Viral Video : दिल्ली मेट्रो रेल का एक और वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। दिल्ली मेट्रो के वीडियो वायरल होने का यह सिलसिला लगातार जारी है। हाल के दिनों में देखा गया है कि दिल्ली मेट्रो का कोई न कोई वीडियो प्रत्येक दिन वायरल हो जाता है। ताजा वायरल वीडियो में एक अंकल तथा कुछ लड़कों के बीच मारपीट की घटना नजर आ रही है। इस ताजा वायरल वीडियो की सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हो रही है।
क्या है दिल्ली मेट्रो ट्रेन का वायरल वीडियो?
आपको बता दें कि दिल्ली मेट्रो का एक वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत तेजी के साथ वायरल हो रहा है। इस वायरल वीडियो की पूरी जानकारी हम आपको दे रहे हैं। यूं तो दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro) बीते कुछ सालों में अपनी कई उपलब्धियों के लिए बहुत फेमस हुई है। लेकिन आजकल दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro) में ऐसे-ऐसे नजारे देखने को मिल रहे हैं जो वायरल होते ही देश की जनता में खलबली मचा देते हैं। आज के युवाओं ने दिल्ली मेट्रो को जैसे फोटोग्राफी और वायरल वीडियो का अड्डा ही बना रखा है। जहां एक तरफ दिल्ली मेट्रो दिल्लीवासियों की लाइफलाइन है तो वहीं दिल्ली मेट्रो के अंदर सफर करने वाले कुछ यात्री भी अपने कारनामे दिखाने से बाज नहीं आते हैं। दरअसल, हाल ही में दिल्ली मेट्रो का एक वीडियो फिर से सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें मेट्रो के अंदर दो लड़के एक अंकल पर हाथ उठाते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो के मुताबिक लड़के उन पर यह इल्जाम लगा रहे हैं कि अंकल ने उन्हे गाली दी। उसके ही बाद वो अंकल को पीटते हुए नजर आ रहे हैं। दिल्ली मेट्रो की इस वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर कमेंट सेक्शन में यूजर्स इस लड़ाई पर खूब जमकर रिएक्शन दे रहे हैं।
आखिर क्या था लड़ाई का पूरा मामला?
वायरल वीडियो की मानें तो दिल्ली मेट्रो में सफर करते हुए अंकल पहले लड़कों को कुछ बोलते हैं, जिसके जवाब में लड़का कहता है कि संभल कर रहे ले, तेरी भी मां-बहन है। तभी पीछे से एक शख्स अंकल को 1 जोरदार झापड़ जड़ देता है। वहीं दूसरा लड़का भी लगातार 2 झापड़ मारने लगते है। जिसके बाद अंकल कहते है- हाथ कैसे उठाया? तभी पीछे से लड़का आ कर बोलता है- मैंने उठाया, जो करना है कर लो।
Kalesh inside Delhi metro by Two guys and Uncle (Uncle allegedly verbally abused those guys after then these guys Slapped Uncle Thrice)
pic.twitter.com/LYE8Y3QF68— Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) September 30, 2024
अंकल पूछते है कि हाथ क्यों उठाया? जिस पर लड़का कहता है कि गाली दी इसलिए, तब अंकल बोलते है कि गाली देने पर हाथ उठाओगे? लड़का कहता है- अभी हाथ ही उठाया है, कर लो जो कर सकते हो। आगे इस वीडियो में लोग लड़कों को अंकल से अलग करते हैं उसी समय यह भी सुनाई देता है कि वह अंकल दिमागी रूप से बीमार है, उसके मुंह मत लगो।’ इस लड़ाई को लेकर इंटरनेट पर यूजर्स के मिक्स रिएक्शन आ रहे हैं। जहां कुछ लोग लड़कों को, गालीबाज अंकल को सबक सिखाने के लिए शाबाशी दे रहे हैं तो वहीं कुछ लोगों का कहना है कि लड़कों को अंकल की उम्र का थोड़ा तो लिहाज करना चाहिए था। और इसी के साथ दिल्ली मेट्रो की 90 सेकेंड लंबी यह क्लिप खत्म हो जाती है। यह मामला रेड लाइन का है, क्योंकि दिल्ली मेट्रो में हो रही अनाउंसमेंट के मुताबिक, “अगला स्टेशन वेलकम है” सुनाई पड़ रहा है।
सोशल मीडिया पर वीडियो को लेकर किए गए हैं ये कमेंट्स
इस वीडियो को देखते हुए ऑडियेन्स ने कुछ इस तरह कमेंट्स कमेंट सेक्शन में एक यूजर ने लिखा- कम से कम बुजुर्गों का अनादर तो मत करो, कुछ तो शिष्टाचार रखो यार, मैंने यहां उन अंकल से कोई अभद्र भाषा नहीं सुनी। दूसरे ने कहा- कि जहां आग होती है वहीं धुआं उठता है, जरूर अंकल ने कुछ तो कहा ही होगा। तीसरे यूजर ने कमेंट किया- इन लड़कों पर गर्व है, इस प्रकार के चाचा इसी व्यवहार के पात्र हैं। वहीं,चौथे ने कहा- केवल दिल्ली मेट्रो में ही आपको फुल-ऑन ड्रामा एपिसोड मुफ्त में मिलता है! अब तक इस वीडियो को 3 लाख से ज्यादा व्यूज और 2 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं। बरहाल, लाइक्स और कमेंट्स का सिलसिला अभी तक जारी है। Viral Video
‘अगर मेरे पापा चाहे, तो ऐसे चार और कॉलेज बना सकते हैं’, घमंड में डूबे छात्र ने प्रोफेसर पर जमाई धौंस
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।