Lucknow Suicide- 65 लाख के लेनदेन से तंग JE ने पत्नी, बेटी समेत की आत्महत्या, सुसाइड नोट में लिखा गाली गलौच से आ चुका हूं तंग

Picsart 22 07 28 09 44 33 718
JE ने पत्नी, बेटी समेत की आत्महत्या
locationभारत
userचेतना मंच
calendar28 Jul 2022 03:20 PM
bookmark
Lucknow- उत्तर प्रदेश राज्य की राजधानी लखनऊ से आत्महत्या का एक बहुत ही दुखद मामला सामने आया है। आत्महत्या करने वाले व्यक्ति ने अपने सुसाइड नोट में लिखी कुछ ऐसी बातें जिसकी वजह से हो रही सबकी आंखें नम। यह मामला है लखनऊ (Lucknow)शहर के जानकीपुरम इलाके का। यहां के रहने वाले JE शैलेंद्र कुमार ने बुधवार को अपने घर में पत्नी गीता और बेटी प्राची समेत जहर खाकर आत्महत्या कर ली। एक साथ इनके पूरे परिवार के खत्म हो जाने की खबर सामने आते ही पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस को कमरे में छानबीन के दौरान एक सुसाइड नोट मिला है जिसे पढ़ते हैं इनके मौत की गुत्थी चंद घंटों में ही सुलझ गई।

सुसाइड नोट में लिखा आरोपियों का नाम -

अपने सुसाइड नोट में शैलेंद्र कुमार ने अपने मौत की जिम्मेदार चार व्यक्तियों को ठहराते हुए लिखा है कि - "यह उन सारे लोगों के नाम है, जो हमारा और हमारे परिवार का पिछले 3 साल से जीना मुश्किल किए हैं। पर अब नहीं जिया जाता। इन सबकी बदतमीजियों से परेशान है, इसलिए हम और हमारा परिवार अपने आप को खत्म करने पर मजबूर है। हमारे नहीं रहने पर इन सबको हमारे पूरे परिवार की मौत का जिम्मेदार समझा जाए" अपने सुसाइड नोट में शैलेंद्र कुमार ने जिन चार व्यक्तियों की चर्चा की है वो हैं इनके हमनाम शैलेंद्र कुमार श्रीवास्तव, जिन्होंने 4 साल पहले JE शैलेंद्र कुमार से लोन करवाने के नाम पर 65 लाख रुपए लिए थे। परंतु ना ही लोन करवाया और ना ही पैसे वापस किए। यहां तक कि पैसे की बात करने पर वो गाली गलौज व जान से मारने की धमकी भी दी किया करते थे। सुसाइड नोट में दूसरे व्यक्ति का नाम मोबीन खान है, जिसने 3 साल पहले प्लॉट का एग्रीमेंट कराकर 10 लाख रुपए दिए थे, जिसके बदले वो प्रति महीने 20% ब्याज लिया करता था। परंतु पिछले 4 महीने से किन्ही कारण वश शैलेंद्र कुमार ब्याज नहीं दे पा रहे थे जिसकी वजह से मोबीन खान आए दिन घर आकर गाली-गलौज किया करता था। इन्होंने अपनी मौत का जिम्मेदार नरेंद्र प्रताप सिंह व संतोष कुमार शुक्ला को भी ठहराया है जो पैसे के लेनदेन को लेकर आए दिन उनके घर पर आकर गाली-गलौज किया करते थे व जान से मारने की धमकी भी देते थे। पुलिस ने सुसाइड नोट में जिम्मेदार ठहराए गए आरोपियों में से तीन आरोपियों शैलेंद्र श्रीवास्तव, मोबीन खान व नरेंद्र प्रताप सिंह को हिरासत में ले लिया है। जबकि संतोष कुमार शुक्ला अभी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है।

शैलेंद्र कुमार का बेटा गया हुआ था बेंगलुरु -

खुदकुशी करने वाले शैलेंद्र कुमार के परिवार में उनकी बेटी पत्नी के अलावा एक बेटा भी है। बेटा किसी स्पोर्ट इवेंट में शामिल होने के लिए बेंगलुरु के गया था। पुलिस का कहना है कि अगर बेटा घर में होता तो शैलेंद्र कुमार उसे भी जहर दे देते। बेटे को पिता, मां और बहन की मौत की खबर दे दी गई है। आज पोस्टमार्टम के बाद तीनों शवों को परिवार व रिश्तेदारों को सौंपा जाएगा।
Noida Breaking News : किशोरी का अपहरण कर दुष्कर्म करने का आरोपी पुलिस मुठभेड़ में घायल
अगली खबर पढ़ें

