Sunday, 22 December 2024

Muzaffarnagar News: ऑल्ट न्यूज़ के सह संस्थापक जुबैर पर हुई FIR, बच्चे की पिटाई का वीडियो किया था शेयर

Muzaffarnagar News: मुजफ्फरनगर में बच्चे की पिटाई का वीडियो वायरल हुआ था। इस वीडियो के वायरल होने के बाद सियासी…

Muzaffarnagar News: ऑल्ट न्यूज़ के सह संस्थापक जुबैर पर हुई FIR, बच्चे की पिटाई का वीडियो किया था शेयर

Muzaffarnagar News: मुजफ्फरनगर में बच्चे की पिटाई का वीडियो वायरल हुआ था। इस वीडियो के वायरल होने के बाद सियासी गलियारों में खूब बयान बाजियां हुई थी। अब खबर आ रही है कि ऑल्ट न्यूज़ के सह संस्थापक मोहम्मद जुबेर के खिलाफ एक मामला दर्ज किया गया है ,बाल संरक्षण अधिनियम के तहत ये मामला बच्चे की पहचान उजागर करने के लिए किया गया है ।

बच्चे को पीटने का वीडियो हुआ था वायरल

Muzaffarnagar News

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर से एक निजी स्कूल टीचर स्कूल तृप्ता त्यागी  का एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें वह एक बच्चे को अन्य बच्चों से पिटवा रही थी। मुजफ्फरनगर के मंसूरपुर इलाके की खूबापुर गांव की यह घटना थी। पुलिस ने महिला टीचर के खिलाफ FIR भी दर्ज की थी। यह वीडियो कई लोगों ने सोशल मीडिया पर शेयर किया था। इस वीडियो को मोहम्मद जुबेर ने भी शेयर किया था। हालांकि जो वीडियो जुबैर ने सोशल मीडिया पर साझा किया था उसमें बच्चे की पहचान जाहिर हो रही थी और बच्चा नाबालिग है। अब खूबापुर गांव के ही रहने वाले विष्णु दत्त ने जुबैर पर FIR दर्ज कराई है, यही कहते हुए की इस वीडियो में बच्चों की पहचान जाहिर की गई है।

जुबैर ने अपना ट्वीट डिलीट किया

Muzaffarnagar News

हालांकि घटना पर सियासत होने के बाद जुबैर ने अपना ट्वीट डिलीट कर दिया था। वीडियो डिलीट करने का कारण बताया था कि राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग चाहता है की वीडियो डिलीट कर दिया जाए तो इसलिए वीडियो डिलीट किया गया है।

Mujffarnagar
Mujffarnagar

पहले भी जुबेर जा चुके हैं जेल

पिछले साल ट्वीट की वजह से ही जुबेर पर FIR हुई थी जिसके बाद दिल्ली पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार किया था, हालांकि सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर 23 दिन बाद जुबेर को रिहा कर दिया गया था। अब एक और ऐसे ट्वीट का मामला सामने आया है जिस पर जुबेर पर फिर हुई है। देखना होगा कि यह मामला कितना आगे जाता है।

UP Police Viral Video: बहन की मौत पर भी नहीं मिली छुट्टी, यूपी पुलिसकर्मी का दर्द भरा वीडियो किसी की भी आंखो में ला देगा आंसू

ग्रेटर नोएडा नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post