Adani Group deal: मशहूर मरीन सर्विस कंपनी को अडानी समूह ने किया हासिल, डील में लगाए 1,530 करोड़ रुपये

Adani Group 1645462111180 164546
(Adani Group) Source: Mint
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 02:03 AM
bookmark
नई दिल्ली: अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन (APSEZ) की की बात करें तो थर्ड-पार्टी मरीन सर्विसेज  (Adani deal) उपलब्ध करवाए जाने वाली मशहूर कंपनी ओसियन स्पार्कल (Ocean Sparkle) के 100 फीसदी स्टेक का अधिग्रहण कर लिया है। APSEZ ने अपनी सब्सिडियरी अडानी हार्बर सर्विसेज (Adani Harbour Services) की मदद से 1,530 करोड़ रुपये में यह अधिग्रहण पूरा कर लिया है। कंपनी ने मरीन सर्विस सेग्मेंट में अपनी मौजूदगी बढ़ाने को लेकर रणनीति के हिसाब से ये डील कर दिया है। यह ट्रांजैक्शन एक महीने में पूरी होने की संभावना जताई जा रही है।

कंपनी ने बीएसई को साझा की जानकरी

APSEZ ओएसएल द्वारा 75 फीसदी हिस्सेदारी को हासिल करने के लिए 1,135.30 करोड़ रुपये का भुगतान कर कंपनी को खरीदेगी। इसके अलावा APSEZ ओएसएल की 24.31 फीसदी हिस्सेदारी को लेकर परोक्ष अधिग्रहण के लिए 394.87 करोड़ रुपये का भुगतान भी करने जा रही है। ये ट्रांजैक्शन पूरा होने के साथ ही ओशियन स्पार्कल (Ocean Sparkle )अडानी ग्रुप की कंपनी Adani Harbour Services की पूर्ण स्वामित्व वाली कंपनी की श्रेणी में पहुंच जाएगी।

कॉन्सॉलिडेटेड बिजनेस दोगुना होने की है उम्मीद

APSEZ के सीईओ और पूर्णकालिक निदेशक करण अडानी ने जानकारी दिया है कि, ओएसएल और अडानी हार्बर सर्विसेज के तालमेल को देखने के साथ कहा जा सकता है कि मार्जिन में सुधार के अलावा अगले पांच साल में कॉन्सॉलिडेटेड बिजनेस बल होना शुरु हो जाएगा। इससे APSEZ के शेयरहोल्डर्स को लेकर काफी जबरदस्त वैल्यू क्रिएट होना शुरु हो जाएगी। " उन्होंने साथ ही कहा कि इस अधिग्रहण से कंपनी को अन्य देशों में अपनी मौजूदगी सुनिश्चित करने के लिए भी सहायता मिलना शुरु हो जाएगी।

ओशियन स्पार्कल के बारे में चेक करें जानकारी

आशियन स्पार्कल (Ocean Sparkle) की बात करें तो 26 जुलाई, 1995 को शुरु हो गया था। यह कंपनी पोर्ट ऑपरेशन्स और मैनेजमेंट सर्विस मुहैया कराने में मदद करती है। इनमें मरीन क्राफ्ट्स का टेक्निकल मैनेजमेंट भी शामिल किया गया है। भारत के अलावा ओएसएल की कारोबारी गतिवधियां श्रीलंका, सऊदी अरब, यमन, कतर और अफ्रीका में मौजूद है।
अगली खबर पढ़ें

BEL Recruitment : BEL में 56 पदों पर निकली भर्ती, जानें आवेदन की अंतिम तारीख

Bel recruitment
BEL Recruitment
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Nov 2025 06:22 PM
bookmark

BEL Recruitment : सरकारी नौकरी करने के इच्छुक अभ्यर्थियों के लिए सुनहरा मौका है। भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (Bharat Electronics Limited) ने कई पदों पर भर्तियां निकाली है। इस भर्ती के तहत इंजीनियरिंग असिस्टेंट ट्रेनी और टेक्नीशियन के खाली पड़े पदों को भरा जाएगा। इस पद पर आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को ऑनलाइन ही आवेदन करना होगा। आवेदन करने की आखिरी तारीख 30 अप्रैल 2022 है। अभ्यर्थियों से अनुरोध है कि वे आवेदन करने से पहले भर्ती नोटिफिकेशन को ध्यान से पढ़ें क्योंकि आवेदन फॉर्म में अगर कोई भी जानकारी गलत पाई गई तो उस अभ्यर्थी का आवेदन रिजेक्ट कर दिया जाएगा। आवेदन करने के लिए लिंक नीचे दिया गया है।

BEL Recruitment 

भर्ती विवरण

बीईएल की तरफ से जारी किए गए नोटिफिकेशन के मुताबिक...

