Wednesday, 25 December 2024

टीचर- तुमने कभी कोई अच्छा काम किया है? गोलू का जवाब सुनकर टीचर बेहोश

Viral Chutkule : क्या आपको पता है कि अच्छे चुटकुले सुनना आपके मानसिक तनाव को कम कर सकते हैं? दरअसल,…

टीचर- तुमने कभी कोई अच्छा काम किया है? गोलू का जवाब सुनकर टीचर बेहोश

Viral Chutkule : क्या आपको पता है कि अच्छे चुटकुले सुनना आपके मानसिक तनाव को कम कर सकते हैं? दरअसल, हंसी की वजह से आपके दिमाग में एंडोर्फिन्स (खुशी के हार्मोन) रिलीज होते हैं, जो न सिर्फ आपके मूड को बेहतर बनाते हैं बल्कि शरीर की सारी थकावट को भी छूमंतर कर देते हैं। हंसी केवल हमारे चेहरे की मुस्कान तक सीमित नहीं रहती, बल्कि हमारी सेहत को भी एक सुपरचार्ज मिलती है और जब बात हो हंसी के साथ मजेदार चुटकुलों की तो फिर कसरत का पूरा पैकेज मिल जाता है। चलिए शुरू करते हैं हंसने और हंसाने का सिलसिला…

1. गप्पू शराब पीकर गाड़ी चला रहा था,
अचानक गाड़ी एक खम्बे से टकरा गई
पुलिस- बाहर निकल साले
गप्पू- माफ कर दो दरोगा जी
पुलिस- दारू पी के गाड़ी चलाता है, मुंह खोल
गप्पू- अरे नहीं साहब, पहले से खूब पी रखी है और कितना पिलाओगे…

2. मां-कल आधी रात को कमरे में आके बोली-
बेटा तुझे पता है, कि पेट्रोल सस्ता हो गया है?
मैं – हां मां तो?
मां – चुप चाप फोन बंद कर के सो जा,
नहीं तो तेरे इसी फोन पर पेट्रोल डाल के आग लगा दूंगी।

3. एक कंजूस को बिजली का करंट लग गया
बीवी- आप ठीक तो है ना
कंजूस- फालतू की बात छोड़ मीटर देखकर बता यूनिट कितना बढ़ा!
पति की बात सुनकर बीवी दंग रह गई।

4. जीजा अपनी साली के साथ चैटिंग करते हुए
जीजा – वाह तुम तो अपनी बहन से भी ज्यादा खुबसूरत हो
साली – जीजू आप बड़े वो हो।
जीजा – अच्छा ये तो बताओ तुम इतनी खुबसूरत कैसे हो?
आखिर क्या इस्तेमाल करती हो?
साली – फोटोशॉप और कैमरा फ़िल्टर।
जीजा बेहोश।

5. टीचर- तुमने कभी कोई अच्छा काम किया है?
गोलू- जी सर, बिल्कुल किया है! टीचर- कौन सा?
गोलू- एक बार एक महिला आराम से घर जा रही थी,
मैंने उनके पीछे कुत्ता दौड़ा दिया, वह जल्दी घर पहुंच गई।

डॉक्टर-मरीज की ये बातचीत पेट में पैदा कर देगी गुदगुदी, पढ़ें मजेदार जोक्स

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post