Politics : दूसरों के प्रति शत्रुता हिंदुत्व नहीं, विवेकानंद का हिंदुत्व सर्वसमावेशी : शशि थरूर

07 22
Politics
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Dec 2022 05:01 PM
bookmark
Politics : कोलकाता। कांग्रेस नेता शशि थरूर ने कहा है कि दूसरों के प्रति शत्रुता की भावना हिंदुत्व नहीं है और उनके पसंदीदा हिंदू प्रतीक स्वामी विवेकानंद का हिंदुत्व सर्व-समावेशी था।

Politics News

हिंदुत्व पर दो किताबें लिख चुके थरूर ने बृहस्पतिवार को कहा कि कई दक्षिणपंथी नेता ‘स्वामी विवेकानंद के संदेशों की समग्रता’ की अनदेखी करते हुए चुनिंदा उद्धरण देकर उनकी विरासत को हड़पने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा, “हम देख रहे हैं कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कुछ नेता विशेष रूप से स्वामी विवेकानंद के संदेशों का जिक्र करके यह जताने की कोशिश कर रहे हैं कि वे उनके बताए रास्ते पर चल रहे हैं, लेकिन जिस किसी ने भी उनके संदेशों को समग्र रूप से पढ़ा है, वह समझ जाएगा कि स्वामी विवेकानंद एक सर्व-समावेशी और सर्वग्राही धर्म की सीख देते हैं।” कांग्रेस नेता ने दावा किया कि दक्षिणपंथी 19वीं सदी के उत्तरार्ध के धार्मिक सुधारक (स्वामी विवेकानंद) का ‘इस्तेमाल’ अपने राजनीतिक आंदोलन के लिए एक प्रतीक के रूप में करने का ‘प्रयास’ कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि स्वामी विवेकानंद की कल्पना ‘ऐसे हिंदू धर्म की नहीं थी, जो असहिष्णु है।’ रामकृष्ण मिशन के संस्थापक स्वामी विवेकानंद की 160वीं जयंती इस साल की शुरुआत में मनाई गई थी।

Bigg Boss Promo- वीकेंड के वार पर अर्चना गौतम पर बरसें सलमान खान, कहा “घर से बाहर निकालने…..

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

Jammu and Kashmir के पुंछ जिले में संदिग्ध गतिविधि का पता चलने के बाद तलाशी अभियान जारी

06 25
Jammu and Kashmir
locationभारत
userचेतना मंच
calendar29 Nov 2025 02:32 PM
bookmark
Jammu and Kashmir : पुंछ/जम्मू। सेना ने जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के निकट संदिग्ध गतिविधि का पता चलने के एक दिन बाद शुक्रवार को अग्रिम इलाके में तलाशी अभियान शुरू किया।

Jammu and Kashmir

अधिकारियों ने बताया कि खारी करमारा इलाके में नियंत्रण रेखा पर पहरा दे रहे सैनिकों ने बृहस्पतिवार की शाम करीब सात बजे दो-तीन संदिग्ध घुसपैठियों की गतिविधि का पता लगाने के लिए गोलीबारी की थी। उन्होंने कहा कि सैनिकों ने क्षेत्र पर कड़ी नजर रखने के लिए रोशनी पैदा करने वाले गोले छोड़े ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि सीमा पार से आतंकवादियों की कोई आवाजाही न हो। अधिकारियों ने कहा कि संदिग्ध गतिविधि का पता लगाने के लिए बड़े पैमाने पर तलाश अभियान शुरू किया गया है। यह अभियान जारी है और विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा है।

Jammu and Kashmir

Uttar Pradesh: बेकाबू मोटरसाइकिलों की टक्कर में तीन युवकों की मौत

Corona Virus : भारत में कोविड-19 के उपचाराधीन रोगियों की संख्या बढ़कर 3,609 हुई

Bigg Boss Promo- वीकेंड के वार पर अर्चना गौतम पर बरसें सलमान खान, कहा “घर से बाहर निकालने…..

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

Corona Virus : भारत में कोविड-19 के उपचाराधीन रोगियों की संख्या बढ़कर 3,609 हुई

Corona virus 1626925953
Corona Virus
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Dec 2022 04:36 PM
bookmark

Corona Virus : नयी दिल्ली:  भारत में कोविड-19 के 243 नए मामले आए हैं जिससे कोरोना वायरस के संक्रमितों की संख्या शुक्रवार को बढ़कर 4.46 करोड़ हो गई है। वहीं, उपचाराधीन रोगियों की संख्या बढ़कर 3,609 हो गई है।

Corona Virus

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा शुक्रवार को सुबह आठ बजे अद्यतन किए गए आंकड़े अनुसार, संक्रमितों की कुल संख्या 4,46,78,158 हो गई और पिछले 24 घंटे में महाराष्ट्र में संक्रमण से एक व्यक्ति की मृत्यु होने के बाद मृतक संख्या बढ़कर 5,30,699 हो गई।

मंत्रालय ने बताया कि दैनिक संक्रमण दर 0.11 प्रतिशत रही जबकि साप्ताहिक संक्रमण दर 0.16 प्रतिशत रही। मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटे में 2,13,080 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच हुई।

स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार, उपचाराधीन रोगियों की संख्या कुल मामलों का 0.01 प्रतिशत है जबकि ठीक होने की राष्ट्रीय दर बढ़कर 98.80 प्रतिशत हो गई है।

मंत्रालय ने बताया कि पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 57 की वृद्धि हुई है। रोग से ठीक हुए लोगों की संख्या बढ़कर 4,41,43,850 हो गई जबकि मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत पर बनी हुई है।

मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार, राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत कोविड-19 रोधी टीके की अब तक 220.09 करोड़ खुराक दी जा चुकी है।

गौरतलब है कि भारत में सात अगस्त 2020 को कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी। संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे।

देश में 19 दिसंबर 2020 को ये मामले एक करोड़ से अधिक हो गए थे। पिछले साल चार मई को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी। इस साल 25 जनवरी को संक्रमण के कुल मामले चार करोड़ के पार हो गए थे।

Heeraben: …जब मोदी ने याद किया कि उनकी मां ने ‘गरीब कल्याण’ पर जोर दिया था

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।