Dipika Kakkar Birthday Special- सिमर यानी दीपिका कक्कड़ टीवी जगत में आने से पहले थीं एयर होस्टेस

Picsart 22 08 06 07 50 16 427
दीपिका कक्कड़ (PC-Instagram)
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 12:37 AM
bookmark
Dipika Kakkar Birthday Special- दीपिका कक्कड़ आज अपना 36वां जन्मदिन मना रही हैं। ये टीवी जगत का एक बहुत ही फेमस चेहरा है। इनकी खूबसूरती हर किसी को आपको ओर खींच लेती है। वहीं जब बात हो उनकी एक्टिंग की तो उनकी एक्टिंग की बात ही निराली है। दीपिका काफी ज्यादा सुर्खियों में बनी रहती हैं। प्रोफेशनल लाइफ के साथ ही उनकी पर्सनल लाइफ पर भी सबकी नज़र रहती है। हम आप सभी को यह जानकारी दे दें कि ऐक्ट्रेस ने दो- दो शादियां की हैं। दूसरी शादी के लिए इन्होंने अपना धर्म परिवर्तन भी किया है। दीपिका ने जब पहली शादी की थी तो भी उन्होंने उसको काफी समय तक छुपाकर रखा था। फिर जब दीपिका ने दूसरी शादी की तब तो और भी ज्यादा मुश्किलें आईं।

एक्टर बनने से पहले थी एयर होस्टेस:-

दीपिका की पहली शादी भी लव मैरिज ही थी। दरअसल एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने से पहले दीपिका (Dipika Kakkar Air Hostess) एयर होस्टेस भी रह चुकी हैं। फिर उनके पीठ की दर्द ने उन्हें वो जॉब छोड़ने पर मजबूर कर दिया और दीपिका ने एक्टिंग को अपना करियर चुन लिया। जब एक्टिंग में उन्होंने अपना करियर बनाया उसके बाद उनके पति रौनक उनको लेकर काफी चिंता करने लगे और एक तरह से कह सकते हैं कि वो पजेसिव हो गए। बस यही कारण था कि उनकी शादी टूट गई। हालांकि काफी खबर तो ये कहती हैं कि पहली शादी टूटने की वजह भी शोएब ही थे। दीपिका और शोएब एल दूसरे के करीब आने लगे जिसके चलते उनकी पहली शादी टूट गई।

शोएब से शादी के लिए बदला नाम:-

अब शोएब ठहरे दूसरे धर्म के। इसीलिए शोएब से शादी करने के लिए उन्हें अपना धर्म परिवर्तन करना पड़ा। दीपिका (Dipika Kakkar as Faiza Ibrahim) ने उनसे शादी करने के लिए अपना नाम भी बदल लिया था और नाम बदलकर फैजा इब्राहिम रख लिया था। उनकी दूसरी शादी से उनके माता-पिता ज़रा भी खुश नहीं थे। इसके बाद दीपिका को अपने फैंस से भी काफी ट्रोल होना पड़ा था। लेकिन दीपिका को इससे फर्क नहीं पड़ता और वो शोएब से शादी करने के फैसले पर काफी गर्व महसूस करती हैं।
Kajol Birthday Special- दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे की दुल्हनिया का आज है जन्मदिन
अगली खबर पढ़ें

