Jammu and Kashmir : किश्तवाड़ में खाई में गिरा वाहन, छह लोगों की मौत की आशंका

4 9
Vehicle fell into a ditch in Kishtwar, fear of death of six people
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Nov 2025 12:52 AM
bookmark
जम्मू। जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में बुधवार सुबह एक वाहन सड़क से फिसलकर गहरी खाई में गिर गया। इस हादसे में उसमें सवार कम से कम छह लोगों की मौत होने की आशंका है। पुलिस अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

Jammu and Kashmir

New Technology : छात्रा ने बनाया सौर ऊर्जा संचालित एग्रो व्हीकल

डांगदुरु बिजली परियोजना स्थल के पास सुबह करीब 8.35 बजे हुआ हादसा अधिकारियों ने बताया कि यह हादसा दच्चन इलाके में डांगदुरु बिजली परियोजना स्थल के पास सुबह करीब 8.35 बजे हुआ। बचाव अभियान में लगी है पुलिस और राहत कर्मचारी

Jammu and Kashmir

RIP: अभिनेता नीतीश पांडे का 51 की अवस्था में निधन, अनुपमा सीरियल में आए थे नजर

अधिकारियों के मुताबिक, बचाव अभियान जारी है। उन्होंने कहा कि घटना के संबंध में विस्तृत जानकारी का इंतजार है। देश विदेशकी खबरों से अपडेट रहने लिएचेतना मंचके साथ जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

Australia News : मोदी और हर्ले ने की भारत-ऑस्ट्रेलिया संबंधों को मजबूत बनाने पर चर्चा

3 12
Modi and Hurley discuss strengthening India-Australia ties
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Nov 2025 07:27 PM
bookmark
सिडनी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को ऑस्ट्रेलिया के गवर्नर जनरल डेविड हर्ले से मुलाकात की। इस दौरान, दोनों नेताओं ने भारत और ऑस्ट्रेलिया के लोगों के बीच संपर्क और लंबे समय से जारी द्विपक्षीय साझेदारी को मजबूत करने के उपायों पर चर्चा की। ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज के साथ व्यापक बातचीत के बाद मोदी ने हर्ले से मुलाकात की।

Australia News

UPSC Exam : हाथ-पांव खो देने के बावजूद कामयाबी के आसमान पर चमका ‘सूरज’

व्यापार, निवेश को बढ़ावा देने पर की बातचीत अल्बनीज के साथ बैठक के दौरान दोनों नेताओं ने व्यापार, निवेश, रक्षा और नवीकरणीय ऊर्जा जैसे क्षेत्रों के अलावा समग्र द्विपक्षीय संबंधों को बढ़ावा देने पर ध्यान केंद्रित करने पर चर्चा की। विदेश मंत्रालय ने ट्वीट कर बताया कि सिडनी में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और ऑस्ट्रेलिया के गवर्नर जनरल हर्ले के बीच वार्ता हुई। दोनों नेताओं ने भारत और ऑस्ट्रेलिया के लोगों के बीच संपर्क और लंबे समय से चली आ रही द्विपक्षीय साझेदारी को मजबूत करने के उपायों पर चर्चा की।

Australia News

New Technology : छात्रा ने बनाया सौर ऊर्जा संचालित एग्रो व्हीकल

प्रवासी भारतीयों के कार्यक्रम में शामिल हुए थे मोदी मोदी ने मंगलवार को ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री के साथ कुडोस बैंक एरिना में प्रवासी भारतीयों के एक कार्यक्रम को संबोधित किया था। इस दौरान, मोदी और अल्बनीज दोनों ने द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने में ऑस्ट्रेलिया में बसे भारतीय प्रवासियों के योगदान की सराहना की थी। देश विदेशकी खबरों से अपडेट रहने लिएचेतना मंचके साथ जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

