Team India’s Tour of South Africa 2023-24: भारत के साउथ अफ्रीका दौरे के शेड्यूल का हुआ ऐलान,देखिये हर मैच की जानकारी

Team 2
India-England Test Series
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Nov 2025 01:21 PM
bookmark
  Team India’s Tour of South Africa 2023-24: टीम इंडिया को इस साल के अंत में साउथ अफ्रीका का दौरा करना है। जहां दोनों टीमों के बीच तीनों फॉर्मेट की सीरीज खेली जानी है। इस दौरे के शेड्यूल को लेकर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की ओर से सेकेट्री जय शाह (Jay Shah) ने पूरी जानकारी दी। टीम इंडिया के इस दौरे की शुरुआत 10 दिसम्बर से होगी, ये दौरा 7 जनवरी 2024 तक चलेगा। टीम इंडिया को सीरीज की शुरुआत 10 दिसम्बर से खेली जाने वाली टी20 सीरीज से करनी है। इस टी20 सीरीज में 3 मैच खेले जाएंगे। इसके बाद 3 वनडे मैचों की सीरीज होगी और फिर अंत में 2 टेस्ट मैचों की सीरीज भी खेली जाएगी। इस दौरे का पूरा शेड्यूल (Full Schedule) इस प्रकार है -

टी20 सीरीज का कार्यक्रम

पहला टी20 मैच डरबन में 10 दिसम्बर 2023 को खेला जाएगा। दूसरा टी20 मैच गक़ेबरहा में 12 दिसम्बर 2023 को खेला जाएगा। तीसरा टी20 मैच जोहानसबर्ग में 14 दिसम्बर 2023 को खेला जाएगा। वनडे सीरीज का कार्यक्रम पहला वनडे मैच जोहानसबर्ग में 17 दिसम्बर 2023 को खेला जाएगा। दूसरा वनडे मैच गक़ेबरहा में 19 दिसम्बर 2023 को खेला जाएगा। तीसरा वनडे मैच पार्ल में 21 दिसम्बर 2023 को खेला जाएगा।

टेस्ट सीरीज का कार्यक्रम

पहला टेस्ट मैच सेंचुरियन में 26 से 30 दिसम्बर 2023 के बीच खेला जाएगा। दूसरा टेस्ट मैच केप टाउन में 03 से 07 जनवरी 2024 के बीच खेला जाएगा। Team India’s Tour of South Africa 2023-24 टीम इंडिया जीतने के लिए लगाएगी पूरी ताकत Team India’s Tour of South Africa 2023-24 टीम इंडिया का साउथ अफ्रीका में रिकॉर्ड बहुत अच्छा नहीं है, खासकर टेस्ट मैचों में। जब टीम इंडिया ने पिछली बार 2021-22 में साउथ अफ्रीका का दौरा किया था, तो उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। साउथ अफ्रीका ने 3 मैचों की ये टेस्ट सीरीज 2-1 से अपने नाम की थी। WTC साइकिल में आने वाली इस टेस्ट सीरीज में इस बार टीम इंडिया जीत हासिल करना चाहेगी। #Team India’s Tour of South Africa 2023-24 #Team India #South Africa Tour #Full Schedule #Team India’s Tour of South Africa #BCCI #Jay Shah #WTC

टीम इंडिया ने पहले टेस्ट में वेस्टइंडीज को धूल चटाई, यशस्वी और अश्विन बने जीत के हीरो

अगली खबर पढ़ें

Asian Games 2023: एशियाई खेलों के लिए क्रिकेट टीम का ऐलान, सीनियर खिलाड़ियों की जगह युवाओं को मौका

