Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा के CEO का बडा फैसला, खरीददारों को मिला मालिकाना हक

CEO 1
locationभारत
userचेतना मंच
calendar28 Nov 2025 08:38 AM
bookmark
Greater Noida : ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा के सैकड़ों फ्लैट तथा दुकान के खरीदारों को सब लीजडीड कराने के लगभग तीन साल बाद सही मायने में अब अपनी संपत्ति का मालिकाना हक मिल सकेगा। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ सुरेन्द्र सिंह Surender Singh  की पहल पर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण Greater Noida बोर्ड ने इन संपत्तियों को रेगुलराइज करने की अनुमति प्रदान कर दी है। रेगुलराइज हो जाने से फ्लैट खरीदार अपनी संपत्ति को बंधक रखकर बैंक लोन प्राप्त कर सकेंगे। साथ ही इन खरीददारों के साथ ज्यादती करने वाली ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की तत्कालीन प्रबंधक सोनिका यादव के खिलाफ सख्त कार्यवाही भी की जाएगी। ज्ञात रहे कि ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण Greater Noida ने वर्ष-2010 में जियोटेक होम्स बिल्ड प्रा.लि. नामक बिल्डर को सेक्टर-16सी में और पैरामाउंट प्रॉप बिल्ड प्रा. लि. को सेक्टर-01 में प्लॉट आवंटित किये थे। जियोटेक होम्स में 438 फ्लैट व 13 दुकानों को और पैरामाउंट प्रॉप में 1716 फ्लैटों के सबलीज डीड की स्वीकृति प्रदान की गई थी। 2019-20 में जियोटेक जियोटेक होम्स ने 288 फ्लैटों व छह दुकानों की और पैरामाउंट प्रॉप ने 1270 फ्लैटों की सबलीज डीड करा ली थी। इनमें से जियोटेक होम्स के 51 फ्लैट व दो दुकानें और पैरामाउंट प्रॉप के 112 फ्लैटों की सबलीज डीड पर पेच फंस गया। दरअसल, ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की तरफ से आवंटित बिल्डर परियोजनाओं में बिल्डर, बायर व प्राधिकरण के बीच त्रिपक्षीय सबलीज डीड की जाती है और इसकी तीन प्रतियां प्राधिकरण के समक्ष प्रेषित की जाती हैं। इन पर प्रबंधक बिल्डर के साइन के बाद दो प्रतियां बिल्डर व खरीदार को उपलब्ध करा दी जाती है और एक प्रति प्राधिकरण में रख दी जाती है। खरीदार को परमिशन टू मोडगेज देने के समय इसकी जरूरत पड़ती है। इन दोनों प्रकरणों में ऑफिस कॉपी प्राधिकरण में उपलब्ध नहीं पाई गई और जब खरीदारों ने मोडगेज परमिशन के लिए आवेदन किया तो उस समय की प्रबंधक (बिल्डर) Sonika Yadav ने सबलीज डीड पर अपने हस्ताक्षर से इंकार कर दिया। जिसके चलते इन रजिस्ट्रियों को त्रुटिपूर्ण मानते हुए बिल्डर कंपनियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करा दी गई। इस बीच इन रजिस्ट्रियों को रेगुलराइज किए जाने के लिए खरीदारों की तरफ से लगातार कोशिश होती रही। खरीदारों ने ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ व मेरठ मंडलायुक्त सुरेन्द्र सिंह से मिलकर इस परेशानी से निजात दिलाने के लिए गुहार लगाई। इसकी जांच कराने पर पता चला कि सब रजिस्ट्रार कार्यालय में इन संपत्तियों की सबलीज डीड पर प्रबंधक (बिल्डर) की तरफ से अधिकृत प्रतिनिधि ने हस्ताक्षर किए हैं। सीईओ की पहल पर इस प्रकरण को हाल ही में संपन्न ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण Greater Noida Authority के बोर्ड के समक्ष रखा गया। बोर्ड ने इन सबलीज डीड को रि-वैलिडेट कराते हुए रेगुलराइज करने की अनुमति प्रदान कर दी है। साथ ही बोर्ड ने तत्कालीन प्रबंधक सोनिका यादव Sonika Yadav के हस्ताक्षर की फॉरेंसिक ऑडिट कराने और दोषी पाए जाने पर कानूनी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। इन संपत्तियों की सबलीज डीड को रेगुलराइज करने के प्राधिकरण बोर्ड के फैसले से दोनों बिल्डर परियोजनाओं के 163 फ्लैट व दो दुकान खरीदारों को सही मायने में अपनी संपत्ति पर मालिकाना हक मिल सकेगा, जिस पर वे बैंक लोन भी प्राप्त कर सकेंगे।

