National News : कैग ने ललित कला अकादमी में ‘अनियमितताएं’ उजागर की

Capture1 11
National News :
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Nov 2025 08:36 PM
bookmark
National News: नई दिल्ली। नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक ने ललित कला अकादमी (एलकेए) में गंभीर वित्तीय ‘अनियमितताएं’ उजागर की हैं। कैग अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

National News

कैग की यह टिप्पणी 2016-17 से 2021-22 के बीच संस्कृति मंत्रालय के तहत प्रतिष्ठित कला संस्थान, ललित कला अकादमी में सरकार के सामान्य वित्तीय नियमों को धत्ता बताते हुए कई अनियमितताएं बरते जाने का संकेत करती है। अधिकारियों के अनुसार रिपोर्ट में आरोप लगाया गया है कि एलकेए ने अन्य निकायों को भुगतान करने, अधिकारियों की नियुक्ति करने, बाहरी एजेंसियों की सेवाएं लेने, विदेश यात्रा की मंजूरी देने में कई नियमों की अनदेखी की। अकादमी की अध्यक्ष एवं संस्कृति मंत्रालय की संयुक्त सचिव उमा नंदूरी ने इस संबंध में कुछ भी कहने से इनकार कर दिया जबकि अकादमी के सचिव (प्रभारी) रामकृष्ण वेदाला ने कैग की टिप्पणी को ‘ गलत एवं मनगढंत’ करार देते हुए खारिज कर दिया। कैग ने अपनी टिप्पणी अक्टूबर 2022 में अकादमी के पास उसकी प्रतिक्रिया के लिए भेजी थी। अकादमी ने उसे मंत्रालय के पास अग्रसारित कर दिया जिसने अब तक उसे अकादमी को नहीं लौटाया है। मंत्रालय के जवाब के बाद एलकेए इसे कैग को भेजेगा जो इसे संकलित कर संसद के पटल पर रखेगी। कैग ने आरोप लगाया है कि एलकेए ने 1997-98 से 2021-22 तक 2,568.66 लाख रुपये के संदर्भ में विभिन्न संस्थानों से उपयोगिता प्रमाण पत्र हासिल नहीं किये। कैग की रिपोर्ट में कहा गया है, अकादमी को यह सुनिश्चित करने के लिए प्रभावी कदम उठाने की जरूरत है कि उपयोगिता प्रमाण पत्र (यूसी) हासिल किये जाएं । उसे यह भी सुनिश्चित करने की आवश्यकता है कि जिस उद्देश्य के लिए धनराशि जारी किया गया है, उसका उपयोग वाकई उस उद्देश्य के लिए किया जाए। उसमें कहा गया है, रिकार्ड के रखरखाव की गुणवत्ता बहुत खराब है। लंबित यूसी की संख्या घटाने के लिए अकादमी की ओर से वास्तविक कदम उठाये जाने का कोई सबूत नहीं है। कैग ने यह भी कहा है कि वाहनों को भाड़े पर लेने , वकीलों की सेवा लेने, लैपटॉप की खरीद एवं वितरण में भी अनियमितताएं बरती गयीं तथा ठेकेदारों के साथ अनुचित पक्षपात किया गया। उसकी रिपोर्ट में आरोप लगाया गया है कि वेदाला ने खुद सक्षम प्राधिकार से अनुमति के बगैर ही 2019 में मैक्सिको की यात्रा की। उसमें कहा गया है, इस संबंध में मंत्रालय से कार्योत्तर स्वीकृति ली जा सकती है या संबद्ध अधिकारी से धनराशि की वसूली की जा सकती है। वेदाला ने सभी आरोपों को खारिज कर दिया और कहा कि अकादमी में कोई भ्रष्टाचार नहीं है। उन्होंने सभी मामलों में अकादमी के निर्णय का बचाव किया और कहा कि हर चीज नियमानुकूल की गयी। उन्होंने कहा, सरकारी संगठन देर से उपयोगिता प्रमाणपत्र देते हैं। हम इन प्रमाणपत्रों को हासिल करने में लगे हैं। उसमें भ्रष्टाचार कहां है।....’’