Up News : कू्रता की पराकाष्ठा: जलती चिता से शव को बाहर खींचा और सिर काट ले गया

556354 br
locationभारत
userचेतना मंच
calendar27 Jul 2022 09:29 PM
bookmark
Lucknow: लखनऊ। कोई व्यक्ति इतना क्रूर हो सकता है, शायद इसकी कल्पना कोई इंसान नहीं कर सकता। उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में हुई एक घटना को क्रूरता की पराकाष्ठा ही कहा जाएगा, जिसे सुनकर विचलित होना स्वाभाविक है। दिल को दहला देने वाली घटना उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में हुई है। यहां एक युवक अपने दो साथियों के साथ जलती चिता से शव को बाहर खींचा और धारदार हथियार से सिर काटकर ले गया। वारदात के पीछे तंत्र-मंत्र की आशंका जताई जा रही है। पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। शाहजहांपुर के तिलहर क्षेत्र के पिपरौली गांव के रहने वाले 65 वर्षीय कुबेर गंगवार का मंगलवार को बीमारी से निधन हो गया था। मंगलवार की दोपहर परिवार के लोग कुबेर गंगवार के शव का गांव के बाहर दाह संस्कार कर घर लौट आए। बताया जाता है कि घर वालों के लौटने के बाद गांव का गोपी वाल्मीकि नामक व्यक्ति अपने दो साथियों के साथ अंत्येष्टि स्थल पर पहुंचा। उसने शव को चिता से खींचा और धारदार हथियार से धड़ से सिर अलग कर लिया। गोपी और उसके साथियों ने सिर घर लाकर कंडे की बठिया में छिपा दिया। इस बारे में इस बाबत जानकारी होने पर कुबेर गंगवार के घर वाले अंत्येष्टि स्थल पहुंचे। वहां चिता पूरी तरह तितर-बितर थी। शव से सिर गायब था। शरीर के अन्य अंग भी चिता से बाहर थे। कुबेर के परिजनों ने इस मामले की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने पूरी जानकारी के बाद गांव में दबिश दी। गोपी घर से लापता मिला, लेकिन एक महिला ने सिर बरामद करा दिया। थोड़ी देर बाद पुलिस ने मुख्य आरोपी गोपी को भी गिरफ्तार कर लिया। घटना में शामिल उसके दोनों साथियों की तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है।
अगली खबर पढ़ें

Muzaffarnagar: सिसौली के फौजी बेटे कार्तिक बालियान की हत्या से मातम, गांव में नहीं जले चूल्हे

WhatsApp Image 2022 07 27 at 2.26.44 PM 1
locationभारत
userचेतना मंच
calendar27 Jul 2022 08:09 PM
bookmark
Muzaffarnagar : मुजफ्फरनगर। हरियाणा के कांवड़ियों के हमले में सिसौली के कार्तिक बालियान की मौत से पूरे इलाके के लोग गमगीन हैं। उनके गांव में तो किसी के घर चूल्हे तक नहीं जले। इस बीच, सेना के जवानों और भारतीय किसान यूनियन के राष्टीªय अध्यक्ष नरेश टिकैत की मौजूदगी में पूरे राजकीय सम्मान के साथ कार्तिक का आज अंतिम संस्कार किया गया। उनके शव को तिरंगे में लपेटा गया। उनके अंतिम संस्कार में हजारों लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी थी। वहां मौजूद सभी की आंखें नम थीं। नरेश टिकैत ने उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की। : गौरतलब है कि यूपी और हरियाणा राज्यों के कांवड़ियों के बीच कांवड़ को आगे ले जाने के विवाद में खूनी संघर्ष हुआ। दोनों ओर से जमकर लाठी डंडे चले। इसमें एक कांवड़िये की मौत हो गई और करीब आधा दर्जन जख्मी हो गए। बाद में मृतक की पहचान कार्तिक बालियान पुत्र पवन निवासी गांव सिसौली मुजफ्फरनगर के रूप में हुई। कार्तिक सेना में तैनात थे और वर्तमान में उसकी तैनाती गुजरात में थी। घटना मंगलौर बाईपास के पास हुई थी। खूनी संघर्ष में कार्तिक की हत्या से पूरा इलाका सन्न रह गया। यह खबर जंगल में आग की तरह फैल गई। जो जहां था, वहीं से कार्तिक के घर की ओर चल पड़ा। देखते ही देखते वहां सैकड़ों लोगों की भीड़ जमा हो गई। सभी गमगीन थे। भीड़ में मौजूद लोगों की आंखें नम थीं। उनके मन में दुख और गुस्सा व्याप्त था। बुधवार को तिरंगे में लिपटे कार्तिक के पार्थिव शरीर को देखकर लोग फफक पड़े। भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत ने कार्तिक के घर पहंुचकर उन्हें श्रद्धांजलि दी और परिजनों को ढांढस बंधाया। अंतिम संस्कार में क्षेत्र के बड़ी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद थे। उल्लेखनीय है कि मंगलवार को मंगलौर बाईपास पर कांवड़ एक-दूसरे से आगे निकालने को लेकर विवाद हो गया था। बताया जा रहा है कि मुजफ्फरनगर वालों की कांवड़ हरियाणा वालों से आगे हो गई। इस पर हरियाणा के कांवड़ियों ने अपनी बाइक मुजफ्फरनगर वालों के आगे लगा दी और मारपीट शुरू कर दी। इस दौरान जमकर लाठी डंडे चले। इसमें सिसौली निवासी कार्तिक बालियान की मौत हो गई थी। कार्तिक सेना में तैनात थे और वर्तमान में उसकी तैनाती गुजरात में थी। वह कुछ दिन पहले ही छुट्टी लेकर आए थे। वह साथियों के साथ हरिद्वार गंगाजल लेने गए थे।