Thursday, 3 October 2024

‘राम’ की धुन पर सुध-बुध खोकर झूमने लगा बंदर, वीडियो ने पकड़ी तूल

Viral Video : इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें बेहद शरारती और…

‘राम’ की धुन पर सुध-बुध खोकर झूमने लगा बंदर, वीडियो ने पकड़ी तूल

Viral Video : इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें बेहद शरारती और चंचल जानवर बंदर ‘राम’ की धुन में सुध-बुध खोकर झूमता हुआ नजर आ रहा है। बंदर का ये वीडियो इंटरनेट पर तूल पकड़ रहा है जिसे लोग खूब प्यार दे रहे हैं।

‘राम’ की धुन में खोया बंदर

यूं तो आपने बंदरों को लोगों को परेशान करते हुए देखा होगा। जिसे देखकर आपने कई बार अपने दांत भी पीसे होंगे लेकिन क्या हो? जब बंदर किसी को परेशान करने की बजाय गले से लगा ले। अपने मस्तमौला और शरारती अंदाज से लोगों के चेहरे पर मुस्कान लाने वाले बंदर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल (Monkey Viral Video) हो रहा है जिसे देखकर आपको भी बंदरों से प्यार हो जाएगा। दरअसल सोशल मीडिया के हालिया वायरल वीडियो में एक महिला चेयर पर बैठकर हरे रामा, हरे कृष्णा भजन गाती हुई नजर आ रही है। जिसे सुनकर बंदर उछल-उछलकर नाचने लगता है और अगले ही पल महिला को गले से लगा लेता है। देखें वीडियो…

यूजर्स कर रहे भर-भरकर कॉमेंट

इस खूबसूरत वीडियो को एक्स (पहले ट्विटर) पर @moronhumor नाम के अकाउंट ने @BesuraTaansane के हवाले से पोस्ट किया है, साथ ही वीडियो में ‘पता नहीं किस रूप में आ कर भगवान और भक्त मिल जाएंगे’ लिखा गया है। महज 56 सेकंड के इस वीडियो ने सोशल मीडिया से खूब वाहवाई बटोरनी शुरू कर दी है। खबर लिखे जाने तक इस वीडियो को चार लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। वीडियो पर एक यूजर लिखते हैं, इस वीडियो ने तो मेरा दिन ही बना दिया। दूसरे यूजर लिखते हैं,कलयुग में केवल नाम आधार हैं और ये नाम की शक्ति है। तीसरे यूजर लिखते हैं, सुंदर वीडियो! लेकिन यह बहुत जोखिम भरा है। वहीं चौथे यूजर लिखते हैं, आंटी कितने प्यार से इसे खिला रही हैं।

यूपी के लड़कों ने Aayi Nai में लचकाई ऐसी कमर, डर से भागा ‘स्त्री 2’ का भूत

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें। 

Related Post1