Bigg Boss OTT 2: पूजा भट्ट ने टास्क के दौरान 26 साल के एल्विश यादव के साथ किया फ्लर्ट, बोलीं- 'मुझे तुम्हारा ठहराव पसंद है'

08 08 2023 elvish yadav pooja bhatt 23495063 101427173 1
Bigg Boss OTT 2
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Nov 2025 12:08 PM
bookmark
Bigg Boss OTT 2: बहुचर्चित रियलिटी शो बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 में अभिनेत्री पूजा भट्ट अपने को-कंटेस्टेंट एल्विश यादव के साथ फ्लर्ट करती हुई नजर आईं। उनकी फ्लर्टिंग की वजह से एल्विश बहुत शर्माने भी लगे। कुछ ही दिनों में शो के फैंस को उनके विनर मिल जाएंगे। Bigg Boss OTT 2: मनीषा, एल्विश, और जीया नॉमिनेटेड पिछले दिनों शो में नॉमिनेशन टास्क भी हुआ जिसमें तीन कंटेस्टेंट्स नॉमिनेटेड हैं। टाइमर टास्क के दौरान घर में खूब मस्ती देखने को मिली। इस टास्क में टाइम के नजदीक का अंदाजा लगा कर पूजा भट्ट और बेबिका ध्रुवे पहले से फाइनल में पहुंचे अभिषेक के साथ शामिल हो गई हैं। नॉमिनेटेड सदस्य में इस बार मनीषा रानी, एल्विश यादव और जीया शंकर हैं। इनमें से कोई एक मिड-वीक में घर से बेघर भी हो सकता है। बीते वीकेंड का वार में डबल एलिमिनेशन हुआ था, जिसमें अविनाश सचदेव और जद हदीद एविक्ट हो गये थे। अब घर में एक और नॉमिनेशन टास्क हुआ। 'ए रूम फॉर ट्रुथ' टास्क के लिए अभिषेक-जिया, एल्विश-मनीषा और पूजा-बेबीका की जोड़ी बनी थी। दोनों में से एक को एक्टिविटी रूम में 27 मिनट के करीब अपने दिल की बात बतानी थी, जबकि दूसरे कंटेस्टेंट को समय का ध्यान रखने के लिए गिनती करनी थी। Bigg Boss OTT 2: मिड-वीक एलिमिनेशन की संभावना विवादित रियलिटी शो 'बिग बॉस ओटीटी सीजन 2' में कई मजेदार कंटेस्टेंट्स ने एंट्री ली। कुछ कंटेस्टेंट्स अच्छे दोस्त बन गये तो किसी के बीच गंदी लड़ाई। कुछ ही दिनों में ग्रैंड फिनाले भी होने वाला है। शो में अभी सिर्फ 6 कंटेस्टेंट्स हैं, जिनमें से कोई एक मिड-वीक एलिमिनेट हो जाएगा। Bigg Boss OTT 2: एल्विश को डिस्ट्रैक्ट करने के लिए घरवालों ने चली चाल पहले राउंड में पूजा-बेबीका ने टास्क पूरा किया और दूसरे में अभिषेक-जिया ने। आखिरी में मनीषा एक्टिविटी रूम में गईं और घरवालों के बारे में अपने दिल की बात की और बाहर एल्विश गिनती कर रहे थे। उन्हें डिस्ट्रैक्ट करने के लिए पूजा, जिया और बेबीका ने जी तोड़ मेहनत की। इस दौरान पूजा भट्ट ने एल्विश यादव के साथ फ्लर्ट किया। Bigg Boss OTT 2: फैंस को अगले फाइनलिस्ट का इंतजार बता दें कि 14 अगस्त 2023 को ग्रैंड फिनाले होगा। टॉप 3 में अभिषेक मल्हान, पूजा भट्ट और बेबीका धुर्वे पहुंच गये हैं। एल्विश यादव, मनीषा रानी और जिया शंकर नॉमिनेटेड हैं। अब देखना होगा कि इनमें से कौन बाहर होता है और किन दो को टॉप 5 में जगह मिलती है। बिग बॉस में Urfi Javed की एंट्री hot look से मचाया तहलका
अगली खबर पढ़ें

