Bigg Boss OTT 2: पूजा भट्ट ने टास्क के दौरान 26 साल के एल्विश यादव के साथ किया फ्लर्ट, बोलीं- 'मुझे तुम्हारा ठहराव पसंद है'

अगली खबर पढ़ें
संबंधित खबरें
अगली खबर पढ़ें



"Abhishek Malhan is very sharp and blunt. He's the only one who gave back to Pooja Bhatt in the show,"pic.twitter.com/FIF0XtmKzu
— #BiggBoss_Tak👁 (@BiggBoss_Tak) August 7, 2023
"Abhishek Malhan is very sharp and blunt. He's the only one who gave back to Pooja Bhatt in the show,"pic.twitter.com/FIF0XtmKzu
— #BiggBoss_Tak👁 (@BiggBoss_Tak) August 7, 2023

Celebrity Masala[/caption]
सलमान के लकी ब्रेसलेट की बात करें तो वो इसे लंबे समय से पहनते आ रहे हैं। इसे उनके पिता सलीम खान लकी चार्म मानते हुए उन्हें तोहफे में दिया था।सलमान खान कहते हैं कि जब वह छोटे थे तो अपने पिता के ब्रेसलेट के साथ खेलते थे ।जब सलमान खान बड़े हुए तो उनके पिता ने वैसा ही ब्रेसलेट उन्हे दिया।जिसमे फिरोजी रंग का पत्थर लगा हुआ है ।अब ऐसा लग रहा है कि ये फिरोजी रंग की घड़ी भी उनका नया लकी चार्म है, जिसे वह इन दिनों हर जगह पहने नजर आ रहे हैं।
Celebrity Masala: रोलेक्स की 46.8 लाख की घड़ी:
[caption id="attachment_106387" align="aligncenter" width="480"]
Celebrity Masala[/caption]
रिपोर्ट्स की मानें तो यह घड़ी रोलेक्स ब्रांड की है और यह उनके शानदार घड़ी कलेक्शन की महंगी घड़ियों में से एक है। Koimoi की एक रिपोर्ट के मुताबिक इस घड़ी की कीमत 46.8 लाख रुपये है। पिछले साल दिसंबर में उनके 57वें जन्मदिन के बाद से उन्हें इसे पहने हुए देखा गया था। इस घड़ी को वह अपने लगभग सभी कार्यक्रम मे पहनते है ।घड़ी में 18 कैरेट पीले सोने के साथ फ़िरोज़ा रंग का डायल है और बेज़ेल पर हीरे लगे हैं। रोलेक्स घड़ी की कीमत रु. 46.8 लाख। 10 अप्रैल 2023 को जब सलमान ने अपनी आने वाली फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' का ट्रेलर लॉन्च किया था तो उस वक्त भी सलमान ने यही घड़ी पहनी थी।फिलहाल वह बिग बॉस ओटीटी के दूसरे सीजन को होस्ट कर रहे हैं। जल्द वो वाईआरएफ की स्पाई थ्रिलर टाइगर-3 में कैटरीना कैफ और इमरान हाशमी के साथ दिखाई देंगे। बताया जा रहा है कि इस हाई-ऑक्टेन एक्शन फिल्म में शाहरुख खान का कैमियो होगा ।
Indian Railway: देश का भूतिया रेलवे स्टेशन ,जब स्टेशन मास्टर और पूरे परिवार की हुई थी रहस्यमयी मौत
Celebrity Masala[/caption]
सलमान के लकी ब्रेसलेट की बात करें तो वो इसे लंबे समय से पहनते आ रहे हैं। इसे उनके पिता सलीम खान लकी चार्म मानते हुए उन्हें तोहफे में दिया था।सलमान खान कहते हैं कि जब वह छोटे थे तो अपने पिता के ब्रेसलेट के साथ खेलते थे ।जब सलमान खान बड़े हुए तो उनके पिता ने वैसा ही ब्रेसलेट उन्हे दिया।जिसमे फिरोजी रंग का पत्थर लगा हुआ है ।अब ऐसा लग रहा है कि ये फिरोजी रंग की घड़ी भी उनका नया लकी चार्म है, जिसे वह इन दिनों हर जगह पहने नजर आ रहे हैं।
Celebrity Masala: रोलेक्स की 46.8 लाख की घड़ी:
[caption id="attachment_106387" align="aligncenter" width="480"]
Celebrity Masala[/caption]
रिपोर्ट्स की मानें तो यह घड़ी रोलेक्स ब्रांड की है और यह उनके शानदार घड़ी कलेक्शन की महंगी घड़ियों में से एक है। Koimoi की एक रिपोर्ट के मुताबिक इस घड़ी की कीमत 46.8 लाख रुपये है। पिछले साल दिसंबर में उनके 57वें जन्मदिन के बाद से उन्हें इसे पहने हुए देखा गया था। इस घड़ी को वह अपने लगभग सभी कार्यक्रम मे पहनते है ।घड़ी में 18 कैरेट पीले सोने के साथ फ़िरोज़ा रंग का डायल है और बेज़ेल पर हीरे लगे हैं। रोलेक्स घड़ी की कीमत रु. 46.8 लाख। 10 अप्रैल 2023 को जब सलमान ने अपनी आने वाली फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' का ट्रेलर लॉन्च किया था तो उस वक्त भी सलमान ने यही घड़ी पहनी थी।फिलहाल वह बिग बॉस ओटीटी के दूसरे सीजन को होस्ट कर रहे हैं। जल्द वो वाईआरएफ की स्पाई थ्रिलर टाइगर-3 में कैटरीना कैफ और इमरान हाशमी के साथ दिखाई देंगे। बताया जा रहा है कि इस हाई-ऑक्टेन एक्शन फिल्म में शाहरुख खान का कैमियो होगा ।
Indian Railway: देश का भूतिया रेलवे स्टेशन ,जब स्टेशन मास्टर और पूरे परिवार की हुई थी रहस्यमयी मौत