एक्साइटमेंट बढ़ती हुई नजर आ रही है लेकिन इसी बीच हमारे बारह से डेब्यू करने वाली Aditi Dhiman भी चर्चाओं में आ गई। इन सबके बीच अदिति ने एक इंटरव्यू के दौरान एक बड़ा खुलासा किया है जिसके बाद लोग दंग रह गए हैं।

Aditi Dhiman को मिल रही है धमकियां

Hamare Baarah में अदिती का किरदार एक ऐसी बेटी का है जो बागी है, लेकिन साथ ही अपने मां-बाप की इज्जत का भी ख्याल रखती है। एक इंटरव्यू के दौरान अदिती ने बड़ा खुलासा करते हुए कहा कि, 'हमारे बारह' को लेकर मैं बहुत डर गई थी। जब मुझे रेप और जान से मारने की धमकी मिली, तो मैं बिल्कुल सहम गई थी। अदिति धीमन ने आगे कहा कि, कुछ भी हो लेकिन सरकार और टीम ने मेरा खूब साथ दिया। उन्होंने कहा कि इतनी धमकियां मिली कि क्या ही कहूं।

घर से बाहर निकलने में डरती हैं अदिती

एक्ट्रेस ने अपनी बात को जारी रखते हुए कहा कि, सोशल मीडिया पर लोग प्राइवेटली मैसेज करते हैं और लिखते हैं कि जान से मार देंगे, रेप कर देंगे, सिर को भी धड़ से अलग कर देंगे। इतने सारे मैसेज देखकर एक साथ ये सच में हैरान करने वाला था और एक कलाकार के रूप में जब इस तरह की चीजें सामने आती हैं, तो ये वाक्य दुख देता है। अदिति ने आगे कहा कि भले ही ये सब सोशल मीडिया पर हो रहा है, लेकिन घर से बाहर जाने में भी डर लगता है।

फिल्म से बदलेगा लोगों का नजरिया

जब अदिती से फिल्म के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, मैंने जब इस फिल्म की कहानी सुनी, तो मेरी आंखें नम हो गई। फिल्म की कहानी सुनकर मुझे लगा कि क्या सच में औरतों को इतना दबाया जाता है और एक औरत होने के नाते कुछ चीजें ऐसी होती हैं, जो ज्यादा समझ आती हैं। किसी भी कहानी को लेकर पहले दोनों तरह का रिएक्शन आता है, लेकिन मैं जानती हूं कि जब लोग इसे देखेंगे तो जाहिर है कि उनका नजरिया बदल जाएगा। अगर फिल्म के रिलीज डेट की बात करें तो 16 जून 2024 को हमारे बारह बड़े पर्दे पर रिलीज कर दिया जाएगा।

मौत के पीछे कई संदेह छोड़ गई ये अभिनेत्री, 4 दिनों तक पंखे से लटकता रहा शव

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें
अगली खबर पढ़ें

मौत के पीछे कई संदेह छोड़ गई ये अभिनेत्री, 4 दिनों तक पंखे से लटकता रहा शव

2 7
Noor Malabika Das
locationभारत
userचेतना मंच
calendar11 Jun 2024 04:54 PM
bookmark
Noor Malabika Das : सिनेमा जगत से इन दिनों एक बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल काजोल के साथ वेब सीरीज 'द ट्रायल' में नजर आने वाली अभिनेत्री नूर मालबिका दास (Noor Malabika Das) की मौत हो गई है। जिससे नूर मालबिका के परिवार सहित पूरे फिल्म इंडस्ट्री को भी गहरा सदमा लगा है। खबरों की माने तो Noor Malabika की मौत उनके मुम्बई के किराए के फ्लैट में 6 जून को ही हो चुकी थी लेकिन पुलिस को इस बात की जानकारी 4 दिनों बाद मिली। अभिनेत्री की मौत की खबर सुनकर उनके फैंस के बीच सन्नाटा पसर गया है वहीं पुलिस का कहना है कि उन्होंने सुसाइड की है।

4 दिनों तक पंखे से लटकता रहा शव

बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री काजोल के साथ वेब सीरीज The Trial में काम कर चुकी एक्ट्रेस और कतर एयरवेज की पूर्व एयर होस्टेस Noor Malabika Das की मौत की खबर से पूरे सोशल मीडिया पर सनसनी मच गई है। ऐसा कहा जा रहा है कि एक्ट्रेस ने सुसाइड कर अपनी जान दे दी है। खबरों की मानें तो नूर मालबिका की मौत 6 जून को हो गई थी, लेकिन चार दिन बाद पुलिस को इसकी खबर मिली जिसके बाद पुलिस द्वारा उनका शव बरामद किया गया।

Noor Malabika के परिवार ने क्या कहा?

