Global Investors Summit 2023: अंबानी ने लखनऊ को लक्ष्मण नगरी से किया संबोधित

Ac12f3c1 88c9 480e 9296 3546fd126aef
Global Investors Summit 2023
locationभारत
userचेतना मंच
calendar10 Feb 2023 11:34 PM
bookmark
Global Investors Summit 2023: लखनऊ: उत्तर प्रदेश में तीन दिवसीय ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 की शुरूआत हो गई है। कार्यक्रम को पीएम नरेन्द्र मोदी, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह और सीएम योगी ने संबोधित किया। वहीं मुकेश अंबानी ने अपने संबोधन में लखनऊ को लक्ष्मण की नगरी कहकर बुलाया। अंबानी के इस बयान ने नाम बदलने की चर्चा को और हवा दे दी है। बता दें कि इससे पहले बीजेपी सांसद संगम लाल गुप्ता ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर इसका नाम बदलने की मांग की थी।

Global Investors Summit 2023

यूपी है प्रभु श्री राम की भूमि:अंबानी मुकेश अंबानी ने ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट को विकास का महाकुंभ बताया है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि लखनऊ में उनका दूसरी बार आना हुआ है लखनऊ पुण्य शहर है ये लक्ष्मण की नगरी हैं उत्तर प्रदेश प्रभु श्री राम की भूमि है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी ने उत्तर प्रदेश को प्रभु श्रीराम की भूमि और लखनऊ को लक्ष्मण की पावन भूमि के कर को कार्यक्रम को आगे बढ़ाया। भारत बना दुनिया की आशा का केन्द्र:मुकेश  मुकेश अंबानी ने कहा कि यूपी भारत का उत्तम प्रदेश बन रहा है। यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट’ को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि प्रदेश के अन्नदाता अब ऊर्जादाता बनेंगे। मुकेश अंबानी ने कहा, जिस तरह से भारत पूरी दुनिया के लिए आशा का केंद्र बन गया है, वैसे ही उत्तर प्रदेश भारत के आशा का केंद्र बन गया हैं। बता दें कि ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में देश के कई दिग्गज बिजनेसमैन के साथ प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री ने भी प्रदेश के हित में कई बाते कही। यह सम्मेलन सामूहिक रूप से व्यापार के अवसरों का पता लगाने के लिए और देश विदेश में व्यापार का प्रदर्शन करने के लिए किया गया है।

LOKSABHA NEWS: 12 लाख भारतीय कर रहे विदेशों में अध्ययन:भारती

अगली खबर पढ़ें

GHAZIABAD WINE: गाजियाबाद में 10 रुपये महंगी बीयर बेचने पर सेल्समैन को जेल

Capture2 6
GHAZIABAD WINE
locationभारत
userचेतना मंच
calendar10 Feb 2023 09:56 PM
bookmark
GHAZIABAD WINE: गाजियाबाद। होली के करीब आते ही आबकारी विभाग सर्तक हो गया है। लगातार शराब के ठेकों और बीयर बारों की अचानक जांच शुरू कर दी गयी है। इसी दौरान जांच में 10 रुपये महंगी बीयर बेचने वाले सेल्समैन को विभाग ने जेल भेज दिया। साथ ही दो ठेकों पर 75-75 हजार रुपये का जुर्माना भी ठोका है। विभाग ने शराब के इन ठेकेदारों को सख्त लहजे में हिदायत दी है कि दोबारा ऐसा हुआ तो उनसे 1.50 लाख रुपये का जुर्माना वसूला जाएगा।