BCCI
Asia Cup 2023 Final
locationभारत
userचेतना मंच
calendar26 Nov 2025 03:50 PM
bookmark
  Asian Games 2023: इस साल एशियाई खेलों (Asian Games) का आयोजन चीन (China) में होना है। इन खेलों की शुरुआत 23 सितंबर से हो रही है और यह 8 अक्टूबर तक चीन के हांगझोउ शहर में खेले जाएंगे। इस बार इन खेलों में क्रिकेट (Cricket) को भी शामिल किया गया है। इन एशियाई खेलों के लिए भारतीय क्रिकेट टीम का दोनों वर्गों (पुरुष टीम और महिला टीम) में ऐलान कर दिया गया है। जहाँ महिला टीम में अधिकांश सीनियर खिलाड़ियों को शामिल किया गया है, तो वहीं दूसरी ओर पुरुष टीम में बिजी शेड्यूल होने के कारण युवाओं को मौका दिया गया है। हैरानी की बात टीम में अनुभवी बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan) का न होना है। ऐसी है भारतीय पुरुष टीम इन खेलों के लिए रुतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) को टीम का कप्तान बनाया गया है। 15 सदस्यीय इस टीम में कई नए चेहरों को शामिल किया गया है। इनमें अधिकांश को आईपीएल (IPL) में किए गए उनके शानदार प्रदर्शन का ईनाम दिया गया है। इन खेलों के लिए टीम इंडिया (Team India) में इतने सारे युवाओं को मौका सीनियर खिलाड़ियों के एशिया कप (Asia Cup) और विश्व कप (World Cup) में व्यस्त होने के कारण दिया गया है। इस टीम में यशस्वी जायसवाल, रिंकू सिंह, प्रभसिमरन सिंह और तिलक वर्मा जैसे युवा और अनुभवहीन खिलाड़ियों के नाम शामिल हैं। तो वहीं राहुल त्रिपाठी, शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, शाहबाज़ अहमद, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, शिवम मावी और जितेश शर्मा जैसे खिलाड़ियों की टीम में वापसी हुई है। लेकिन पूर्व कप्तान शिखर धवन को नजरंदाज कर दिया गया है। 19वें एशियाई खेलों के लिए भारतीय पुरुष टीम: रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, राहुल त्रिपाठी, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शाहबाज़ अहमद, रवि बिश्नोई, आवेश खान, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार, शिवम मावी, प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर) और शिवम दुबे। स्टैंडबाय खिलाड़ी: यश ठाकुर, साई किशोर, वेंकटेश अय्यर, दीपक हुडा और साई सुदर्शन। महिला टीम कुछ इस तरह है [caption id="attachment_101860" align="aligncenter" width="640"]Asian Games 2023 Asian Games 2023[/caption] महिलाओं की टीम में सभी सीनियर खिलाड़ियों को जगह दी गई है। कुछ सीनियर खिलाड़ियों को उनकी खराब फॉर्म के कारण इस टीम में जगह नहीं दी गई है। विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) में शानदार प्रदर्शन करने वाली कनिका आहूजा को टीम में जगह दी गई है, तो वहीं साइका इशाक को बतौर रिजर्व प्लेयर चुना गया है। सीनियर खिलाड़ी हरलीन देओल, स्नेह राणा और पूजा वस्त्राकर को रिजर्व प्लेयर के तौर पर चुना गया है।

19वें एशियाई खेलों के लिए महिला टीम -

हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), शैफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष (विकेटकीपर), अमनजोत कौर, देविका वैद्य, अंजलि सरवानी, तितास साधु, राजेश्वरी गायकवाड़, मिन्नू मणि, कनिका आहूजा, उमा छेत्री (विकेटकीपर) और अनुषा बारेड्डी। स्टैंडबाय खिलाड़ी: हरलीन देओल, काशवी गौतम, स्नेह राणा, साइका इशाक और पूजा वस्त्राकर। #asiangames #ruturajgaikwad #teamindia #cricket #shikhardhawan #asiacup #worldcup #china #ipl

टीम इंडिया ने पहले टेस्ट में वेस्टइंडीज को धूल चटाई, यशस्वी और अश्विन बने जीत के हीरो

अगली खबर पढ़ें

टीम इंडिया ने पहले टेस्ट में वेस्टइंडीज को धूल चटाई, यशस्वी और अश्विन बने जीत के हीरो

