Wednesday, 25 December 2024

साली- जीजू आपने सोचा है कि लोफर और ऑफर में क्या अंतर है? जवाब सुनकर ठहाके लगाने लगेंगे आप

Viral Chutkule : क्या आप जानते हैं कि चुटकुले हमारे चेहरे पर हंसी-खुशी लाने के अलावा हमारे दिमाग को तनाव से…

साली- जीजू आपने सोचा है कि लोफर और ऑफर में क्या अंतर है? जवाब सुनकर ठहाके लगाने लगेंगे आप

Viral Chutkule : क्या आप जानते हैं कि चुटकुले हमारे चेहरे पर हंसी-खुशी लाने के अलावा हमारे दिमाग को तनाव से भी काफी दूर रखता है। आसान भाषा में कहा जाए तो चुटकुले हमारे जीवन का काफी अहम हिस्सा है। ऐसे में आज हम आपके लिए कुछ ऐसे चुटकुले लेकर आए हैं जिसे सुनकर आप भी हंसते-हंसते, लोट-पोट हो जाएंगे। चलिए शुरू करते हैं जोक सपाट…

1. कुछ बच्चे गली में सड़क पर पटाखे जला रहे थे,
अभी एक पटाखे में चिंगारी लगाई ही थी कि सामने से भाभी आती दिखी
सभी बच्चे चिल्लाने लगे,
भाभी पटाखा हैं
भाभी पटाखा हैं
भाभी मुस्कुराई और बोली- नही रे पगलो अब पहले जैसी बात कहां?

2. साली- जीजू आपने सोचा है कि लोफर और ऑफर में क्या अंतर है?
जीजा- देखो साली साहिबा, अगर आप मुझे प्यार करने को बोलोगे तो वह ऑफर कहलाएगा
और मैं कहूं तो आप मुझे लोफर कहोगी।

3. पहला दोस्त- क्या कर रहे हो भाई?
दूसरा दोस्त- खा रहा हूं भाई!
पहला दोस्त- अकेले-अकेले?
दूसरा दोस्त- अबे बीवी से ताने खा रहा हूं, आजा तू भी खा ले!

4. गर्लफ्रेंड उदास बैठी थी
ब्वॉयफ्रेंड- तबीयत ठीक नहीं है क्या ?
डॉक्टर को दिखा लो
गर्लफ्रेंड- दिखाया था डॉक्टर को
ब्वॉयफ्रेंड- क्या बताया उसने ?
गर्लफ्रेंड- बोल रहा था, खून में शॉपिंग की कमी है
थोड़ा मॉल वगैहरा घूम कर आओ, मूड बदलेगा तो ठीक हो जाओगी
ब्वॉयफ्रेंड बेहोश।

5. बॉयफ्रेंड- आई लव यू
गर्लफ्रेंड- आई लव यू टू
बॉयफ्रेंड- कितना प्यार करती हो तुम मुझसे?
गर्लफ्रेंड- जितना तुम मुझसे करते हो
बॉयफ्रेंड- धत्त तेरे की
इसका मतलब तू भी टाइमपास ही कर रही है।

टीचर- तुमने कभी कोई अच्छा काम किया है? गोलू का जवाब सुनकर टीचर बेहोश

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post