GHAZIABAD WINE

अवैध शराब की बिक्री पर रोक लगाने के साथ-साथ शराब पर ओवर रेटिंग से निपटने के लिए भी आबकारी विभाग निरंतर सतर्कता बरत रहा है। पूर्व में भी कई अनुज्ञापियों पर जुर्माना ठोंका गया है। जनपद में अवैध शराब का निर्माण, बिक्री एवं परिवहन की रोकथाम के लिए आबकारी विभाग दिन-रात कार्रवाई कर रहा है। निर्धारित मूल्य से ज्यादा दाम पर शराब बेचने वाले अनुज्ञापियों पर शिकंजा कसा जा रहा है। शराब की दुकानों में ओवर रेटिंग पर रोक लगाने के मकसद से जिला आबकारी अधिकारी राकेश कुमार सिंह द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रहीं है। जिला आबकारी अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने रात में पांडव नगर में संचालित अनुज्ञापी गीता गुलाठी की बीयर की दुकान का निरीक्षण किया। निरीक्षण से पहले पीलीभीत के गांव बरादुनवा निवासी बख्शीर सिंह से टेस्ट परचेज कराया गया। इस दौरान दुकान पर उपस्थित कासगंज के गांव नरायानपुर निवासी सेल्समैन सतेंद्र सिंह पुत्र केसरी सिंह ने 110 प्रिंट रेट की बीयर को 120 रुपये में बेचा। जिला आबकारी अधिकारी ने निरीक्षक अखिलेश बिहारी वर्मा को तत्काल संबंधित सेल्समैन के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए। इसके अलावा मुरादनगर स्थित ग्राम पंचायत बसंतपुर सेंथली अनुज्ञापी की बीयर की दुकान पर आबकारी निरीक्षक अनुज वर्मा द्वारा चेकिंग की गई। चेकिंग के दौरान पाया गया कि उक्त दुकान पर मौजूद युवक सेल्समैन की जगह बैठकर बीयर की बिक्री कर रहा था और लोगों से बीयर केन पर अंकित मूल्यों से 10 रुपए अधिक वसूली कर रहा था। जिला आबकारी अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि बुधवार रात को बीयर के ठेके पर जांच कराए जाने पर ओवर रेटिंग का मामला पकड़ा गया। जिस पर कार्रवाई कर अनुज्ञापी मनीष गोयल एवं गीता गुलाठी पर 75-75 हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया है। उन्होंने बताया कि अनुज्ञापी को चेतावनी दी गई है कि अगर दोबारा ओवर रेटिंग का मामला सामने आया तो डेढ़ लाख रुपए का जुर्माना किया जाएगा। साथ ही पांडव नगर में ओवर रेटिंग की जांच में पकड़े गए सेल्समैन सतेंद्र पुत्र केसरी सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

GHAZIABAD में तोड़फोड़: लोनी के 60 बीघा एरिया में गरजा जीडीए का पीला पंजा

अगली खबर पढ़ें

GHAZIABAD में तोड़फोड़: लोनी के 60 बीघा एरिया में गरजा जीडीए का पीला पंजा

Screenshot 20230210 112622
GHAZIABAD में तोड़फोड़
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 06:57 AM
bookmark
GHAZIABAD में तोड़फोड़: गाजियाबाद। गाजियाबाद विकास प्राधिकारण द्वारा लगातार अवैध कालोनियों के खिलाफ तोड़फोड़ की कार्रवाई की जा रही है। अब लोनी के 60 बीघा एरिया में जीडीए का पीला पंजा गरजा। वहां पर अवैध निर्माणों को ध्वस्त किया गया। इस दौरान लोगों ने जीडीए की कार्रवाई का विरोध किया तो पुलिस ने लाठियां फटकार कर उन्हें खदेड़ दिया।

GHAZIABAD में तोड़फोड़

जीडीए के अधिशासी अभियंता एवं प्रवर्तन जोन 8 के प्रभारी मानवेंद्र सिंह ने कहा कि किसी भी कीमत पर अनाधिकृत निर्माण एवं अवैध कालोनी बर्दात नहीं की जाएगी। उन्होंने लोगों को सलाह दी कि किसी भी कालोनाइजर से भूखंड आदि खरीदने से पहले जीडीए से जानकारी करें। उन्होंने बताया कि प्रमोद गुप्ता एवं आलम के द्वारा ग्राम पावी, घिटोरा लोनी में करीब 20 बीघा में काटी जा रही अनाधिकृत कालोनी में ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई। इसके अलावा मोनू त्यागी, राणा के द्वारा लोनी मे काटी जा रही अवैध कालोनी में बुलडोजर चलाया गया। लोनी के गंगा विहार में नरेंद्र पांडेय व विकास पराशर के द्वारा काटी जा रही अनाधिकृत कालोनी में ध्वस्तीकरण किया गया। इस दौरान सहायक अभियंता प्रदीप कुमार सिंह,अवर अभियंताओ में राजेश कुमार शर्मा,सीपी शर्मा आदि रहे। दिल्ली के नजदीक इलाके में नहीं थम रहा अवैध कालोनियों का खेल: देश की राजधानी दिल्ली सीमा से लगे गाजियाबाद के लोनी क्षेत्र में अनाधिकृत कालोनी काटे जाने का खेल कभी थमने वाला नहीं है। बताते है कि प्रवर्तन विभाग के जिन अधिकारियों पर अनाधिकृत कालोनी काटे जाने एवं बिल्डरों के द्वारा लीक से हटकर किए जाने वाले निर्माण को रोकने का दायित्व दिया गया है, उनके द्वारा सीधे कालोनाइजर एवं बिल्डरों से डील की जा रही है। इसीलिए अनाधिकृत कालोनी एवं अवैध निर्माण का खेल थम नहीं पा रहा है।

UP NEWS: पेंशन भुगतान में GDA को देना होगा 15 करोड़