CEO का बयान फ्लैट व दुकान खरीदारों की सहूलियत को देखते हुए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण बोर्ड ने जियोटेक होम्स व पैरामाउंट प्रॉपबिल्ड के 165 यूनिटों की सबलीज डीड को रि-वैलिडेट कर रेगुलराइज करने की अनुमति दे दी है। सबलीज डीड पर तत्कालीन प्रबंधक (बिल्डर) के हस्ताक्षर की फॉरेंसिक जांच जल्द कराई जाएगी। दोषी पाए जाने पर उसके खिलाफ वैधानिक कार्रवाई भी की जाएगी। ( सुरेन्द्र सिंह, CEO, ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण Greater Noida Authority व मेरठ मंडलायुक्त )

अगली खबर पढ़ें

Noida News : दीपावली तक शुरू हो जाएगा सेक्टर-50 का क्लब

WhatsApp Image 2022 09 16 at 4.29.01 PM
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Nov 2025 07:57 PM
bookmark
Noida : नोएडा। भारतीय जनता पार्टी के सक्रिय व जुझारू नेता पं. रविकांत मिश्र ने नोएडा के विधायक से शिष्टाचार मुलाकात की। उनके साथ सेक्टर-50 एफ ब्लॉक के अध्यक्ष डा. डी. शर्मा तथा सचिव राजेश सिंह भी मौजूद थे।विधायक के नए आवास पहुंचे पं. रविकांत मिश्रा ने नोएडा विधानसभा क्षेत्र से विधायक पंकज सिंह से एफ ब्लॉक में बन रहे क्लब के निर्माण में तेजी लाने की मांग की जिससे दीपावली पर यह क्लब सेक्टरवासियों के सुपुर्द किया जा सके। इस दौरान संगठन की गतिविधियों तथा सेक्टर की समस्याओं पर भी व्यापक चर्चा हुई। विधायक का कैंप कार्यालय बदला नोएडा। नोएडा के विधायक पंकज सिंह का कार्यालय अब बी-5 सेक्टर-26 में शिफ्ट हो गया है। यह कार्यालय पहले सेक्टर-31 में था। इस नये कार्यालय में विधायक के अलावा अन्य पदाधिकारियों के कार्यालय भी हैं साथ ही एक मीटिंग हाल भी है।
अगली खबर पढ़ें

Greater Noida : गुर्जर समाज ने की बदलाव की एक अद्भुद पहल, गुर्जर एजुकेशन वेलफेयर ट्रस्ट बनाकर कर रहे हैं प्रतिभावान छात्रों व खिलाडिय़ों की मदद

