उत्तर प्रदेश में 7 आईपीएस अधिकारियों का तबादला, शैलेन्द्र कुमार सिंह डीसीपी गौतमबुद्धनगर बने

उत्तर प्रदेश में 7 आईपीएस अधिकारियों का तबादला, शैलेन्द्र कुमार सिंह डीसीपी गौतमबुद्धनगर बने
locationभारत
userचेतना मंच
calendar29 Nov 2025 04:34 PM
bookmark
उत्तर प्रदेश सरकार ने कानून-व्यवस्था और प्रशासनिक मजबूती की दिशा में एक और बड़ा कदम उठाते हुए 7 आईपीएस अधिकारियों के तबादले कर दिए हैं। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा किए गए ट्रांसफर में एक डीआईजी और तीन डीसीपी कैडर अधिकारी भी शामिल हैं। शैलेन्द्र कुमार सिंह को डीसीपी गौतमबुद्धनगर का प्रभार मिला है। उत्तर प्रदेश में इस ट्रांसफर के जरिए प्रदेश पर प्रशासनिक पकड़ मजबूत बनाने और लोगों को प्रदेश में भयमुक्त वातावरण बनाने का प्रयास किया गया है। UP News :

किन अफसरों का हुआ तबादला :

* देव रंजन वर्मा को डीआईजी परीक्षण का जिम्मा सौंपा गया। * डॉ. सतीश को कमांडेंट एसडीआरएफ के पद से हटाकर मुख्यालय संबद्ध कर दिया गया। * ममता रानी चौधरी को डीसीपी लखनऊ में तैनाती दी गई। * शैलेन्द्र कुमार सिंह को डीसीपी गौतमबुद्धनगर का प्रभार मिला। * त्रिगुण बिसेन को डीसीपी गाजियाबाद की जिम्मेदारी दी गई। सूत्रों के अनुसार, इन तबादलों के पीछे सरकार का मकसद जिलों में कानून-व्यवस्था को और चुस्त-दुरुस्त करना है।

एक दिन पहले ही 16 आईएएस अफसरों का हुआ था तबादला

मंगलवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रशासनिक हलकों में बड़ा फेरबदल करते हुए 16 आईएएस अधिकारियों के तबादले किए थे। इस दौरान राजधानी लखनऊ और प्रयागराज के कमिश्नरों को भी बदल दिया गया। प्रयागराज के कमिश्नर विजय विश्वास पंत को लखनऊ का नया कमिश्नर नियुक्त किया गया, जबकि अब तक यह जिम्मेदारी संभाल रहीं रोशन जैकब को इस पद से हटाकर सचिव, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग तथा आयुक्त, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन बनाया गया। वहीं, आईएएस रंजन कुमार को उनके वर्तमान प्रभार से मुक्त कर दिया गया। लगातार हो रहे इन तबादलों से साफ है कि योगी सरकार राज्य में प्रशासनिक मशीनरी को धारदार बनाने और जिम्मेदारियों के बंटवारे को नए सिरे से तय करने के मूड में है। UP News
अगली खबर पढ़ें

उत्तर प्रदेश में फिर हुए तबादले, बदले गए 7 IPS अधिकारी

उत्तर प्रदेश में फिर हुए तबादले, बदले गए 7 IPS अधिकारी
locationभारत
userचेतना मंच
calendar17 Sep 2025 03:08 PM
bookmark
उत्तर प्रदेश में अधिकारियों के तबादले लगातार हो रहे हैं। बुधवार को उत्तर प्रदेश सरकार ने एक बार फिर से अधिकारियों के तबादले किए हैं। बुधवार को उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रदेश के 7 IPS अधिकारियों के तबादले करके नए पदों पर तैनात करने के आदेश जारी किए हैं। इससे पहले मंगलवार को उत्तर प्रदेश सरकार ने 16 IAS अधिकारियों के तबादले करने का आदेश जारी किया था।   UP News उत्तर प्रदेश सरकार ने बुधवार 17 सितंबर 2025 को 7 IPS अधिकारी बदल दिए हैं। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जारी किए गए आदेश में बताया गया है कि उत्तर प्रदेश के वरिष्ठ IPS अधिकारी देव रंजन वर्मा को DIG नियम  तथा ग्रंथ के पद से हटाकर DIG प्रशिक्षण के पद पर तैनात किया गया था। उनका वह तबादला आदेश रद्द कर दिया गया है। उन्हें पुन: DIG नियम तथा ग्रंथ के पद पर तैनात किया गया है। उत्तर प्रदेश में तैनात IPS अधिकारी डॉ. सतीश कुमार को SFRF के सेना नायक के पद से हटाकर उत्तर प्रदेश के पुलिस मुख्यालय से अटैच कर दिया गया है। इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश के IPS अधिकारी अभिजीत कुमार को पुलिस कमिश्नरी प्रयागराज से हटाकर मेरठ जिले का पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) बनाया गया है।  UP News IPS अधिकारी अतुल कुमार श्रीवास्तव को रामपुर के पुलिस अधीक्षक पद से हटाकर कानपुर पुलिस कमिश्ररी में पुलिस उपायुक्त बनाया गया है। उत्तर प्रदेश की महिला IPS अधिकारी ममता रानी चौधरी को अपर पुलिस आयुक्त लखनऊ के पद से लखनऊ में ही पुलिस उपायुक्त बनाया गया है। उत्तर प्रदेश के IPS अधिकारी शैलेन्द्र कुमार सिंह को पुलिस अधीक्षक अमेठी के पद से हटाकर नोएडा की पुलिस कमिश्ररी में उपायुक्त के पद पर तैनात कर दिया गया है। इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए उत्तर प्रदेश के IPS अधिकारी त्रिगुण बिसेन को फिरोजाबाद जिले के SP के पद से हटाकर गाजियाबाद में पुलिस उपायुक्त बनाया गया है।  UP News

