Thursday, 26 December 2024

NOIDA SAMACHAR: नोएडा को स्वछ्ता सर्वेक्षण में प्रथम लाना है तो सबको बीड़ा उठाना है।

-अंजना भागी NOIDA SAMACHAR: नोएडा। सेक्टर के बीच की सड़कों पर कूड़ा न फैले इसके लिए घरेलू सहायिकाओं की भूमिका अत्यंत…

NOIDA SAMACHAR: नोएडा को स्वछ्ता सर्वेक्षण में प्रथम लाना है तो सबको बीड़ा उठाना है।

-अंजना भागी

NOIDA SAMACHAR: नोएडा। सेक्टर के बीच की सड़कों पर कूड़ा न फैले इसके लिए घरेलू सहायिकाओं की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। क्योंकि हर सेक्टर में मकान मालिक तथा किराएदार दोनों ही रहते हैं।

NOIDA SAMACHAR

कुछ किराएदार जो कूड़ा गाड़ी आने से पहले ही सुबह जल्दी उठकर काम के लिए चले जाते हैं। रात को देर से आते हैं । ऐसे में वे कूडा गाड़ी वाले को स्वयम कूड़ा देने में असमर्थ रहते हैं। तब वे कूड़ा, कूड़ा गाड़ी वाले को देने की जिम्मेदारी घरेलू सहायिकाओं को दे देते हैं। इसके  लिए उनको पैसे भी देते हैं। सहायिकायें भी उनकी पूरी मदद करती हैं। कूड़े की थैली उनके घर से तो उठाकर ले जाती हैं पर आते जाते कहीं भी किसी पार्क या किसी के घर के आस-पास मौका लगाते ही थैली छोड़ देती हैं। सहायिकायें तो अपने समय से ही आयेंगी-जायेंगी। गाड़ी वाले के समय से नहीं।

ऐसे में कुत्ते इन थैलियों को उठाकर कहीं भी थैली फाड़ कर कूड़ा छितरा देते हैं। इसी लिए इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए घरेलू सहायिकाओं की भूमिका बहुत ही अहम है। घरों में भी सफाई अधिकतर सहायिकायेँ ही करती हैं। स्वच्छ भारत अभियान के चलते नोएडा को स्वच्छ और सुन्दर बनाने की दिशा में इन्हें प्रशिक्षित करने के लिये इस बार एच सी एल फाउंडेशन ने डोमेस्टिक हेल्प्स को प्रशिक्षित करने का अभियान चलाया है। इसी के तहत सेक्टर 40 में घरेलू सहायिकाओं को आरडब्ल्यूए के सहयोग से बुला प्रशिक्षित किया गया है ।
सेक्टर-40 के अध्यक्ष एके सहगल ने अपने सेक्टर की टीम के साथ सेक्टर के हर घर तक सूचना पहुंचाई जिससे लगभग सभी ने अपने—अपने घर में काम करने वाली सहायिकाओं को समय से भेजा। सेक्टर 40 को स्वच्छ, सुंदर व स्वस्थ बनाने के लिए ठोस कूड़े-कचरे का प्रबंधन कैसे किया जाए इसके बारे में उन्हें समझाया गया।
वर्क शॉप में इस बात पर विशेष जोर दिया गया की सिंगल यूज प्लास्टिक (प्लास्टिक के बैग) का प्रयोग क्यों नहीं किया जाना चाहिए। यह कितना खतरनाक है। उन्होंने कपड़े के बैग को इस्तेमाल किया जाये पर जोर दिया। इस दौरान एचसीएल फाउंडेशन की ओर से मोनिका, प्रियंका, प्रजीश, करण, अनुज, कफील तथा आरडब्ल्यूए टीम से जर्नल सेक्रेटरी पूनम मौजूद रहीं।

UP News : बलात्कार की शिकार लड़की ने उठाया ऐसा कदम कि हैरान रह गए दबंग आरोपी

Related Post