Sunday, 22 December 2024

UP Election 2022: पंकज सिंह ने घर-घर जाकर मांगा आशीर्वाद

Noida : नोएडा । नोएडा से भाजपा प्रत्याशी पंकज सिंह ने कई गांवों तथा सेक्टरों में लोगों से जनसंपर्क कर…

UP Election 2022: पंकज सिंह ने घर-घर जाकर मांगा आशीर्वाद

Noida : नोएडा । नोएडा से भाजपा प्रत्याशी पंकज सिंह ने कई गांवों तथा सेक्टरों में लोगों से जनसंपर्क कर अपने पक्ष में वोट मांगे।
पंकज सिंह ने होशियारपुर, परथला, सोरखा में घर घर जाकर मोदी जी एवं योगी जी द्वारा की गई जनकल्याणकारी योजनाओं एवं उनके नामों से जनमानस को अवगत कराया तथा आने वाली 10 फरवरी को कमल का बटन दबाकर भारी बहुमत से स्वयं को विजयी बनाने का आशीर्वाद मांगा। जनसम्पर्क में उमेश त्यागी, चंदगीराम यादव, उमेश यादव, नीता वाजपाई, सचिन अंबावत, आचार्य शिवानंद, लोकेश यादव, अरुण बिसोया, रामनिवास यादव, इत्यादि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

इसके बाद पंकज सिंह ने होशियारपुर, पर्थला, सोरखा में दौरा कर वोट मांगे।  बिमला बाथम अध्यक्ष महिला आयोग उत्तर प्रदेश ने गिझोड़, काशीराम कालोनी, सेक्टर 15, नीरज सिंह ने हरौला मेन मार्केट, भगत मार्केट, झुण्डपुरा, आईटीआई ब्लॉक – ्र र्से ं ब्लॉक तक सेक्टर-12, श्रीमती सुषमा सिंह ने ब्लॉक – ्र से स् तक सेक्टर-22 आदि सेक्टरों में जन सम्पर्क किया।
जनसंपर्क अभियान में मनीष शर्मा, तन्मय शंकर, गिरजा सिंह, शारदा चतुर्वेदी, रामनिवास यादव, साधना शर्मा, ओमवीर अवाना,उमेश यादव, पूनम सिंह, रेखा चौहान, नीता वाजपेई, प्रवेश चौहान, परवीन झा, गौरव त्रिपाठी, राममेहर कौशिक अनुज शर्मा बबलू यादव पंकज झा अरुण बसोया शिवांश श्रीवास्तव रोहित चौधरी, अर्पित मिश्रा, प्रवीण चौहान, नीरज चौहान, विपुल शर्मा, धर्मेंद्र चौहान, अर्पित मिश्रा, सत्यम सिंह, विनय आदि कार्यकर्ता रहे।

उधर सेक्टर-12 के जेड ब्लॉक स्थित गुरूद्वारे के प्रधान सरदार भूपेन्द्र सिंह ने पंकज सिंह के भाई अनिल सिंह को बाबाजी का सरोपा पहनाया। इस मौके पर भाजपा की महामंत्री डिम्पल आनंद, रणीधीर सिंह, मनिंदर सिंह, गुरजिंदर सिंह, मनोज चौहान, प्रदीप शर्मा, गोपाल चौहान, प्रदीप शर्मा, गोपाल चौहान, पुनीत शुक्ला, राहुल शर्मा, सौरभ तिवारी, मुंतजिर, सोनू, माया रावत, उषा किशोर, मंजू शर्मा, सोनिया चौहान आदि लोग मौजूद थे।

Related Post