Tuesday, 14 January 2025

Political News: कोरोना से हुई मौतों को लेकर कांग्रेस ने केंद्र पर साधा निशाना

कोरोनाकाल में हुई लोगों की मौत के आंकड़ों को कथित तौर छुपाने को लेकर कांग्रेस ने केंद्र पर बड़ा हमला…

Political News: कोरोना से हुई मौतों को लेकर कांग्रेस ने केंद्र पर साधा निशाना

कोरोनाकाल में हुई लोगों की मौत के आंकड़ों को कथित तौर छुपाने को लेकर कांग्रेस ने केंद्र पर बड़ा हमला किया है।पार्टी ने मामले की आपराधिक जांच कराने की मांग करते हुए आरोप लगाया है कि केंद्र सरकार व आईसीएमआर ने जानबूझकर मौत के आंकड़ों को छुपा लिया।

कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अजय माकन ने कहाकि कोरोना के चलते देश में लाखों ऐसे लोगों की जान चली गई,जिनका कोई आंकड़ा ही नहीं है। इसकी जांच कर सच सामने लाया जाना चाहिए। उन्होंने कहाकि आईसीएमआर व अन्य संगठनों मे काम करने वाले वरिष्ठ वैज्ञानिक भी कोरोना प्रबंधन की अनियमितताओं को लेकर अब आगे आ रहे हैँ। उन्होंने आईसीएमआर में राजनीतिक हस्तक्षेप और डेटा की हेराफेरी की ओर इशारा किया है। माकन ने कहाकि अगर कोरोना प्रबंधन में राजनीतिक हस्तक्षेप न होता तो लाखों मौतों को रोका जा सकता था। इन अस्वाभाविक मौतों को लेकर केंद्र सरकार और उसकी एजेंसी आईसीएमआर पर आपराधिक मुकदमा चलाया जाना चाहिए। अभिनेता सोनू सूद के घर पर हुए आयकर के छापे पर भी उन्होंने कहाकि भाजपा हर एजेंसी का इस्तेमाल अपने राजनीतिक हित के लिए करती है। सोनू सूद की राजनीतिक सक्रियता रोकने के लिए आयकर एजेंसी का इस्तेमाल किया जा रहा है।

Related Post