यह भी पढ़े: उत्तर प्रदेश के इस शहर में बढ़ेंगे जमीन के दाम, अक्टूबर से सर्किल रेट में 15-40% तक इजाफा

मंगलवार को हुए थे 16 अधिकारियों के तबादले

आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश सरकार ने मंगलवार 16 सितंबर 2025 को 16 IAS अधिकारियों के तबादले किए थे। 16 सितंबर के तबादला आदेश में बताया गया है कि उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रदेश के खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग की जिम्मेदारी अब रंजन कुमार को दी है। वहीं डॉ. रोशन जैकब को सचिव, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन के साथ-साथ आयुष विभाग की अतिरिक्त जिम्मेदारी भी सौंपी गई है। शिक्षा विभाग में भी बड़े बदलाव किए गए हैं। श्रीमती मोनिका रानी, विशेष सचिव बेसिक शिक्षा को अब प्रभारी महानिदेशक, स्कूल शिक्षा बनाया गया है। इसके अलावा कंचन वर्मा को आयुष एवं सचिव, राज्य परिषद उत्तर प्रदेश का अतिरिक्त कार्यभार दिया गया है।  UP News महिला कल्याण तथा बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग में श्रीमती वीणा चंद्रकला को सचिव बनाया गया है। इसके साथ ही श्रीमती नीना श्रीवास्तव को भी सचिव, महिला कल्याण तथा बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग का कार्यभार सौंपा गया है। पर्यटन विभाग में राजेश कुमार-2 को महानिदेशक, पर्यटन बनाया गया है। वहीं खेल एवं युवा कल्याण विभाग की जिम्मेदारी सुधीर एम. बोबडे को दी गई है। विजय विश्वास पंत को मंडलायुक्त लखनऊ बनाया गया है। इसके अलावा श्रीमती सौम्या अग्रवाल को मंडलायुक्त बरेली तथा डॉ. रोशन जैकब को मंडलायुक्त लखनऊ की अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंपी गई है। श्रीमती किन्नर सिंह को महानिदेशक चिकित्सा शिक्षा, उत्तर प्रदेश नियुक्त किया गया है। वहीं ब्रजेश नारायण सिंह को सचिव, सामान्य प्रशासन विभाग उत्तर प्रदेश शासन की जिम्मेदारी दी गई है। इसके अलावा उत्तर प्रदेश क्लीन एयर मैनेजमेंट प्रोजेक्ट अथॉरिटी की सचिव श्रीमती अनामिका सिंह को बरेली का मंडलायुक्त बनाया गया है। इनके अलावा चिकित्सा शिक्षा विभाग उत्तर प्रदेश शासन की सचिव श्रीमती अपर्णा यू. को वर्तमान पद के साथ, महानिदेशक शिक्षा विभाग उत्तर प्रदेश का अतिरिक्त भार सौंपा गया है।  UP News
अगली खबर पढ़ें

उत्तर प्रदेश के इस शहर में बढ़ेंगे जमीन के दाम, अक्टूबर से सर्किल रेट में 15-40% तक इजाफा

उत्तर प्रदेश के इस शहर में बढ़ेंगे जमीन के दाम, अक्टूबर से सर्किल रेट में 15-40% तक इजाफा
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 04:41 AM
bookmark
अगर आप उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में प्रॉपर्टी खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो आपके लिए यह अच्छी खबर नहीं है। उत्तर प्रदेश के इस जिले में जमीन के सर्किल रेट में अगले महीने से एक बार फिर वृद्धि होने जा रही है, जिससे रजिस्ट्री महंगी हो जाएगी। सूत्रों के अनुसार, इस जिले में नए सर्किल रेट के लागू होने पर संपत्ति की कीमत में 15 से 40 फीसदी तक इजाफा हो सकता है। 30 सितंबर तक लोगों से आपत्तियां और सुझाव मांगे गए थे। जैसे ही इन आपत्तियों का निपटारा होगा, उत्तर प्रदेश के इस जिले में नए रेट लागू कर दिए जाएंगे। UP News :

सर्किल रेट पर आपत्ति दर्ज करने की प्रक्रिया 

16 सितंबर से 30 सितंबर के बीच लोग संबंधित उप-पंजीयक या एआईजी स्टांप आॅफिस में अपनी आपत्तियां दर्ज करवा सकते हैं। डीएम रविंद्र कुमार मांदड़ की अनुमति के बाद जिले में सर्किल रेट की प्रस्तावित दरें जारी कर दी गई हैं। इन इलाकों में 35 से 40 फीसदी तक रेट बढ़ाने का प्रस्ताव है। खास तौर पर फ्लैट्स की कीमतों में लगभग 20 फीसदी की वृद्धि प्रस्तावित है। * वेव सिटी * आदित्य वर्ल्ड सिटी * जयपुरया * पार्क टाउन * अरबन होम्स

अगर ये रेट लागू हुए तो रजिस्ट्री हो जाएगी महंगी

संपत्ति के प्रस्तावित सर्किल रेट डीएम आफिस, एडीएम आफिस, सभी उप-पंजीयक आॅफिस और एनआईसी वेबसाइट पर प्रकाशित कर दिए गए हैं। अगर ये रेट लागू हो जाते हैं, तो अक्टूबर से गाजियाबाद में जमीन और फ्लैट्स की रजिस्ट्री महंगी हो जाएगी, जिससे खरीदारों की जेब पर सीधा असर पड़ेगा। UP News