Dipika Kakkar Birthday Special- सिमर यानी दीपिका कक्कड़ टीवी जगत में आने से पहले थीं एयर होस्टेस

एक्टर बनने से पहले थी एयर होस्टेस:-
दीपिका की पहली शादी भी लव मैरिज ही थी। दरअसल एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने से पहले दीपिका (Dipika Kakkar Air Hostess) एयर होस्टेस भी रह चुकी हैं। फिर उनके पीठ की दर्द ने उन्हें वो जॉब छोड़ने पर मजबूर कर दिया और दीपिका ने एक्टिंग को अपना करियर चुन लिया। जब एक्टिंग में उन्होंने अपना करियर बनाया उसके बाद उनके पति रौनक उनको लेकर काफी चिंता करने लगे और एक तरह से कह सकते हैं कि वो पजेसिव हो गए। बस यही कारण था कि उनकी शादी टूट गई। हालांकि काफी खबर तो ये कहती हैं कि पहली शादी टूटने की वजह भी शोएब ही थे। दीपिका और शोएब एल दूसरे के करीब आने लगे जिसके चलते उनकी पहली शादी टूट गई।शोएब से शादी के लिए बदला नाम:-
अब शोएब ठहरे दूसरे धर्म के। इसीलिए शोएब से शादी करने के लिए उन्हें अपना धर्म परिवर्तन करना पड़ा। दीपिका (Dipika Kakkar as Faiza Ibrahim) ने उनसे शादी करने के लिए अपना नाम भी बदल लिया था और नाम बदलकर फैजा इब्राहिम रख लिया था। उनकी दूसरी शादी से उनके माता-पिता ज़रा भी खुश नहीं थे। इसके बाद दीपिका को अपने फैंस से भी काफी ट्रोल होना पड़ा था। लेकिन दीपिका को इससे फर्क नहीं पड़ता और वो शोएब से शादी करने के फैसले पर काफी गर्व महसूस करती हैं।Kajol Birthday Special- दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे की दुल्हनिया का आज है जन्मदिन
अगली खबर पढ़ें
एक्टर बनने से पहले थी एयर होस्टेस:-
दीपिका की पहली शादी भी लव मैरिज ही थी। दरअसल एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने से पहले दीपिका (Dipika Kakkar Air Hostess) एयर होस्टेस भी रह चुकी हैं। फिर उनके पीठ की दर्द ने उन्हें वो जॉब छोड़ने पर मजबूर कर दिया और दीपिका ने एक्टिंग को अपना करियर चुन लिया। जब एक्टिंग में उन्होंने अपना करियर बनाया उसके बाद उनके पति रौनक उनको लेकर काफी चिंता करने लगे और एक तरह से कह सकते हैं कि वो पजेसिव हो गए। बस यही कारण था कि उनकी शादी टूट गई। हालांकि काफी खबर तो ये कहती हैं कि पहली शादी टूटने की वजह भी शोएब ही थे। दीपिका और शोएब एल दूसरे के करीब आने लगे जिसके चलते उनकी पहली शादी टूट गई।शोएब से शादी के लिए बदला नाम:-
अब शोएब ठहरे दूसरे धर्म के। इसीलिए शोएब से शादी करने के लिए उन्हें अपना धर्म परिवर्तन करना पड़ा। दीपिका (Dipika Kakkar as Faiza Ibrahim) ने उनसे शादी करने के लिए अपना नाम भी बदल लिया था और नाम बदलकर फैजा इब्राहिम रख लिया था। उनकी दूसरी शादी से उनके माता-पिता ज़रा भी खुश नहीं थे। इसके बाद दीपिका को अपने फैंस से भी काफी ट्रोल होना पड़ा था। लेकिन दीपिका को इससे फर्क नहीं पड़ता और वो शोएब से शादी करने के फैसले पर काफी गर्व महसूस करती हैं।Kajol Birthday Special- दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे की दुल्हनिया का आज है जन्मदिन
संबंधित खबरें
अगली खबर पढ़ें







