Friday, 18 April 2025

Anupama- अनुपमा सीरियल के इस खास अभिनेता को डायरेक्टर ने दिखाया शो से बाहर का रास्ता

स्टार प्लस पर प्रसारित होने वाला सीरियल अनुपमा (Anupama) की टीआरपी पहले एपिसोड से ही आसमान की ऊंचाइयों को छू…

Anupama- अनुपमा सीरियल के इस खास अभिनेता को डायरेक्टर ने दिखाया शो से बाहर का रास्ता

स्टार प्लस पर प्रसारित होने वाला सीरियल अनुपमा (Anupama) की टीआरपी पहले एपिसोड से ही आसमान की ऊंचाइयों को छू रही है। 2 साल पहले शुरू हुए इस सीरियल, में हर रोज कुछ ना कुछ नया ट्विस्ट देखने को मिलता है। यूं तो शो में नजर आने वाले सभी किरदार का अपना एक अहम योगदान है। परंतु इस सीरियल के कुछ खास किरदार है जिन्होंने लोगों के दिलों में भी खास जगह बना ली है, उन्हीं में से एक है अनुपमा के छोटे बेटे समर का किरदार निभाने वाले अभिनेता पारस कलनावत (Paras Kalnawat)। शुरू से ही सीरियल में अपनी मां को सपोर्ट करने वाले समर के रूप में पारस के किरदार को दर्शक काफी पसंद करते हैं। समर उर्फ पारस कलनावत को चाहने वाले दर्शकों के लिए अब एक बुरी खबर सामने आई है।

शो के मेकर्स ने दिखाया पारस कलनावत को बाहर का रास्ता –

अनुपमा (Anupama) सीरियल के मेकर्स ने अभिनेता पारस कलावत को शो से बाहर कर दिया है। अनूपमा (Anupama) सीरियल के प्रोड्यूसर राजन शाही के मुताबिक अभिनेता पारस कलावत ने बिना किसी सूचना के कॉन्ट्रैक्ट का उल्लंघन करते हुए दूसरे चैनल के एक शो को साइन किया है। डायरेक्टर और प्रोड्यूसर का कहना है कि उन्हें अभिनेता के आगे बढ़ने से कोई समस्या नहीं है, लेकिन कॉन्ट्रैक्ट का उल्लंघन करना बर्दाश्त नहीं है, जिसकी वजह से अभिनेता को शो से बाहर किया गया है।

फैंस ने निकाली मेकर्स पर भड़ास –

अभिनेता पारस कलावत को शो से बाहर किए जाने पर फैंस बेहद नाराज है। नाराज फैंस ने सोशल मीडिया के माध्यम से मेकर्स पर भड़ास निकाली है। सोशल मीडिया पर एक यूजर ने #paras kalnawat को टैग करते हुए लिखा है कि -” आप इस स्टुपिड शो से बेहतर डिजर्व करते हैं आप बहुत ही अच्छे इंसान हैं और आप हमें हर दिन इंस्पायरर करते हैं आपके फैंस हमेशा आपके साथ हैं वहीं एक अन्य यूज़र ने लिखा है कि- “अब हम समर और अनुज को काफी मिस करेंगे दोनों की बॉन्डिंग कमाल की थी।”

Ranveer Singh- न्यूड फोटोशूट की वजह से मुसीबतों में घिरे रणवीर सिंह, दर्ज हुई एफआईआर

Related Post