Friday, 7 February 2025

जब छलक पड़ा फेमस IIT Baba का दर्द, फफक-फफककर रोने लगे

Mahakumbh 2025 :  उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ 2025 की शुरूआत हो चुकी है। ऐसे में करोड़ों श्रद्धालु महाकुंभ…

जब छलक पड़ा फेमस IIT Baba का दर्द, फफक-फफककर रोने लगे

Mahakumbh 2025 :  उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ 2025 की शुरूआत हो चुकी है। ऐसे में करोड़ों श्रद्धालु महाकुंभ नगरी पहुंच रहे हैं और शिव की भक्ति में पूरी तरह से रंग गए हैं। महाकुंभ 2025 में अगर कोई सबसे ज्यादा चर्चाएं बटोर रहा है तो वो है IIT Baba के रूप में मशहूर हुए अभय सिंह। अभय सिंह टीवी, अखबारों और सोशल मीडिया हर तरफ छाए हुए हैं। इसी बीच IIT Baba अभय सिंह का एक इंटरव्यू वायरल हुआ है जिसमें अभय सिंह काफी इमोशनल होते हुए नजर आ रहे हैं।

इंटरव्यू के दौरान इमोशनल हुए अभय सिंह

IIT Baba के नाम से मशहूर अभय सिंह का जो वीडियो वायरल हुआ है उसमें वो ढ़ेर सारी बातें करते हुए दिखाई दे रहे हैं। वायरल इंटरव्यू में अभय सिंह ने कहा कि, उन्हें IIT Baba का टैग पसंद नहीं है और उन्हें यह पॉपुलैरिटी नहीं चाहिए। वह फिर से अपनी पहले वाली स्थिति में पहुंच जाना चाहते हैं। इस दौरान अभय सिंह ने उन लोगों पर नाराजगी जताई जो धर्म का दिखावा करते हैं। इंटरव्यू के दौरान अभय सिंह फफक-फफककर रोने लगे।

दिखावे पर किसी प्रकार का विश्वास नहीं

अभय सिंह ने इंटरव्यू के दौरान कहा, IIT Baba की कहानी अब बंद होनी चाहिए। जिस माया को छोड़कर मैं आया हूं, लोग वही आईआईटी मेरे नाम के साथ जोड़ रहे हैं। IIT तो छोड़ो, बाबा भी लगा दिया उसके साथ। उन्होंने कहाकि मैं कभी यह नहीं चाहता था। लोग पूछते रहते हैं IIT में तुमने क्या किया है? अभय सिंह ने कहा कि मैं कभी लोगों को यह नहीं बताता था। उन्होंने कहा कि मेरी दीदी लोगों से कहती थी कि यह IIT से है, लेकिन मैंने कभी इस दिखावे में विश्वास नहीं किया। उन्होंने कहा, मेरे अंदर वो गुण है जो IIT  लेकर गया। अगर आज भी मेरे अंदर वो है तो लोगों को मेरा वह गुण देखना चाहिए। वह गुण ही ज्यादा जरूरी है।

फेमस होने के बाद बढ़ी मुश्किलें

अभय सिंह ने इंटरव्यू के दौरान कहा, फेमस होने से पहले भी मैं प्रयागराज में था। तब अपने एक अन्य साथी के साथ कहीं भी सड़क पर बैठ जाते थे। सड़क किनारे चाय की दुकान पर बैठकर बातचीत करते थे। तब कोई मेरे ऊपर ध्यान नहीं देता था और मैं आराम से अपना काम करता था। लेकिन फेमस होने के बाद अब मेरे लिए मुश्किल हो गई है। उन्होंने कहा, अब वह मेरे साथ वैसे बात नहीं करेगा। न्यूज 18 के साथ बातचीत में उन्होंने कहाकि मुझे कितनी भी गालियां दो। मुझे गालियों से कोई दिक्कत नहीं है, लेकिन जब सवाल मेरे मकसद को लेकर उठाया जाता है तो तकलीफ होती है। अभय सिंह ने कहाकि मैं कुछ भी नहीं हूं। उन्होंने कहाकि मैं तो अपनी जिंदगी जीना चाहता हूं।

दोस्तों का जिक्र करते ही रो पड़े अभय

अभय सिंह इस दौरान अपनी बहन और दोस्त का जिक्र करके अभय सिंह रो पड़े। उन्होंने कहा कि, उनकी बहन प्रेग्नेंट थी और उसे बहुत तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ा था। साथ ही अपनी मां के साथ पिता के व्यवहार को लेकर भी अपना दर्द बयां किया। अभय सिंह ने कहा, लोगों को लगता है कि मैं कैमरे के सामने फेंक रहा हूं। मैं तो ऐसा ही हूं। जब मैं अननोन था, जब मैं अकेला था तब भी ऐसे ही रोता था। अभय सिंह ने कहा, मैं तो पहले भी इंस्टाग्राम पर लोगों के बीच ही था। मुझे ऑडियंस से फर्क नहीं पड़ता लेकिन तब किसी ने इतनी वैल्यू नहीं दी। मेन चीज आईआईटी बाबा नहीं है, मेन वह गरीब लोग हैं जो कुंभ में आ रहे हैं। Mahakumbh 2025

कौन होती हैं महिलाएं नागा साध्वी? जो बनी है महाकुंभ में आर्कषण का केंद्र

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post