Srinagar News: मनोरोगी व्यक्ति के हमले में दो की मौत

अगली खबर पढ़ें

Covid-19 : ‘भारत बायोटेक’ के ‘इंट्रानेज़ल कोविड’ टीके को सरकार ने दी मंजूरी

Covid
Government approves 'Intranasal Covid' vaccine of 'Bharat Biotech'
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 04:10 AM
bookmark
नई दिल्ली। ‘भारत बायोटेक’ के ‘इंट्रानेज़ल कोविड’ टीके को, 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों के लिए ‘बूस्टर’ खुराक के तौर इस्तेमाल किए जाने को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंजूरी दे दी है। आधिकारिक सूत्र ने यह जानकारी दी।

International News : म्यांमा के लंबित मुद्दों के समाधान के लिए यूएनएससी प्रस्ताव को लेकर आश्वस्त नहीं हैं : भारत

Covid-19

उन्होंने बताया कि इस टीके में किसी तरह की सूई का इस्तेमाल नहीं होगा और इसे नाक से दिया जाएगा। यह निजी केंद्रों पर उपलब्ध होगा और इसे शुक्रवार शाम टीकाकरण पंजीकरण मंच ‘को-विन’ पर भी जारी किया जाएगा। इस ‘बीबीवी154’ टीके के 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों के लिए ‘बूस्टर’ खुराक के तौर पर इस्तेमाल की भारत के औषधि महानियंत्रक (डीसीजीआई) ने नंवबर में मंजूरी दे दी थी। चीन और कुछ अन्य देशों में संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच इस टीके को मंजूरी मिली है।

Srinagar News: मनोरोगी व्यक्ति के हमले में दो की मौत

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने संक्रमण को लेकर लापरवाही बरतने के प्रति आगाह करते हुए कहा था कि महामारी अभी खत्म नहीं हुई है। उन्होंने लोगों से भीड़भाड़ वाले स्थानों पर मास्क पहनने का आग्रह किया, जबकि अधिकारियों को खासकर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डों पर निगरानी संबंधी उपायों को कड़ा करने का निर्देश दिया था।

Covid-19 : देश कोरोना वायरस की स्थिति से निटपने के लिए पूरी तरह तैयार : सिंधिया

Covid-19

प्रस्ताव में म्यांमा की सेना से विन मिंट और सू ची समेत मनमाने ढंग से हिरासत में लिए गए सभी कैदियों को तत्काल रिहा करने का अनुरोध किया गया है। इसने लोकतांत्रिक संस्थानों और प्रक्रियाओं को बनाए रखने और म्यांमा के लोगों की इच्छा एवं हितों के अनुसार रचनात्मक संवाद तथा सुलह को आगे बढ़ाने के अपने आह्वान को दोहराया और सभी पक्षों से मानवाधिकारों, मौलिक स्वतंत्रता और कानून के शासन का सम्मान करने का आग्रह किया।
अगली खबर पढ़ें

Srinagar News: मनोरोगी व्यक्ति के हमले में दो की मौत

25 05 2021 sadma 21675977 1
Noida News Live
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 09:03 PM
bookmark
Srinagar News: श्रीनगर। जम्मू कश्मीर के अनंतनाग जिले में शुक्रवार को एक मनोरोगी व्यक्ति के हमले में दो लोगों की मौत हो गयी और छह अन्य घायल हो गये। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

Srinagar News

अधिकारियों ने कहा कि जावेद अहमद ने कथित तौर पर एक डंडा उठाया और जिले के अश्मुकाम इलाके में सुबह काम के लिए बाहर निकले लोगों को मारना शुरू कर दिया। उन्होंने कहा कि हमले में घायल दो लोगों की मौत हो गई, जबकि कम से कम छह अन्य का इलाज चल रहा है। घायलों में से एक ने पुलिस को बताया कि कई लोगों ने हमलावर पर काबू पाने की कोशिश की लेकिन असफल रहे। घटना के विस्तृत विवरण की प्रतीक्षा है।

Lucknow News: सोच लो! अब रैली पड़ेगी बहुत महंगी