Saturday, 11 January 2025

कोलकाता में अब तक का सबसे अनोखा पंडाल, कारीगरों की हो रही खूब तारीफ

Viral Video : पूरे देशभर में नवरात्रि बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है। वहीं, पश्चिम बंगाल में नवरात्रि के…

कोलकाता में अब तक का सबसे अनोखा पंडाल, कारीगरों की हो रही खूब तारीफ

Viral Video : पूरे देशभर में नवरात्रि बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है। वहीं, पश्चिम बंगाल में नवरात्रि के दिनों में काफी ज्यादा धूम और चहल-पहल रहती है। नवरात्रि के दिनों में यहां मां दुर्गा के काफी भव्य और सुंदर पंडाल लगाए जाते है। देशभर में कोलकाता की दुर्गा पूजा काफी ज्यादा मशहूर है। वहां रहने वाले लोग भी इस त्योहार को पूरे उत्साह और श्रद्धा के साथ मनाते है। हर जगह पर मां दुर्गा के पंडाल बनाए जाते है, साथ ही नाच, गाना और गरबा का आयोजन भी किया जाता है। हर साल की तरह इस साल भी कोलकाता में मां दुर्गा का पंडाल बनाया गया है। हर साल यहां पर पंडाल बनाने वाले अपनी रचनात्मकता से लोगों का ध्यान आकर्षित करते है। इस साल भी कोलकाता में मां दुर्गा का पंडाल आर्कषण का केंद्र बना हुआ है।

मेट्रो की थीम पर बनाया मां दुर्गा का पंडाल

कोलकाता में मां दुर्गा का पंडाल लोगों का आर्कषण का केंद्र बना हुआ है। हर बार मां दुर्गा का पंडाल किसी न किसी थीम पर अधारित होती है। इस साल कोलकाता में मां दुर्गा का पंडाल बनाने के लिए समिति ने मेट्रो ट्रेन के थीम पर बानाया है। मेट्रो ट्रेन की थीम पर तैयार किया गया मां दुर्गा का पंडाल लोगों को काफी ध्यान आकर्षित कर रहा है। सोशल मीडिया पर यह पंडाल जमकर वायरल हो रही है। लोगों को मेट्रो ट्रेन का ये पंडाल बेहद पंसद आ रहा है। इस वीडियो के कमेंट सेक्शन में यूजर्स माता का जयकारा लगाने के साथ-साथ रचनाकारों की रचनात्मकता  की भी तारीफ करते नजर आ रहे हैं। वीडियो में शख्स ने मेट्रो की थीम पर बने मां दुर्गा के पंडाल को दिखाया है। जिसमें वह मेट्रो के कोच से गुजरते हुए माता रानी की प्रतिमा के पास पहुंचता है। मां दुर्गा की मूर्ति तक पहुंचने के लिए कई मेट्रो कोच से गुजरते हुए व्यक्ति उस स्टेशन पर पहुंचता है, जहां मां दुर्गा का पंडाल लगा होता है। जैसे ही कैमरा मां दुर्गा की खूबसूरत प्रतिमा की ओर घूमता है, लोगों उन्हें देखकर अभिभूत रह जाते है। मेट्रो से उतरकर स्टेशन पर बना मां दुर्गा का पंडाल काफी ज्यादा भव्य और मनमोहक बनाया गया है। Viral Video

सोशल मीडिया पर यूजर्स लूटा रहे प्यार

मात्र 49 सेकंड की क्लिप में आपको एक बेहद स्पेशल एक्सपीरियंस मिलता है। इस पोस्ट पर यूजर्स ने भी क्रिएटिविटी की जमकर तारीफ की है। कमेंट सेक्शन में यूजर्स मेट्रो की थीम पर तैयार किये गए इस पंडाल पर जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक शख्स ने लिखा- बंगाल में विशेष रूप से कोलकाता में दुर्गा पूजा में आप कला को उसकी पूर्ण महिमा में देख सकते हैं, अन्यत्र किसी भी त्योहार के उत्सव की तुलना भी नहीं की जा सकती। ऐसे सांस्कृतिक कार्यक्रम में अवश्य जाना चाहिए। सोशल मीडिया पर जमकर वीडियो वायरल हो रही है। दूसरे ने कहा कि बहुत खूबसूरत नजारा है यह तो। तीसरे ने लिखा कि रचनात्मकता और कारीगरी प्रभावित करने वाली है। मां दुर्गा हम सभी पर कृपा करें। इस खूबसूरत वीडियो को पोस्ट करने के लिए धन्यवाद। चौथे यूजर ने लिखा- जय माता दी। ज्यादातर यूजर्स इस रचनात्मकता की तारीफ करते नजर आ रहे हैं। इस वीडियो को पोस्ट किए जाने से लेकर अब तक साढ़े 8 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके है। जबकि 13 हजार से ज्यादा यूजर्स ने इसे लाइक भी किया है। वहीं सैकड़ों लोगों ने कमेंट सेक्श में इस थीम पर अपनी प्रतिक्रिया भी दी है। Viral Video

स्कूल के छात्रों ने एक साथ गाया ‘ऐगिरी नंदिनी’, यूजर्स का जीता दिल

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। 

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post