Wednesday, 27 November 2024

MLC Election- एमएलसी चुनाव में सपा का सूपड़ा साफ

MLC Election- उत्तर प्रदेश एमएलसी चुनाव में भाजपा की प्रचंड जीत। कुल 5 सीटों में से 4 पर भारतीय जनता…

MLC Election- एमएलसी चुनाव में सपा का सूपड़ा साफ

MLC Election- उत्तर प्रदेश एमएलसी चुनाव में भाजपा की प्रचंड जीत। कुल 5 सीटों में से 4 पर भारतीय जनता पार्टी का कब्जा जबकि एक पर निर्दलीय प्रत्याशी की जीत। उत्तर प्रदेश राज्य, जहां से समाजवादी पार्टी का जन्म हुआ, एमएलसी चुनाव में पार्टी मुंह के बल गिरी, और एक भी सीट जीतने में नाकामयाब रही। एमएलसी चुनाव में मिली इस हार के बाद अब सपा का विधान परिषद में नेता विरोधी दल होने का सपना भी तार-तार हो गया।

एमएलसी चुनाव में बीजेपी ने बरेली- मुरादाबाद खंड स्नातक सीट, गोरखपुर- फैजाबाद स्नातक सीट, कानपुर- उन्नाव स्नातक खंड सीट व झांसी-इलाहाबाद शिक्षक खंड सीट पर जीत दर्ज की जबकि ️शिक्षक सीट कानपुर में शिक्षक नेता व निर्दलीय प्रत्याशी राजबहादुर चंदेल जीते हैं। सपा उम्मीदवार एक भी सीट जीतने में रहे नाकाम।

एमएलसी चुनाव (MLC Election) में बीजेपी पार्टी की प्रचंड जीत-

बरेली-मुरादाबाद खंड स्नातक एमएलसी सीट पर बीजेपी के डॉक्टर जय पाल सिंह व्यस्त ने बड़े अंतर से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी को हराया है. बीजेपी प्रत्याशी ने 51,257 वोटों के अंतर से बड़ी जीत दर्ज की है।

कानपुर से स्नातक एमएलसी के चुनाव में बीजेपी प्रत्याशी अरुण पाठक को 62501 वोट मिले. पाठक ने 53185 मतों से समाजवादी पार्टी के कमलेश यादव को 9331 वोट से हराया।

मुख्यमंत्री- उपमुख्यमंत्री ने दी बधाई –

उत्तर प्रदेश एमएलसी चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (BJP Party) ने 5 में से 4 सीटों पर प्रचंड जीत हासिल की है। इस बड़ी जीत से पार्टी में उत्साह का माहौल है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (UP CM Yogi Adityanath) ने एमएलसी चुनाव में हासिल हुई इस प्रचंड जीत की खुशी जाहिर करते हुए ट्वीट किया है कि- “उत्तर प्रदेश विधान परिषद के चुनाव में विजयी सभी प्रत्याशियों को हार्दिक बधाई! राज्य विधान मण्डल के उच्च सदन के लिए हुए चुनाव में भाजपा प्रत्याशियों को मिली यह जीत आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के नेतृत्व वाली डबल इंजन सरकार के प्रति अथाह जन विश्वास की प्रतीक है।”

उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने भी एमएलसी चुनाव में हासिल हुई प्रचंड जीत पर खुशी जाहिर करते हुए ट्वीट किया है कि -“शिक्षक और स्नातक MLC चुनाव 2023 में भाजपा प्रत्याशियों को जीत की हार्दिक बधाई,बुद्धिजीवी वर्ग ने 2024 का संदेश दिया! मतदाताओं के प्रति आभार,कार्यकर्ताओं को हार्दिक बधाई! हिंदूओं और रामचरितमानस विरोधी,अहंकारी और गुंडागर्दी करने वाली सपा का सफ़ाया। समाप्त वादी पार्टी बनेगी सपा!”

Loksabha News: अडाणी को लेकर लोकसभा में विपक्ष का हंगामा, कार्यवाही 2 बजे तक स्थगित

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Related Post