असम की रहने वाली 32 साल की नूर मालबिका दास ने कई हिंदी फिल्मों और वेब सीरीज में काम किया है। इनमें सिसकियां, वॉकमैन, तीखी चटनी, जघन्या उपाय, चरमसुख, देखी अनदेखी, बैकरोड हलचल`आदि शामिल हैं। करियर की शुरूआत में ही अचानक मौत हो जाने की खबर ने लोगों को हैरान-परेशान कर दिया है। इस मामले को लेकर दिवंगत एक्ट्रेस के परिवार का बयान सामने आ चुका है। नूर के परिवार ने इस बात का दावा करते हुए कहा है कि नूर मालबिका डिप्रेशन से जूझ रही थीं। वह बॉलीवुड में अपना करियर न चल पाने की वजह से तनाव में रहती थीं।

सड़ी-गली हालत में मिला शव

जानकारी के मुताबिक Noor Malabika Das के आस-पास रहने वालों को उनके घर से लगातार बदबू आ रही थी। पड़ोसियों ने जब पुलिस को इस बारे में जानकारी दी तो उन्होंने एक्ट्रेस के घर का दरवाजा तोड़कर फ्लैट में जाकर चेक किया। अंदर घुसने पर पुलिस ने नूर का शव सड़ी-गली हालत में पंखे से लटका हुआ पाया। इस मामले को लेकर ये भी बताया जा रहा है कि पुलिस ने जब नूर के घरवालों से संपर्क करने की कोशिश की तो कोई भी सामने नहीं आया और ना किसी ने उनका शव लिया। ऐसे में पुलिस ने लावारिस शवों का अंतिम संस्कार करने वाली NGO की मदद से रविवार को नूर का अंतिम संस्कार कर दिया है। फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच हर एंगल से कर रही है।

शर्मिन सेगल के सपोर्ट में बोली फरीदा जलाल, ट्रोलर्स को दिया करारा जवाब

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें
अगली खबर पढ़ें

शर्मिन सेगल के सपोर्ट में बोली फरीदा जलाल, ट्रोलर्स को दिया करारा जवाब

फरीदा जलाल
Sharmin Segal
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Nov 2025 08:14 AM
bookmark

Sharmin Segal : बड़े पर्दे पर राज करने वाली डायरेक्टर संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) की फिल्में खूब तारीफ बटोरती है। बड़े पर्दे पर एक अलग ही कहानी गड़ने वाले संजय लीला भंसाली के डायरेक्शन में बनी फिल्में दर्शकों को खूब पसंद आती है। संजय लीला की हालिया बेव सीरीज 'हीरामंडी' रिलीज होने के बाद से ही चर्चाओं का हिस्सा बनी हुई है। जहां कई लोग Heeramandi की खूब तारीफ कर रहे हैं वहीं  शो में सबसे अहम किरदार में नजर आ रही डायरेक्टर भंसाली की भांजी शर्मिन सेगल (Sharmin Segal) को लगातार ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है। 'हीरामंडी' में शर्मिन के काम को लेकर ट्रोलर्स उन्हें काफी ट्रोल कर रहे हैं। ऐसे में अब दिग्गज अभिनेत्री फरीदा जलाल (Farida Jalal), शर्मिन सेगल के सपोर्ट में उतरते हुए बड़ी बात कह दी है।

Sharmin Segal हुई ट्रोलिंग का शिकार

बॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर संजय लीला भंसाली की 'हीरामंडी' लगातार चर्चाएं बटोर रही है। पिछले महीने नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई 'हीरामंडी' के अलग-अलग किरदारों और एक्टर्स पर जनता लगातार बात कर रही है। यूं तो दर्शकों को 'हीरामंडी' बेव सीरीज बेहद पसंद आ रही है लेकिन शो के रिलीज होने के बाद से ही सीरीज की सबसे अहम किरदार शर्मिन सेगल को काफी ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है। शर्मिन ने 'हीरामंडी' में आलमजेब का किरदार अदा किया है जिसे लेकर उन्हें खूब ट्रोल किया गया। इसी बीच अब फरीदा जलाल ने शर्मिन का बचाव करते हुए कहा है कि शर्मिन के साथ जिस तरह बर्ताव किया जा रहा है, वो उन्हें पसंद नहीं आ रहा है।

शर्मिन ने अपना बेस्ट दिया है- Farida Jalal

Farida Jalal ने एक इंटरव्यू के दौरान बातचीत करते हुए कहा कि, 'लोगों को थोड़ा दयालु होना चाहिए।' वेटरन एक्टर ने ये भी बताया कि उन्हें ये ट्रोलिंग बिल्कुल गैर जरूरी क्यों लग रही है। उन्होंने कहा, 'शर्मिन ने आपकी क्षमता के हिसाब से बेस्ट काम किया है। मुझे नहीं लगता कि उनके किरदार को बहुत ग्रैंड और लाउड होने की जरूरत थी। ये उनका रोल नहीं था। आपको उनके किरदार से क्या चाहिए था?'

शर्मिन को ट्रोल करने वाले फरीदा के निशाने में

Heeramandi में कुदसिया बेगम का किरदार निभाने वाली फरीदा जलाल ने शर्मिन के साथ 'रूड' बर्ताव कर रहे लोगों को निशाने पर लेते हुए कहा, 'शायद, आप उनके किरदार को जो करते देखना चाहते थे, वो उसने नहीं किया, लेकिन ठीक है ना। इसमें उनसे रूड होने वाली क्या बात है? वो (आलमजेब का किरदार) एक शायरा है और वो ताज के प्यार में पड़ जाती है और बस इतना ही है।'

सोना मोहपात्रा के हत्थे चढ़े विशाल ददलानी, दागे तीखे सवाल

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।