बिग बॉस में Urfi Javed की एंट्री hot look से मचाया तहलका

Picsart 23 08 08 10 17 28 155
Her bold outfit surprised the contestents.
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 11:28 PM
bookmark
By: Anuradha Audichya, 8 August, Entertainment वैसे तो उर्फी जावेद अपने करियर के शुरुआती दिनों में Bigg Boss OTT 1 का हिस्सा बन चुकी हैं और लगभग एक ही हफ्ते में उन्हें बाहर का रास्ता दिखाया गया था लेकिन अब वो Bigg Boss OTT 2 में बतौर गेस्ट पहुंची थीं। उर्फी जावेद की घर में अचानक एंट्री देख कर सारे कांटेस्टेंट हैरान रह गए। कुछ सदस्यों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया तो वहीं कुछ ने उनसे दूरी बना कर रखी। आइये जानते हैं उर्फी ने हर कांटेस्टेंट को क्या सलाह दी....

Bigg Boss OTT 2

घर में पहुँचते ही बेबिका ध्रुवे ने उन्हें आगे बढ़कर गले लगाया तो वहीं पूजा भट्ट, उर्फी को एक लीजेंड बताती हुई नज़र आयीं। इस दौरान अभिषेक, एलविश और मनीषा रानी थोड़े चौंके हुए नज़र । हालांकि बाद में मनीषा और अभिषेक ने उर्फी के साथ मिलकर काफी मस्ती मजाक किया।

अपने जवाब से जिया शंकर की करायी बोलती बंद

अपने बेबाक अंदाज़ के लिए जानी जाने वाली उर्फी जावेद ने Bigg Boss OTT 2 की कांटेस्टेंट जिया शंकर को भी नहीं छोड़ा। उर्फी ने कहा कि वो एक थाली के बैंगन की तरह हैं और उन्हें दोस्ती निभानी नहीं आती है। अभिषेक और जैद हदीद के बीच अच्छी दोस्ती थी लेकिन उसे आपने खराब किया। इन इल्जामों को सुनकर जिया शंकर की बोलती बंद हो गयी। दूसरे कांटेस्टेंट के साथ भी उर्फी काफी घुलती मिलती हुई नज़र आयीं। उन्होंने एलविश से पूछा कि वो उनके लिए कैसी ड्रेस डिज़ाइन करेंगें? इस पर एलविश ने कहा कि वो उर्फी को हरे रंग के सूट में देखना चाहते हैं। इस पर सभी घर वाले हँसने लगे।

पूजा भट्ट को खुलकर सपोर्ट करती दिखीं उर्फी

Bigg Boss OTT 2 में पहुंची उर्फी सबसे ज्यादा अगर किसी सदस्य के करीब दिखायी दी तो वो हैं पूजा भट्ट। उन्होंने पूजा के गेम को काफ़ी अच्छा बताते हुए उनकी तारीफों के पुल बांधे तो वहीं पूजा ने भी उर्फी को उनके बोल्ड अंदाज़ और नये फैशन सेंस के कारण लीजेंड का नाम दिया। इतना ही नहीं उर्फी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट की स्टोरी पर भी पूजा भट्ट का नाम लिख कर उन्हें सपोर्ट किया है।

स्क्रू (पेंच) से बनी ड्रेस पहन पहुंची बिग बॉस

हमेशा नये फैशन स्टाइल के साथ एक्सपेरिमेंट करती नज़र आने वाली उर्फी जावेद ने Bigg Boss OTT 2 के लिए भी एक ख़ास तरह के कपड़े चुने। उन्होंने नट बोल्ट्स (पेंच /स्क्रू) से बना हुआ एक रिवीलिंग कॉस्टयूम पहना था। ज़ब कैमरा पर्सन ने उनसे पूछा कि इस ड्रेस के जरिये वे लोगों को क्या बताना चाहती हैं तो उर्फी ने कहा कि, " जैसे मेरी ड्रेस स्क्रू से बनी है तो मैं ट्रोल करने वाले और कमियाँ निकालने वाले लोगों से यही बोलूंगी कि Screw You (भाड़ में जाओ)।

Bigg Boss OTT 2: फिनाले वीक में हुआ डबल एविक्शन, जैड हदीद और अविनाश सचदेव हुए घर से बाहर