New Technology : छात्रा ने बनाया सौर ऊर्जा संचालित एग्रो व्हीकल

WhatsApp Image 2023 05 23 at 1.51.15 PM
New Technology: Student made solar powered agro vehicle
locationभारत
userचेतना मंच
calendar29 Nov 2025 12:54 PM
bookmark
New Technology :   सैय्यद अबू साद New Technology : चेतना मंच स्पेशल। हमारे देश के किसान फसल उगाने के लिए अथक मेहनत करते हैं। कोई हल से खेत जोतता है, तो कोई ट्रैक्टर से, तो कोई पैसे बचाने के लिए खुद ही मेहनत करके जुताई, बुवाई व सिंचाई का काम करता है। देश में खेती-किसानी को आसान बनाने के लिए वैज्ञानिक नई-नई तकनीक और मशीनें इजाद कर रहे हैं, जिससे किसान की घंटों की जाने वाली मेहनत को कम किया जा सके और उनकी लागत भी कम आए। लेकिन छात्रा सुहानी चौहान ने किसानों के लिए जो तकनीक विकसित की है, उसका हर कोई दीवाना हो गया है। उन्होंने ऐसे एग्रो व्हीकल का निर्माण किया है, जो सौर ऊर्जा से संचालित होता है और इसके जरिए किसान अब बिना बिजली के खेतों की जुताई, बुवाई और सिंचाई कर सकेंगे।

New Technology :

  कम लागत में होगी कृषि एमिटी इंटरनेशनल स्कूल पुष्प विहार (दिल्ली) की 11वीं कक्षा की छात्रा सुहानी ने पोर्टेबल उपकरणों के साथ सौर ऊर्जा से चलने वाला यह एग्रो व्हीकल एसओ-एपीटी विकसित किया है। इससे किसान खेतों की जुताई, बीज की बुवाई, दवा का छिड़काव और सिंचाई कर सकते हैं। देश में लगभग 85 प्रतिशत किसान आर्थिक रूप से कमजोर हैं और यह एग्रो व्हीकल उनकी उपज बढ़ाने और उत्पादन लागत को कम करने में सहायक होगा। वाहन के टॉप पर स्थापित फोटो वोल्टाइक पैनल प्रकाश किरणों को विद्युत ऊर्जा में परिवर्तित करते है, जो वाहन को संचालित करता है, इसलिए वाहन के संचालन में कोई ईंधन की खपत नहीं होती है और यह स्थाई और स्वच्छ वातावरण सुनिश्चित करता है। विशेष सुविधाएं से लैस व्हीकल एसओ-एपीटी शून्य कार्बन उत्सर्जन के साथ कृषि उपयोग के लिए एक बहुक्रियाशील और सौर ऊर्जा संचालित वाहन है, जो किसानों के लिए लाभकारी है और इसका उपयोग चारा काटने की मशीन, केन्द्रापसारक पंप, रोशनी और मोबाइल चार्जिंग को संचालित करने के लिए किया जा सकता है। 60 किमी की दूरी को कवर करने की क्षमता के साथ, पूरी तरह से चार्ज बैटरी, 400 किलोग्राम की भार वहन क्षमता और कम व उच्च गति विनियमन जैसे विशेष सुविधाओं के साथ वाहन का उपयोग बीज बुवाई, छिड़काव, सिंचाई, खेत खोदने के लिए किया जा सकता है। वाहन की बैटरी को केवल 5-6 वर्षों के बाद बदलने की आवश्यकता होती है, जिससे यह लंबे समय तक चलती है। बेहद सस्ता होगा रखरखाव इसके अतिरिक्त विभिन्न कृषि जरूरतों को पूरा करने की क्षमता इसकी उपयोगिता को उच्च बनाती है। सुहानी का दावा है की पूरी तरह से सौर ऊर्जा से संचालित होने के कारण, वाहन की दैनिक परिचालन लागत लगभग शून्य हो जाती है। कम पुर्जों के कारण रखरखाव लागत भी नगण्य है। यह वाहन कम कीमत पर उपलब्ध होगा और किसानों के लिए किफायती होगा। किसानों के लिए कुछ अनूठा बनाना चाहती थी सुहानी चौहान ने बताया कि एक शोध उन्मुख और वैज्ञानिक स्वभाव होने के कारण मैं कुछ अनूठा बनाना चाहती थी जो देश के कृषकों के विकास में योगदान दे सके। मैंने अपने देश में किसानों की परेशानियों को समझा और इसी ने मुझे इस अनोखे कृषि वाहन का अविष्कार करने के लिए प्रेरित किया। लगभग 85 प्रतिशत किसान आर्थिक रूप से कमजोर हैं और यह वाहन उनकी उपज बढ़ाने और उत्पादन लागत को कम करने में सहायक होगा। जुताई के अलावा जिसमें अधिक मात्रा में ऊर्जा और शक्ति की आवश्यकता होती है, वाहन कृषि के सभी कार्य करता है। हाल ही प्रगति मैदान में आयोजित राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी सप्ताह 2023 के दौरान एसओ-एपीटी का प्रदर्शन किया गया था।

Australia News : मोदी ने उठाया ऑस्ट्रेलिया में मंदिरों पर हमलों का मुद्दा