इंजीनियरिंग असिस्टेंट ट्रेनी कैटेगिरी में इलेक्ट्रानिक्स एंड कम्युनिकेशन 17 पद। मैकेनिकल के 33 पद और इलेक्ट्रिकल व इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रानिक्स इंजीनियर के 16 पद

टेक्नीशियन सी कैटेगिरी में इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक के 6 पद।

फिटर 11 पद।

इलेक्ट्रिकल 4 पद।

मशीनिस्ट 2 पद।

आयु सीमा इंजीनियरिंग असिस्टेंट ट्रेनी और टेक्नीशियन सी के पद पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की उम्र 28 वर्ष होनी चाहिए। हालांकि, आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को सरकार के नियमों के अनुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी।

शैक्षणिक योग्यता

1. इंजीनियरिंग असिस्टेंट ट्रेनी के पद पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थी के पास किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से इंजीनियरिंग में 3 ​​साल का डिप्लोमा होना चाहिए।

2. टेक्नीशियन सी के पद पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के पास एसएसएलसी के साथ-साथ आईटीआई और एक साल का अप्रेंटिसशिप सर्टिफिकेट होना चाहिए। बाकी इस भर्ती से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए अभ्यर्थी बीईएल की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

आवेदन कैसे करें

उक्त पदों पर भर्ती के लिए 30 अप्रैल 2022 निर्धारित है। अभ्यार्थी आवेदन करने के लिए भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटिड की ऑफिशियल वेबसाइट bel-india.in क्लिक करके आवेदन कर सकते हैं। इस लिंक पर क्लिक करने पर होम पेज खुलेगा। जिसके बाद मीनू बार में करियर पर क्लिक करें और आवेदन के लिए आगे बढ़े।

अगली खबर पढ़ें

Gold-Silver Price: सोने की कीमत में 3660 रुपये की हुई गिरावट, यहाँ चेक करें जानकारी

Gold2 1
Source: Times Of India
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 02:19 AM
bookmark
नई दिल्ली: देश में शादी-ब्याह वाले सीजन की वजह से सोने-चांदी (Gold-Silver Price) की मांग लगातार बढ़ती जा रही है। ऐसे में आप भी सोना और चांदी खरीदने की योजना बना रहे हैं तो आपके लिए ये जानकारी काफी फायदेमंद है। लगातार तीसरे दिन सोने के साथ-साथ चांदी की कीमत में बड़ी गिरावट हुई है जिसके चलते ग्राहकों को काफी राहत मिलती दिख रही है। दरअसल रूस और यूक्रेन के बीच देखा जाए तो पिछले 59 दिनों से युद्ध के कारण अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत में जारी उतार-चढ़ाव होने के साथ भारत समेत दुनियाभर के सर्राफा बाजार में अस्थिरता बनती नजर आ रही है। ऐसे में दुनियाभर में सोने और चांदी की कीमत में भी हलचल होना शुरु हो गई है। इस कारोबारी हफ्ते के चौथे दिन गुरुवार को सोने के साथ-साथ चांदी की कीमत (Gold-Silver Price) में काफी गिरावट हो चुकी है। यह लगातार तीसरी दिन है जब सोने के साथ-साथ चांदी सस्ती होना शुरु हो गई है। पिछले कारोबारी दिन देखा जाए तो गुरुवार को सोना 212 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर से सस्ता हो गया है जबकि चांदी की कीमत में 1260 रुपये प्रति किलो की गिरावट हुई है। इससे पहले बुधवार को देखा जाए तो सोना 747 और चांदी 1754 रुपये की दर से सस्ता हो गया था। इस गिरावट के बाद सोना ऑलटाइम हाई से करीब 3360 और चांदी 12650 रुपये सस्ते रेट में उपलब्ध है। गुरुवार को सोना (Gold Price) 212 रुपये प्रति दस ग्राम की दर से सस्ता होने के बाद 52540 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हो गया था। इससे पहले देखा जाए तो पिछले कारोबारी दिन बुधवार को सोना 52752 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर पहुंचकर बन्द हो गया था। वहीं चांदी (Silver Price) 1260 रुपये सस्ता होने के बाद 67330 रुपये प्रति किलो पर बंद हो गई थी। इससे पहले बुधवार को चांदी 68590 प्रति किलो के स्तर पर बंद हो गई थी।

14 से 24 कैरेट सोना का क्या है ताजा रेट

गुरुवार को 24 कैरेट सोना 212 रुपये कम होने के बाद 52540 रुपये, 23 कैरेट वाला सोना 211 सस्ता होने के साथ 52330 रुपये, 22 कैरेट वाला सोना 194 सस्ता होकर 48127 रुपये, 18 कैरेट वाला सोना 159 रुपये सस्ता होने के बाद 39405 रुपये और 14 कैरेट वाला सोना 124 रुपये गिरावट के बाद 30736 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर पहुंचकर बन्द हो गया था।