Monday, 30 December 2024

गर्मियों में आता हैं ज्यादा बिल? घर में लगे ये 3 डिवाइस हटाएं

Electricity bill :  गर्मियों का मौसम शुरू होते ही गर्मी के साथ-साथ बिजली बिल की टेंशन भी लेकर आता है।…

गर्मियों में आता हैं ज्यादा बिल? घर में लगे ये 3 डिवाइस हटाएं

Electricity bill :  गर्मियों का मौसम शुरू होते ही गर्मी के साथ-साथ बिजली बिल की टेंशन भी लेकर आता है। क्योंकि इसमें हर किसी का AC बिन गुजरा नहीं होता। लेकिन कई बार आपके दिमाग में यह जरूर आया होगा काश बिजली का बिल गर्मियों में कम आए। तो आज हम आपको ऐसे 3 डिवाइस के बारे में बताने जा रहे है। जो आपके बिजली के बिल को आधा कर देगा।

Electricity bill

किचन में लगी चिमनी

अक्सर घरों में किचन में चिमनी का इस्तेमाल होता है। ऐसे में आपको चिमनी खरीदते समय भी काफी ध्यान रखना पड़ेगा। अगर आपके घर में लगी चिमनी अच्छी होगी, तभी आपके घर की बिजली काफी बचेगी। ऐसे में आपको इन चीजों का ध्यान रखना चाहिए। चिमनी भी आपके लिए काफी अच्छा ऑप्शन साबित होती है, खासकर बिजली बचाने के मामले में।

Electricity bill

कूलर

अक्सर हम कूलर खरीदते समय उसकी स्पेसिफिकेशन पर ध्यान नहीं देते। दऱअसल आप अगर लोकल कूलर खरीदते हैं तो भी ये बिजली की खपत ज्यादा करता है। इसलिए बहुत जरूरी है कि आप कंपनी का कूलर खरीदें क्योंकि बहुत सारी कंपनियां बिजली की बचत करने के लिए स्पेशल कूलर बनाती हैं, जिसमें फैन से लेकर पंप तक पर काफी काम किया जाता है।

Air Conditioner (AC)

अगर आप गर्मियों ज्यादा बिजली के बिल आने से पारेशान हो तो, आपको सबसे पहले अपने AC में बदलाव करना पड़ेगा। क्योंकि आज के टाइम में AC की टेक्नोलॉजी में काफी बदलाव हुआ है। Inverter AC बिजली की बचत करने के लिए सबसे सही माने जाते हैं। कंपनियों दावा करती हैं कि 3 स्टार Inverter AC एक नॉर्मल एसी से 15% तक बिजली बचा सकते है। वहीं 5 स्टार इंवर्टर एसी करीब 25% तक बिजली की बचत करने में मददगार है। इसलिए अगर आप अपने घर में कम बिजली खर्च में बेहतर AC लगाना चाहते है, तो Inverter AC बेहतर विकल्प हो सकता है। Electricity bill

(Disclaimer : बिजली बचत की ये स्टोरी हमने नेट से ली गई जानकारियों के आधार पर की है । चेंतना मंच इस बात का बिल्कुल दावा नहीं करता कि घर में लगे इन डिवाइस में बदलाव करने से बिजली का बिल आधा हो जाएगा)

सांपों का जहर पिलाने वाले एल्विश यादव ने छोड़ा यूट्यूब

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post