अगली खबर पढ़ें

Celebrity Masala: सलमान खान की 46.8 लाख की घड़ी,जानिए इस घड़ी की क्या है खासियत

WhatsApp Image 2023 08 07 at 12.52.52 PM 1
Celebrity Masala
locationभारत
userचेतना मंच
calendar29 Nov 2025 09:01 PM
bookmark
Celebrity Masala: बॉलीवुड एक्टर अपनी बेहतरीन अदकारी के साथ-साथ अपनी शानदार लाइफस्टाइल के लिये जाने जाते है ।अपनी ब्लॉकबस्टर ओवर-द-टॉप एक्शन फिल्मों के साथ एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में सालों से राज कर रहे हैं।अपनी बेतहाशा लोकप्रिय एक्शन फिल्मों की बदौलत मनोरंजन क्षेत्र में अपना नाम स्थापित किया। जहां उनके अनुयायी उन्हें बड़े पर्दे पर देखने का बेसब्री से इंतजार करते हैं, वहीं वे हमेशा उनके फैशन विकल्पों से भी आश्चर्यचकित रहते हैं। वह अपने फैशन स्टेटमेंट से भी फैन्स को हैरान करने से पीछे नहीं रहते।वैसे तो उनके ब्रेसलेट के बारे मे सभी जानते है । उनको अक्सर फिरोजी रंग का ब्रेसलेट पह्ने देखा भी जाता है ।लेकिन उनके वॉर्डरोब में एक और चीज बहुत खास है।वह है उनकी फिरोजा-गोल्ड कलर की हीरे से जड़ी घड़ी। आज कल उनको एक हाथ मे ब्रेसलेट तो दूसरे हाथ मे एक खास घड़ी पहने नज़र आ रहे है ।हैरान मत होइए...हम आपको इसकी तस्वीर भी दिखा रहे हैं । Celebrity Masala: फेमस ब्रेसलेट [caption id="attachment_106386" align="aligncenter" width="480"]Celebrity Masala Celebrity Masala[/caption] सलमान के लकी ब्रेसलेट की बात करें तो वो इसे लंबे समय से पहनते आ रहे हैं। इसे उनके पिता सलीम खान लकी चार्म मानते हुए उन्हें तोहफे में दिया था।सलमान खान कहते हैं कि जब वह छोटे थे तो अपने पिता के ब्रेसलेट के साथ खेलते थे ।जब सलमान खान बड़े हुए तो उनके पिता ने वैसा ही ब्रेसलेट उन्हे दिया।जिसमे फिरोजी रंग का पत्थर लगा हुआ है ।अब ऐसा लग रहा है कि ये फिरोजी रंग की घड़ी भी उनका नया लकी चार्म है, जिसे वह इन दिनों हर जगह पहने नजर आ रहे हैं। Celebrity Masala: रोलेक्स की 46.8 लाख की घड़ी: [caption id="attachment_106387" align="aligncenter" width="480"]Celebrity Masala Celebrity Masala[/caption] रिपोर्ट्स की मानें तो यह घड़ी रोलेक्स ब्रांड की है और यह उनके शानदार घड़ी कलेक्शन की महंगी घड़ियों में से एक है। Koimoi की एक रिपोर्ट के मुताबिक इस घड़ी की कीमत 46.8 लाख रुपये है। पिछले साल दिसंबर में उनके 57वें जन्मदिन के बाद से उन्हें इसे पहने हुए देखा गया था। इस घड़ी को वह अपने लगभग सभी कार्यक्रम मे पहनते है ।घड़ी में 18 कैरेट पीले सोने के साथ फ़िरोज़ा रंग का डायल है और बेज़ेल पर हीरे लगे हैं। रोलेक्स घड़ी की कीमत रु. 46.8 लाख। 10 अप्रैल 2023 को जब सलमान ने अपनी आने वाली फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' का ट्रेलर लॉन्च किया था तो उस वक्त भी सलमान ने यही घड़ी पहनी थी।फिलहाल वह बिग बॉस ओटीटी के दूसरे सीजन को होस्ट कर रहे हैं। जल्द वो वाईआरएफ की स्पाई थ्रिलर टाइगर-3 में कैटरीना कैफ और इमरान हाशमी के साथ दिखाई देंगे। बताया जा रहा है कि इस हाई-ऑक्टेन एक्शन फिल्म में शाहरुख खान का कैमियो होगा । Indian Railway: देश का भूतिया रेलवे स्टेशन ,जब स्टेशन मास्टर और पूरे परिवार की हुई थी रहस्यमयी मौत