IIT Baba : महाकुंभ में चर्चित हुए ‘आईआईटी बाबा’ उर्फ अभय सिंह ने शुक्रवार को नोएडा में एक निजी चैनल के समाचार ‘डिबेट’ कार्यक्रम में अपने साथ मारपीट होने का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि कुछ भगवा वस्त्रधारी लोग न्यूज़रूम में घुसे और कथित तौर पर उनके साथ दुर्व्यवहार किया साथ ही लाठियों से उनकी पिटाई की।
धरने पर बैठे IIT Baba
घटना के बाद, ‘आईआईटी बाबा’ सेक्टर 126 स्थित पुलिस चौकी के बाहर धरने पर बैठ गए थे। हालांकि, बाद में पुलिस अधिकारियों द्वारा समझाए जाने के बाद उन्होंने अपना धरना वापस ले लिया। सेक्टर 126 थाने के प्रभारी भूपेंद्र सिंह ने कहा कि उन्होंने बाबा से बात की और उन्हें आश्वस्त किया कि मामले में उचित कार्रवाई की जाएगी। इसके बाद बाबा ने शिकायत दर्ज नहीं करवाई।
हमलावरों के खिलाफ की कार्रवाई की मांग
इस घटना के बाद, IIT बाबा ने एक चिट्ठी लिखकर हमलावरों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। IIT बाबा की ये चिट्ठी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। IIT बाबा ने कहा कि जब वह नोएडा के सेक्टर 126 थाना क्षेत्र में टीवी डिबेट शो में हिस्सा लेने पहुंचे तो वहां मौजूद कुछ लोगों ने उन्हें घेर लिया और धक्का-मुक्की की। बाबा ने आरोप लगाया कि न्यूज़रूम में कुछ लोगों ने जानबूझकर उन्हें निशाना बनाकर मारपीट की। इस घटना के बाद, IIT बाबा ने इंस्टाग्राम पर लाइव आकर पूरी घटना को साझा किया और अपनी नाराजगी जताई।
जब छलक पड़ा फेमस IIT Baba का दर्द, फफक-फफककर रोने लगे
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।