Gewt logo with white bg
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 05:34 PM
bookmark
Greater Noida / New Delhi : ग्रेटर नोएडा/ नई दिल्ली ।  देश भर के गुर्जर समाज की दशा और दिशा में सुधार करने के लिए गुर्जर समाज के कुछ लोगों ने एकजुट होकर परिवर्तन की एक अदभुत मुहिम चलाने का संकल्प लिया है। 'गुर्जर एजुकेशन वेलफेयर ट्रस्टÓ के नाम से एक संस्था की स्थापना करके समाज में बदलाव की बड़ी कोशिश शुरू  की गई है। सब जानते हैं कि चाहे कोई भी समाज हो उसमें आर्थिक रूप से कमजोर व समृद्ध सभी प्रकार के लोग रहते हैं। इसी प्रकार गुर्जर समाज में भी आर्थिक रूप से कमजोर किन्तु प्रतिभावान विद्यार्थी एवं खिलाड़ी बड़ी संख्या में मौजूद हैं। अनेक प्रतिभावान खिलाड़ी व विद्यार्थी आर्थिक सहायता न मिल पाने के कारण अपने सपनों को बंद कोठरी में कैद कर देते हैं। ऐसे प्रतिभावान विद्यार्थियों तथा खिलाडिय़ों को प्रोत्साहित व आर्थिक मदद करने के उददेश्य से 'गुर्जर एजुकेशन वेलफेयर ट्रस्ट' की स्थापना की गयी है। ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने चेतना मंच को बताया कि इस ट्रस्ट में ग्रेटर नोएडा सहित पूरे भारत यहां तक कि विदेशों से भी समाज के प्रबुद्ध वर्ग के लोग जुड़े हुए हैं। अभी तक ट्रस्ट में 194 सदस्य शामिल हो चुके हैं। ये सभी सदस्य प्रतिमाह 1 हजार रूपए ट्रस्ट के उददेश्य पूरे करने के लिए देते हैं। जिन बच्चों को आर्थिक सहायता दी जाती है उन्हें ऑन लाइन आवेदन भरना पड़ता है। ट्रस्ट अब तक 80 से ज्यादा प्रतिभावान विद्यार्थियों व खिलाडिय़ों को 10 लाख 68 हजार रूपये से ज्यादा की स्कॉलरशिप दे चुका है। ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने बताया कि अब तक अनुज भाटी पिता सुभाष भाटी पाली (स्पोर्ट मेन), नाम गणेश रावत जयपुर कॉलिज, रजनी नागर पिता पूरन सिंह फरीदाबाद (स्पोर्ट वीमेन), रिया चौधरी सहारनपुर एमबी बीएस की 3 थर्ड ईयर की फीस, सलोनी नागर पिता मनोज कुमार धूम खेड़ा (स्पोर्ट वुमेन), सुधीर बैसोया पिता सुरेंद्र बैसोया मयूर विहार दिल्ली (स्पोर्ट मेन), हरदीप पिता जितेंद्र आर्मी सूरत बीकॉम सेकंड सेमेस्टर की फीस, गुर्जर अब्दुल हमीद जम्मू कश्मीर एमबीबीएस की एक वर्ष की फीस, रामावतार गुर्जर पिता नारायण सिंह राजस्थान ताइकानडो खिलाड़ी,  वेदपाल भड़ाना पिता चिंताराम जबलीन थ्रो पलवल, विनय बढ़ाना पिता मेजर सिंह बढ़ाना दिल्ली, पंकज पिता काली रामजी हिमाचल प्रदेश, सुमित गुर्जर गांव काजीपुर मेरठ, नाम जितेंद्र सिंह अग्रवाल करौली राजस्थान, सुमित कुमार, आकाश धनोटा, रामावतार गुर्जर पिता नारायण सिंह राजस्थान, विनोद भडाना पिता राजेंद्र सिंह भड़ाना धनोता खरखोदा मेरठ, मनीषा पिता दर्शन सिंह गुर्जर राजस्थान, अभिषेक गुर्जर पिता कर्मवीर सिंह गुर्जर हापुड़ मेरठ, वर्षा गुर्जर पिता बालेश्वर गुर्जर बदरपुर खादर दिल्ली, परवीन लोनी पिता ईश्वर सिंह लोनी गाजिय़ाबाद, स्वाति देवी पिता स्वर्गीयश्री चंद्रपाल सिंह ग्राम रहमतपुर जिला सहारनपुर, शिवाजी सिंह गुर्जर पिता सिकंदर सिंह गुर्जर ग्राम हतुपुरा मोरना, पूजा गुर्जर पिता अरविंद कुमार ग्राम जलालपुर तहसील बहरोड़ अलवर राजस्थान, अवंतिका भड़ाना पिता रामवीर सिंह भड़ाना मेरठ, मनोज कुमारी पिता स्वर्गीय सुरेश कुमार अलवर राजस्थान, रामेंद्र सिंह महाल पिता विश्राम सिंह महाल राजस्थान दोसा, अभिषेक गुर्जर पिता कर्मवीर सिंह गुर्जर हापुड़ मेरठ, शेफाली गुर्जर पिता संतोष गुर्जर वेंकटेश हरदा मध्य प्रदेश,  शिवाजी सिंह गुर्जर पिता सिकंदर सिंह गुर्जर ग्राम हतुपुरा मोरना मध्य प्रदेश, रीना बाई गुर्जर पिता सरवन लाल गुर्जर दौसा राजस्थान, तेजराम गुर्जर पिता प्रीतम सिंह गुर्जर करौली राजस्थान, कुलदीप गुर्जर पिता गणेश लाल गुर्जर राजस्थान, राजाराम पिता चुन्नीलाल गुर्जर सीकर राजस्थान, रॉबिन राणा पिता कृष्ण पाल कमाला मुजफ्फरनगर, नीलू गुर्जर पिता विजय सिंह गुर्जर चूरु राजस्थान, वीर सिंह गुर्जर पिता भीम सिंह गुर्जर दोसा राजस्थान, दिनेश कुमार पिता रतना राम गुर्जर पाली राजस्थान, प्रेम सिंह गुर्जर पिता सीताराम गुर्जर करौली राजस्थान, मुनेश कुमार पिता समंदर सिंह भरतपुर राजस्थान, मोहम्मद आलम पिता सलीम अहमद कैराना शामली, सतीश कुमार पिता धीर सिंह सीकर राजस्थान, हनी गुर्जर पिता निर्पत गुर्जर ग्वालियर, भरत राज गुर्जर पिता दयाराम गुर्जर बूंदी, खुशबु चौधरी (गुर्जर) पिता प्रमोद कुमार (गुर्जर) भगवानपुर हरिद्वार, विकाश कुमार गुर्जर पिता सुमेर सिंह गुर्जर दौसा राजस्थान, प्रियंका गुर्जर पिता का अमर सिंह करौली राजस्थान, हनी गुर्जर पिता निर्पत गुर्जर ग्वालियर, चिराग राठी पिता नरेंद्र सिंह सहारनपुर, हर्षिता पिता का रामदास नकुर सहारनपुर शामिल हैं। गुर्जर समाज द्वारा की इस पहल की सर्वत्र प्रशंसा की जा रही है। लोगों का कहना है कि प्रत्येक समाज में अगर इस प्रकार की मुहिम चलाई जाए तो समाज में बदलाव अवश्य होगा। लोगों का कहना है कि शायद हमारे पूर्वजों ने इसीलिए जातियों की व्यवस्था की कि प्रत्येक जाति अपने समाज में बदलाव के लिए कार्य करें।