08 10
IND vs WI
locationभारत
userचेतना मंच
calendar27 Nov 2025 11:20 PM
bookmark

IND vs WI : भारत ने डोमिनिका के विंडसर पार्क, रोसियू में खेले गए टेस्ट सीरीज के पहले टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज को पारी और 141 रन से हरा दिया। इस जीत के साथ ही टीम इंडिया (Team India) ने 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली। कैरेबियन टीम अपनी दूसरी पारी में भी मात्र 130 रनों पर ही सिमट गई। इस तरह टीम इंडिया ने इस मैच को तीसरे दिन ही अपने नाम कर लिया।

IND vs WI

इस मैच (IND vs WI) से अपने करियर का आगाज करने वाले यशस्वी जयसवाल के लिए ये टेस्ट यादगार रहा, वो इस मैच में मैन ऑफ द मैच बने। उनके अलावा अश्विन का जादू भी इस मैच में खूब चला। वेस्टइंडीज ने अपनी पहली पारी में भी केवल 150 रन का स्कोर ही खड़ा किया था। वहीं भारत ने अपनी पहली पारी 5 विकेट पर 429 रन बनाकर घोषित की थी।

इस मैच का घटनाक्रम

वेस्टइंडीज (West Indies) ने मैच में टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया। उसने पहली पारी में 150 रन बनाए। इसके जवाब में भारत ने पहली पारी में पांच विकेट पर 429 रन बनाए। टीम इंडिया को 271 रनों की बढ़त हासिल हुई। वेस्टइंडीज की टीम अपनी दूसरी पारी में 130 रनों पर सिमट गई। इस सीरीज के विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) साइकिल में आने के कारण टीम इंडिया के लिए ये जीत बहुत महत्वपूर्ण है।

अश्विन की लाजवाब गेंदबाजी

आर अश्विन (R Ashwin) ने दूसरी पारी में भी अपना कमाल जारी रखा और इस पारी में भी 7 विकेट झटके। उनकी गेंदबाजी के दम पर ही टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज की टीम को दूसरी पारी में भी 130 रनों पर समेट लिया। इससे पहले रविचंद्रन अश्विन ने पहली पारी में पांच विकेट चटकाए थे। इस मैच में उनके प्रदर्शन ने टीम इंडिया की जीत में अहम रोल अदा किया।

यशस्वी का यादगार डेब्यू

इस मैच के जरिए टीम इंडिया के लिए पदार्पण कर रहे यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने लाजवाब बल्लेबाजी करते हुए 171 रन की बेहतरीन पारी खेली, वो दुर्भाग्यवश अपनी पहली टेस्ट पारी को दोहरे शतक में तब्दील करने से चूक गए। यह उनका डेब्यू टेस्ट था, जिसे उन्होंने अपने लाजवाब प्रदर्शन से सभी के लिए यादगार बना दिया। उन्होने कप्तान रोहित शर्मा के साथ पहले विकेट की साझेदारी में 229 रन जोड़े।

रोहित शर्मा और एलिक एथनेज का भी अच्छा प्रदर्शन

इस मैच में टीम इंडिया के लिए एक जो राहत की बात रही, वो कप्तान रोहित शर्मा की फॉर्म में वापसी रही। टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने इस मैच में अपनी फॉर्म में लौटते हुए शानदार शतक जड़ा। इसके अलावा वेस्टइंडीज की ओर से इस मैच में डेब्यू करने वाले एलिक एथनेज ने भी यादगार प्रदर्शन किया। वो दोनों पारियों में वेस्टइंडीज की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे, साथ ही उन्होंने 1 विकेट भी लिया।

#teamindia #westindies #indvswi #yashasvijaiswal #ashwin #wtc #testcricket

Baba Bageshwar : अभी भी जारी है बाबा बागेश्वर धाम वाले पंड़ित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का ‘फ्लाप शो’

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुकपर लाइक करें या ट्विटरपर फॉलो करें।