Tuesday, 20 May 2025

ज्योति का व्लॉगिंग कैमरा या खुफिया हथियार? डिजिटल जासूस की हर लोकेशन पर NIA की नजर

YouTuber Jyoti Malhotra : पाकिस्तानी जासूसी नेटवर्क से कथित संबंधों के आरोपों में घिरी यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को लेकर देश…

ज्योति का व्लॉगिंग कैमरा या खुफिया हथियार? डिजिटल जासूस की हर लोकेशन पर NIA की नजर

YouTuber Jyoti Malhotra : पाकिस्तानी जासूसी नेटवर्क से कथित संबंधों के आरोपों में घिरी यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को लेकर देश की प्रमुख जांच एजेंसियां सतर्क हो गई हैं। उसके यूट्यूब चैनल ‘TravelWithJo’ पर अपलोड किए गए वीडियो अब जांच के घेरे में हैं। इन वीडियो में ज्योति उत्तर प्रदेश के धार्मिक और संवेदनशील स्थलों अयोध्या, काशी, मथुरा, प्रयागराज की यात्रा करती नजर आ रही है और मंदिरों की भव्यता के साथ-साथ सुरक्षा व्यवस्था, यातायात नियंत्रण और श्रद्धालुओं की गतिविधियों को भी विस्तार से दिखाती है।

ज्योति मल्होत्रा से की जा रही सख्ती से पूछताछ

जैसे ही ज्योति की गिरफ्तारी हुई, NIA, IB और हरियाणा पुलिस की संयुक्त टीम ने पूछताछ शुरू की। अब जांच एजेंसियों का ध्यान इस बात पर केंद्रित है कि वह इन स्थलों पर कब-कब गई, किन-किन से मिली, और वीडियो बनाने का उद्देश्य क्या था। अब तक की जांच में सामने आया है कि ज्योति कई बार वाराणसी आ चुकी थी और गंगा नदी पर नाव की सवारी करते हुए फोटो और वीडियो भी बनाए। सुरक्षा एजेंसियों का मानना है कि इन वीडियो में दिखाए गए स्थानों के सुरक्षा विवरण को लेकर गहरा संदेह है।

पाकिस्तानी खुफिया के साथ बातचीत कर डिलीट की चैट

जांच में यह भी खुलासा हुआ है कि ज्योति ने पाकिस्तानी खुफिया ऑपरेटिव दानिश के साथ दो बार की चैट डिलीट कर दी थी। पूछताछ के दौरान उसने इन संबंधों को पहले नकारा, लेकिन बाद में एजेंसियों को संदेह हुआ कि उसने गोपनीय जानकारियां साझा की हो सकती हैं। उसके दो मोबाइल फोन और एक लैपटॉप को फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है, ताकि डिलीट किए गए डेटा को फिर से प्राप्त किया जा सके।

चप्पे-चप्पे की सैर कर चुकी है ज्योति मल्होत्रा

ज्योति की गतिविधियों का दायरा सिर्फ उत्तर प्रदेश तक सीमित नहीं रहा। जांच में सामने आया है कि उसने पुरी स्थित जगन्नाथ मंदिर, कोणार्क और चिल्का झील का भी दौरा किया था और पुरी की एक महिला यूट्यूबर से संपर्क में थी। इस संबंध में ओडिशा की अपराध शाखा और राज्य सरकार भी गंभीरता से जांच में जुट गई हैं। पुरी की यूट्यूबर ने सफाई देते हुए सोशल मीडिया पर बयान जारी किया कि ज्योति से उसकी जान-पहचान सिर्फ यूट्यूब के माध्यम से हुई थी, और यदि जांच एजेंसियां उससे संपर्क करती हैं तो वह पूरा सहयोग करेंगी। उन्होंने स्पष्ट कहा कि “ देशद्रोह किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।” YouTuber Jyoti Malhotra

पाकिस्तान का साथ भारत से विश्वासघात, सोशल मीडिया से उड़ी ‘डिजिटल जासूस’

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post