Mithilesh Chaturvedi- बॉलीवुड और टीवी जगत के इस महान अभिनेता का हुआ निधन

Picsart 22 08 04 12 13 46 411
Mithilesh Chaturvedi
locationभारत
userचेतना मंच
calendar04 Aug 2022 05:48 PM
bookmark
टेलीविजन जगत और बॉलीवुड इंडस्ट्री के महान अभिनेता मिथिलेश चतुर्वेदी (Mithilesh Chaturvedi) का कल 3 अगस्त की शाम लखनऊ में निधन हो गया। अभिनेता लंबे समय से हृदय संबंधी समस्या से जूझ रहे है। कुछ दिन पहले इन्हें हार्ट अटैक भी आया था। तबीयत खराब होने के बाद इनकी भली-भांति देखभाल हो सके इस को ध्यान में रखते हुए यह अपने होम टाउन लखनऊ में शिफ्ट हो गए थे। जहां कल शाम इनका निधन हो गया। अभिनेता मिथिलेश चतुर्वेदी (Mithilesh Chaturvedi) बॉलीवुड इंडस्ट्री और टेलीविजन जगत के एक महान अभिनेता थे। टेलीविजन जगत में बेहद पॉपुलर अभिनेता मिथिलेश चतुर्वेदी ने बॉलीवुड की भी कई बेहतरीन फिल्मों में अपने अभिनय का जलवा बिखेरा है। साल 1997 में आई फिल्म 'भाई भाई' से इन्होंने अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था। इसके बाद सत्ता, ताल, फिज़ा, रोड, कोई मिल गया, बंटी और बबली, गांधी माई फादर जैसी कई सुपरहिट फिल्मों में इन्होंने काम किया। फिल्मों के अलावा वेब सीरीज में भी ये नजर आए। साल 2020 में आई वेब सीरीज स्कैम में भी ये नजर आए थे।

15 दिनों में मनोरंजन जगत के लिए तीसरी बुरी खबर -

22 जुलाई को टेलीविजन जगत के एक पॉपुलर अभिनेता दीपेश भान का निधन हो गया था। दीपेश टीवी के पॉपुलर कॉमेडी शो 'भाभी जी घर पर है' में  मलखान के किरदार में नजर आ रहे थे। इसके बाद 29 जुलाई को महाभारत सीरियल में नंद का करने वाले अभिनेता रसिक दवे ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया और अब 3 अगस्त को जाने-माने अभिनेता मिथिलेश चतुर्वेदी (Mithilesh Chaturvedi) का निधन हो गया। ऐसे में एक के बाद एक तीन महान कलाकारों के चले जाने से मनोरंजन जगत में शोक की लहर दौड़ गई है।
Kishore Kumar Birthday Special- किशोर कुमार के ‘पांच रुपया बारह आना’ गाने के पीछे जुड़ी है इनके जीवन की ये सच्ची घटना
अगली खबर पढ़ें

Noida News : नोएडा पहुंची 'झोलाछाप' की स्टार कास्ट

IMG 20220802 WA0167
locationभारत
userचेतना मंच
calendar03 Aug 2022 04:56 PM
bookmark
Noida : नोएडा । नोएडा के सेक्टर-29 में स्थित नोएडा मीडिया क्लब में वेब सीरीज 'झोलाछाप' की स्टार कास्ट पहुंची। जिसमें फिल्म जगत के मशहूर कॉमेडियन मुस्ताक खान, चितरंजन त्रिपाठी और महक मनवानी सहित सीरीज के निर्देशक ज्योति प्रकाश भी पहुंचे। सीरीज के बारे में बताते हुए निर्देशक ने कहा कि यह फिल्म एक सच्ची घटना पर आधारित है। देश में नीम हकीम और झोलाछाप डॉक्टर गांवों और छोटे कस्बों में जागरूकता की कमी का किस तरह फायदा उठाते हैं ,उसी पर आधारित हास्य और व्यंग की ये सीरीज उड़ीसा की एक सच्ची घटना से प्रेरित है। अभिनेत्री महक मनवानी ने बताया कि वे सीरीज में गांव के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एमबीबीएस डॉक्टर की भूमिका में है। गांव के लोगों में सरकारी अस्पताल के प्रति जो अविश्वास और झोलाछाप डॉक्टर के प्रति जो विश्वास है। उसको लेकर हादसे और व्यंग से संदेश देने की कोशिश की गई है। फिल्म में प्रभाकर शर्मा,लवकुश कुंडू,जय दा, कादियान, शालिनी मिश्रा, मदनलाल आजाद, जसपाल कौर और चंदन मेहता आदि कलाकारों ने विभिन्न भूमिकाएं निभाई हैं।