School Bus : आपने सड़कों पर रंग-बिरंगी गाड़ियां दौड़ते हुए देखी होगी लेकिन आपने एक वाहन ऐसा देखा होगा जो सिर्फ एक ही रंग का होता है और वो है स्कूल बस। अक्सर आपने स्कूल बस (School Bus) का कलर पीला ही देखा होगा। पीले वाहन को सड़कों पर दौड़ते देखकर आप समझ जाते होंगे कि ये School Bus है। क्या आपने कभी सोचा है कि आखिर स्कूल बस पीली ही क्यों होती है? क्या स्कूल बस में पीले रंग से पेंट करने के पीछे कोई वजह है? क्या इसकी कोई बड़ी वजह है? आखिर School Bus पीले रंग की ही क्यों होती है कोई और रंग की क्यों नहीं? अगर आपके दिमाग में भी इस तरह से सवाल आ रहे हैं तो आज हम आपके इन सवालों का जवाब लेकर आए हैं। चलिए जानते हैं।
स्कूल बस पीली क्यों होती है? Why are school buses yellow?
पीले रंग की स्कूल बस का चलन ना सिर्फ भारत में है बल्कि दुनिया के ज्यादातर देशों में स्कूल बस पीली होती है। स्कूल बस में पीले रंग का पेंट करने के पीछे एक खास वजह है। आप ये बात जरूर जानते होंगे कि हर रंग की एक अलग क्वालिटी होती है। लाल रंग के बाद पीला रंग ही एक ऐसा इकलौत रंग होता है जिसे हम दूर से भी आसानी से देख सकते हैं। चूंकि लाल रंग को खतरे के सूचक के रुप में इस्तेमाल किया जाता हैं इसलिए स्कूल बस का रंग पीला होता है। अन्य रंगों के मुकाबले पीला रंग लोगों का ध्यान आसानी से खींचता है जो दिन की रोशनी के साथ-साथ कोहरे में भी आसानी से नजर आता है। जिसके कारण सड़क पर दूसरे ड्राइवर, पैदल यात्री और साइकिल सवार स्कूल बसों को जल्दी देख पाते हैं, जिससे किसी प्रकार की अनहोनी का खतरा भी कम हो जाता है।
विजिबिलिटी (Visibility) में कोई तोड़ नहीं
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अमेरिका ने सन 1930 में इस बात की पुष्टि की थी कि और रंगों के मुकाबले पीला रंग ज्यादा अट्रेक्टिव होता है। अध्ययनों के मुताबिक पीला रंग सकारात्मक भावनाओं से जुड़ा होता है जैसे- खुशी और उत्साह। यह बच्चों के मन में स्कूल जाने के लिए उत्साह पैदा कर सकता है और उन्हें स्कूल बस में सुरक्षित महसूस करा सकता है।
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।