Friday, 29 November 2024

पूनम पांडे का कानपुर से नहीं है कोई नाता, दिन भर घर खोजती रही पुलिस

Poonam Pandey Death : 2 फरवरी की सुबह सोशल मीडिया पर आई एक खबर ने सबको हैरान करके रख दिया,…

पूनम पांडे का कानपुर से नहीं है कोई नाता, दिन भर घर खोजती रही पुलिस

Poonam Pandey Death : 2 फरवरी की सुबह सोशल मीडिया पर आई एक खबर ने सबको हैरान करके रख दिया, और वह खबर थी 32 वर्षीय अभिनेत्री पूनम पांडे की मौत (Poonam Pandey Death) की खबर। अभिनेत्री की मौत की खबर उनके ऑफिशल इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए शेयर की गई थी।

खबर सामने आई थी कि अभिनेत्री की मृत्यु उत्तर प्रदेश के उनके होम टाउन कानपुर में सर्वाइकल कैंसर की वजह से हुई है। अभिनेत्री की मौत की खबर उनके चाहने वालों के लिए किसी सदमे से कम नहीं थी। इस खबर पर यकीन करना भी लोगों के लिए मुश्किल हो रहा है। पूनम पांडे की मौत की खबर ने सोशल मीडिया को दो भागों में विभाजित कर दिया है। कुछ लोग अभिनेत्री की मौत की खबर पर दुख व्यक्त कर रहे हैं तो वहीं कुछ ऐसे भी लोग हैं जो इस खबर को फेक बता कर पब्लिसिटी का नाम दे रहे हैं। अभी तक यह कंफर्म नहीं हो पाया कि क्या सच मे अभिनेत्री पूनम पांडे ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया है, या ये खबर मात्र एक अफवाह है।

Poonam Pandey Death News:

कानपुर से नहीं है पूनम पांडे का कोई नाता:

अभिनेत्री पूनम पांडे को लेकर कानपुर से जो डिटेल सामने आई है वह चौंकाने वाली है। दरअसल सोशल मीडिया पर शुक्रवार को जैसे ही पूनम पांडे के कानपुर में इलाज कराने के दौरान सर्वाइकल कैंसर से मौत की अपुष्ट सूचना वायरल हुई, उसके बात से ही कानपुर पुलिस सतर्क हो गई और कानपुर से अभिनेत्री के कनेक्शन को ढूंढने में लग गई। खबरों में कभी पूनम पांडे के बर्रा में घर होने का दावा किया जा रहा था, तो कभी कल्याणपुर में। और खुफिया पुलिस विभाग पूरे दिन यहां से वहां पूनम पांडे के कनेक्शन ढूंढने में लगी रही।

दिन भर की भाग दौड़ के बाद अंत में इस बात की पुष्टि हुई कि पूनम पांडे का कानपुर से कोई नाता नहीं है, और ना ही कानपुर के किसी अस्पताल में उनके इलाज या मौत होने की पुष्टि हुई है।

चौंकाने वाली खबर : अपनी बोल्डनेस से सुर्खियां बटोरने वाली विवादित एक्ट्रेस पूनम पांडेय की मौत

Related Post