ICC Champions Trophy : चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज हो चुका है। क्रिकेट की दुनिया में वनडे वर्ल्ड कप और चैंपियंस ट्रॉफी दोनों ही प्रमुख टूर्नामेंट्स माने जाते हैं। हालांकि इन दोनों टूर्नामेंट्स का फॉर्मेट लगभग एक जैसा है, लेकिन उनके बीच कुछ अहम अंतर भी हैं जो इनकी पहचान को अलग बनाते हैं।
फॉर्मेट में है समानता लेकिन आयोजन में अंतर
देखा जाए तो दोनों ही टूर्नामेंट्स 50-50 ओवर के फॉर्मेट में खेले जाते हैं, जिसमें लीग मैचों के बाद सेमीफाइनल और फाइनल खेले जाते हैं। लेकिन जहां वनडे वर्ल्ड कप हर चार साल में एक बार आयोजित होता है, वहीं चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन एक निश्चित अंतराल पर नहीं होता। बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी में सिर्फ 8 टीमें ही हिस्सा लेती हैं जबकि वनडे वर्ल्ड कप में पहले 14 और अब 10 टीमें हिस्सा लेती हैं। इस साल चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन हाइब्रिड मॉडल के तहत पाकिस्तान और दुबई में होगा। इस टूर्नामेंट की शुरुआत वर्ष 1998 में हुई थी और इसका आखिरी संस्करण साल 2017 में खेला गया था।
टीमों की संख्या और प्रतियोगिता में होता है अंतर
चैंपियंस ट्रॉफी में सिर्फ 8 टीमें हिस्सा लेती हैं। चैंपियंस ट्रॉफी की तुलना में वनडे वर्ल्ड कप एक बड़ा टूर्नामेंट है, जिसमें अधिक टीमें भाग लेती हैं और मुकाबले अधिक होते हैं। वनडे वर्ल्ड कप में टीमों का क्वालिफिकेशन उनके आईसीसी रैंकिंग और कुछ मामलों में क्वालीफायर के माध्यम से होता है। वहीं, चैंपियंस ट्रॉफी में केवल आठ शीर्ष टीमें ही शामिल होती हैं और इनका चयन एक निश्चित कट-ऑफ तारीख पर आईसीसी रैंकिंग के आधार पर किया जाता है। इस बार चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीमों का चयन 2023 के वनडे वर्ल्ड कप पॉइंट्स टेबल के आधार पर हुआ था।
किसे लेकर है फैंस के बीच लोकप्रियता?
फैंस के बीच वनडे वर्ल्ड कप अधिक लोकप्रिय है और इसे लेकर उत्साह हमेशा ज्यादा रहता है। इस टूर्नामेंट का पिछला संस्करण 2023 में हुआ था, जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने भारत को हराकर वनडे वर्ल्ड कप को जीता था जीता था। हर बार की तरह इस बार भी टीम इंडिया इस टूर्नामेंट को जीतने की प्रवल दावेदारो में से एक है। लेकिन उसकी रह इतनी आसान नहीं रहने वाली है। भारत अपने अभियान की शुरुआत बांग्लदेश के खिलाफ कल यानी (20 फरवरी 2025) को करेगा, वहीं भारत का अगला मुकाबला चिर-प्रतिद्वंद्वी पकिस्तान से 23 फरवरी को होगा जबकि भारत अपना आखिरी मुकाबला 2 मार्च को न्यूज़ीलैंड के खिलाफ खेलेगा।
क्या है टूर्नामेंट के नियम?
टूर्नामेंट को दो ग्रुप में बांटा गया है। पहले ग्रुप में भारत के साथ पाकिस्तान, बंगलादेश और न्यूज़ीलैंड है तो वहीं दूसरे ग्रुप में ऑस्ट्रेलिया के साथ इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका और अफगानिस्तान है। दोनों ग्रुप में टॉप टू में रहने वाली टीमें सेमीफइनल में भिड़ेंगी, फिर दोनों सेमीफइनल के विजेता का मुकाबला निर्णायक मुकाबले में होगा जिसके बाद कोई एक टीम चैंपियन बनेगी।
फिर बजा भारत का डंका, अंडर19 में टी20 वर्ल्ड कप का खिताब
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।