Delhi Metro : इंटरनेट पर दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro) का कोई न कोई वीडियो वायरल हो जाता है। जिसे देखकर यूजर्स के पेट में हंसते-हंसते दर्द होना तो तय है। हालांकि दिल्ली मेट्रो के कुछ वीडियोज ऐसे होते हैं जिसे देखकर यूजर्स नाक-मुंह सिकोड लेते हैं तो कुछ वीडियोज देखकर माथा पीट लेते हैं। दिल्ली मेट्रो का वीडियो सोशल मीडिया पर इतना वायरल हो चुका है कि लोग दिल्ली मेट्रो का नाम सुनकर ही कुछ अतरंगी हरकत का अंदाजा लगा लेते हैं। इसी बीच दिल्ली मेट्रो का एक और वीडियो काफी वायरल हुआ है जिसे देखकर लोगों के तोते उड़ गए हैं।
Delhi Metro में दीदियों में बीच जमकर चली गालियां
यूं तो आपने सोशल मीडिया पर दिल्ली मेट्रो की मार कुटाई से भरपूर कई वीडियोज देखे होंगे लेकिन इन दिनों जो वीडियो वायरल हुआ है वो कुछ हटकर है। वायरल हो रहे वीडियो दिल्ली मेट्रो के लेडीज कोच से स्टार्ट होता है। दिल्ली मेट्रो के लेडीज कोच को महिलाओं से भरा हुआ देखा जा सकता है। इसी बीच दो पापा की परियों के बीच किसी बात को लेकर बहसबाजी होने लगती है। जिसके बाद एक लड़की जाकर सीट पर बैठी दूसरी लड़की की गोद में बैठ जाती है। बस फिर क्या था पहली लड़की को ऐसा करते देख दूसरी वाली गुस्से से तिलमिला जाती है और जमकर गालियां देना शुरू कर देती है। यहां देखें वीडियो…
Wlc to Delhi Metro
You talk to me… Uske badh sidha bhen ki lawdi!😭😂 pic.twitter.com/puMgER82Oa— Chauhan (@Platypus_10) January 5, 2025
अब हुई चांटों की बरसात
इसके बाद पहली लड़की भी चुप नहीं होती और वो भी जमकर बहस शुरू कर देती है। इतने में दोनों के बीच धक्का मुक्की होने लगती है, और दोनों लड़कियां एक-दूसरे को पिटाई शुरू कर देती है। देखते ही देखते दोनों एक-दूसरे को बाल पकड़कर पीटने लगती है। किसी ने इस पूरी घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया जो अब काफी तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो को एक मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं और यूजर्स भर-भरकर कमेंट्स कर रहे हैं।
सफेद साड़ी में सृजना सुबेदी, पीछे माला चढ़ी बिबेक की तस्वीर, नया वीडियो देख इमोशनल हुए लोग
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।