UP Investors Summit : कार्यक्रम को लेकर शहर में तैयारियां तेज़, सात ब्लॉक में बंटेगा कार्यक्रम स्थल

IMG 20230203 133256
locationभारत
userचेतना मंच
calendar28 Nov 2025 01:50 PM
bookmark
UP Investors Summit जिसका आयोजन प्रदेश की राजधानी लखनऊ में होने जा रहा है उसकी तैयारियां जोरों शोरों से चल रहीं हैं। इस कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए बड़े -बड़े उद्योगपति देश -विदेश से शामिल होंगे। प्रदेश राज्य सरकार के एक प्रवक्ता के द्वारा यह जानकारी दी गयी कि प्रदेश को भारत का ग्रोथ इंजन बनाने के लिए बड़े स्तर पर कार्य किया जा रहा है और इसी कारण लखनऊ में UP Investors Summit में बड़े उद्योगपतियों के भव्य स्वागत की तैयारी की जा रही है।

सात ब्लॉक्स में बंटेगा कार्यक्रम स्थल

UP Investors Summit के लिए तैयार किये जा रहे लखनऊ के वृन्दावन क्षेत्र को सात ब्लॉक्स में बांटा जाएगा जिसके पहले ब्लॉक में उद्घाटन समारोह होगा। कार्यक्रम का उद्घाटन देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा किया जाएगा। इस उद्घाटन ब्लॉक में करीब दस हजार लोगों के बैठने की व्यवस्था की जायेगी। उद्घाटन के बाद ही प्रधानमंत्री मोदी मेहमानों को सम्बोधित भी करेंगे। उद्घाटन ब्लॉक के बगल में ही एक VIP लाउंज और फ़ूड कोर्ट भी बनाया जाएगा। VIP लाउंज में साझेदार देशों से आये लोग (नीदरलैंड्स, डेनमार्क, सिंगापुर, जापान, दक्षिण कोरिया, ऑस्ट्रेलिया, ब्रिटेन, संयुक्त अरब अमीरात, इटली एवं मॉरीशस) मौजूद होंगे।

ड्रोन और लाइव प्रसारण की भी रहेगी व्यवस्था

UP Investors Summit के लाइव प्रसारण की व्यवस्था भी की जायेगी। राज्य सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि कार्यक्रम स्थल के तीसरे ब्लॉक में मीडिया सेंटर बनाया जाएगा जहाँ से कार्यक्रम का सीधा लाइव प्रसारण किया जायेगा। चौथे ब्लॉक में प्री फंक्शन और पाँचवे ब्लॉक में ड्रोन शो की व्यवस्था की जायेगी। इसके अलावा 24 घण्टे एयरपोर्ट की निगरानी, मेहमानों के लिए तीन अस्थायी अस्पताल, 80 फूलों की प्रजाति के 3000 पौधे, भगवान लक्ष्मण की मूर्ती एवं 20 हजार से भी ज्यादा वाहनों की पार्किंग व्यवस्था की जायेगी।इसके साथ ही एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशन पर एक वेलकम डेस्क भी बनाई जायेगी।

Lucknow: 32 साल पहले ली थी 100 रुपये की रिश्वत, अ​ब मिली 1 साल की सजा

अगली खबर पढ़ें

UP News : शासन ने किए 11 IPS अधिकारियों के तबादले

13 2
UP News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 02:07 AM
bookmark

UP News : लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने आज 11 आईपीएस अधिकारियों के तबादले कर दिए हैं। गौतमबुद्घनगर के पूर्व एसएसपी डॉ अजय पाल को जौनपुर का पुलिस अधीक्षक बनाया गया है। इसके अलावा अनंत देव को भी पुलिस उपमहानिरीक्षक रेलवे प्रयागराज के पद पर तैनाती दी गई है।

UP News

उत्तर प्रदेश शासन ने आज 11 आईपीएस अधिकारियों के तबादले कर दिए हैं।

तबादलों के तहत आईपीएस अधिकारी अजय साहनी को पुलिस उपमहानिरीक्षक सहारनपुर, पवन कुमार को पुलिस अधीक्षक एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स लखनऊ, शिवहरि मीणा को पुलिस अधीक्षक साइबरक्राइम लखनऊ, रोहन प्रमोद बोत्रे को पुलिस अधीक्षक महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन लखनऊ, दिनेश त्रिपाठी को पुलिस अधीक्षक 112 मुख्यालय लखनऊ, विनीत जयसवाल को पुलिस उपायुक्त पुलिस कमिश्नरेट लखनऊ, कमलेश कुमार दीक्षित को पुलिस अधीक्षक रूल्स एंड मैनुअल लखनऊ, जयप्रकाश सिंह को पुलिस अधीक्षक सुरक्षा मुख्यालय लखनऊ, श्रीमती सुनीति को पुलिस अधीक्षक प्रशासन मुख्यालय पुलिस महानिदेशक लखनऊ बनाया गया है।

Lucknow: 32 साल पहले ली थी 100 रुपये की रिश्वत, अ​ब मिली 1 साल की सजा

3 फीट के युवक को दुल्हन की तलाश, सीएम योगी से मांगी मदद

उत्तर प्रदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुकपर लाइक करें या ट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

Lucknow: 32 साल पहले ली थी 100 रुपये की रिश्वत, अ​ब मिली 1 साल की सजा

11 1
Lucknow News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar03 Feb 2023 06:07 PM
bookmark

Lucknow News :  उत्तर प्रदेश में सीबीआई की एंटी करप्शन कोर्ट ने 100 रुपये रिश्वत लेने के एक मामले में आरोपी को एक साल की सजा सुनाई है। आरोपी पर 15 हजार रुपये का अर्थदंड भी लगाया गया है। सीबीआई कोर्ट द्वारा दिया गया यह निर्णय राजधानी लखनऊ क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।

Lucknow News

आपको बता दें कि 7 अगस्त 1991 में एक सरकारी विभाग में तैनात लिपिक आरएन वर्मा के खिलाफ 100 रुपये रिश्वत लेने का मामला दर्ज हुआ था। पिछले 32 साल से यह मामला सीबीआई की एंटी करप्शन कोर्ट में विचाराधीन चला आ रहा था। शुक्रवार को इस मामले में सुनवाई करते हुए कोर्ट ने 100 रुपये की रिश्वत लेने वाले दोषी लिपिक को 1 साल की सजा दिए जाने का फैसला सुनाया है। सीबीआई कोर्ट ने दोषी पर 15 हजार का रुपये का जुर्माना भी लगाया है।

आपको बता दें कि लिपिक आरएन वर्मा 32 साल पहले 7 अगस्त 1991 को 100 रुपये की घूस लेते हुए गिरफ्तार हुए थे। उसी दिन उनके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया था। तब से अब तक इस केस में हजारों तारीख लग चुकी थी, लेकिन कोर्ट का फैसला अब आ सका है। एक सौ रुपये की रिश्वत लेने पर 1 साल की सजा और 15 हजार का जुर्माना लगाये जाने का यह मामला उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में चर्चा का विषय बना है।

3 फीट के युवक को दुल्हन की तलाश, सीएम योगी से मांगी मदद

Loksabha News: अडाणी को लेकर लोकसभा में विपक्ष का हंगामा, कार्यवाही 2 बजे तक स्थगित

उत्तर प्रदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुकपर लाइक करें या ट्विटरपर फॉलो करें।