Swati Mishra Raam Aayenge Singer – 22 जनवरी को अयोध्या में होने वाले रामलला के भव्य स्वागत के लिए देश-विदेश में रहने वाले सभी भक्त काफी खुश है। इससे जुड़े कई पोस्ट और वीडियों आपको सोशल मीडिया पर देखने को मिलते ही रहते हैं। लेकिन हाल ही में एक वीडियों सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हुआ, जिसमें बिहार की रहने वाली स्वाति मिश्रा ने राम लला के लिए बहुत ही मीठी आवाज में भजन गया है। इस वायरल गाने के बोल ‘मेरी झोपड़ी के भाग आज खुल जाएंगे, राम आएंगे तो अंगना सजाऊंगी…’, हैं। यह गाना अब इतना वायरल हो रहा है कि इसके फैन न केवल देशवासी हैं, बल्कि खुद देश के प्रधानमंत्री मोदी भी इस गाने के फैन बन गए हैं। इस बात को उन्होंने खुद अपने एक ट्वीट के जरिए बताया।
श्री राम लला के स्वागत में स्वाति मिश्रा जी का भक्ति से भरा यह भजन मंत्रमुग्ध करने वाला है…#ShriRamBhajanhttps://t.co/g2u1RhPpqO
— Narendra Modi (@narendramodi) January 3, 2024
उन्होंने उसमें लिखा “श्री राम लला के स्वागत में स्वाति मिश्रा जी का भक्ति से भरा यह भजन मंत्रमुग्ध करने वाला है…”। आपको बता दें यह भजन कुछ ही दिनों में काफी तेजी से वायरल हुआ है । इन दिनों इसपर लोग खूब रील्स बना रहे हैं। युट्यूब पर इस गाने के लगभग 42 मिलियन व्यूज आ चुके हैं।
कई नेताओं ने भी किया गाने को शेयर
प्रधानमंत्री मोदी के अलावा कई अन्य नेताओं ने भी इस गाने को अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया है। इसमें केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, अश्विनी कुमार चौबे सहित यूपी के सीए योगी आदित्यनाथ और असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा भी शामिल है। इसके अलावा भी कई लोगों ने इसे अपने अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया है । जिस वजह से कम ही दिनों में इस गाने ने मिलियन्स में व्यूज हासिल किए हैं।
कौन हैं स्वाति मिश्रा ? Swati Mishra Raam Aayenge Singer
स्वाति मिश्रा बिहार के छपरा सदर प्रखंड के माला गांव की रहने वाली हैं। स्वाति फिलहाल अभी छपरा में नहीं रहतीं हैं, वह मुंबई में रह रही हैं। इस गाने के वायरल होने पहले भी स्वाति कई सारे भजन गा चुकी हैं। स्वाति मिश्रा सिर्फ बेहतरीन गायिका ही नहीं बल्कि की बोर्ड आर्टिस्ट और ‘तबला’ वादक भी हैं। 7 साल की उम्र से ही उन्होंने संगीत वाद्ययंत्र बजाना शुरू कर दिया था और वह भारतीय रियलिटी टीवी शो इंडियन आइडल का हिस्सा भी बन चुकी है। उन्होंने एमोरी यूनिवर्सिटी से पब्लिक हेल्थ में मास्टर डिग्री और बायोलॉजी में बैचलर्स डिग्री हासिल की है। संगीत के प्रति स्वाति के जुनून ने उन्हें संगीत में अपना करियर बनाने के लिए मजबूर कर दिया। और वह अब एक पेशेवर गायिका, कलाकार और रिकॉर्डिंग आर्टिस्ट हैं।