Thursday, 9 January 2025

Women Reservation Bill: नई संसद के पहले दिन ‘महाझूठ’ से शुरूआत : अखिलेश यादव

Women Reservation Bill /लखनऊ । केंद्र की मोदी सरकार ने द्वारा नई संसद भवन में महिला आरक्षण बिल पेश किये…

Women Reservation Bill: नई संसद के पहले दिन ‘महाझूठ’ से शुरूआत : अखिलेश यादव

Women Reservation Bill /लखनऊ । केंद्र की मोदी सरकार ने द्वारा नई संसद भवन में महिला आरक्षण बिल पेश किये जाने के बाद इस बिल को लेकर सियासत भी शुरू हो गयी। समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने कहा कि नई संसद के पहले दिन ही सरकार ने ‘महाझूठ’ से पारी शुरू की है। जनगणना और परिसीमन के बिना महिला आरक्षण बिल लागू नहीं होगा। इस काम में कई साल लग जाएंगे। सरकार को महिलाओं से झूठ बोलने की क्या जरूरत थी। सरकार न जनगणना के पक्ष में है न जातिगत गणना के और इनके बिना तो महिला आरक्षण संभव ही नहीं है।

जातिगत गणना और जनगणना के बिना महिला आरक्षण संभव नहीं

सपा मुखिया अखिलेश यादव ने आज सुबह अपने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि जब जनगणना और परिसीमन के बिना महिला आरक्षण बिल लागू हो ही नहीं सकता, जिसमें कई साल लग जाएँगे, तो भाजपा सरकार को इस आपाधापी में महिलाओं से झूठ बोलने की क्या ज़रूरत थी। भाजपा सरकार न जनगणना के पक्ष में है न जातिगत गणना के, इनके बिना तो महिला आरक्षण संभव ही नहीं है। ये आधा-अधूरा बिल ‘महिला आरक्षण’ जैसे गंभीर विषय का उपहास है, इसका जवाब महिलाएं आगामी चुनावों में भाजपा के विरूद्ध वोट डालकर देंगी।

 

चुनाव को लेकर महिला आरक्षण बिल : डिंपल यादव

Women Reservation Bill को लेकर सपा सांसद डिंपल यादव ने केंद्र सरकार की नीयत पर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि सरकार को 9 साल पूरे हो गए हैं। अगर इन्हें (केंद्र सरकार) महिला आरक्षण बिल लाना था, तो ये पहले ला सकते थे। ये इसे आखिरी साल में ला रहे हैं, जब चुनाव हैं। आगे डिंपल यादव ने अपनी पार्टी का रुख स्पष्ट करते हुए कहा कि सपा ने हमेशा इसका समर्थन किया है और हम सभी चाहते हैं कि OBC महिलाओं का भी इसमें आरक्षण निर्धारित हो क्योंकि जो आखिरी पंक्ति में खड़ी महिलाएं हैं। उन्हें उनका हक मिलना चाहिए। Women Reservation Bill

नीतीश कुमार ने किया महिला आरक्षण बिल का खुला समर्थन, कहा तुरंत हो जाति जनगणना

ग्रेटर नोएडा नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post