Saturday, 11 January 2025

यूपी के बाराबंकी में फर्जी कंपनी के नाम पर 75 करोड़ की ठगी, दुबई से जुड़े है कनेक्शन

UP News : उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में 75 करोड़ रुपये की ठगी करने वाली एक फर्जी क्रेडिट एंड थ्रिफ्ट…

यूपी के बाराबंकी में फर्जी कंपनी के नाम पर 75 करोड़ की ठगी, दुबई से जुड़े है कनेक्शन

UP News : उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में 75 करोड़ रुपये की ठगी करने वाली एक फर्जी क्रेडिट एंड थ्रिफ्ट कोऑपरेटिव सोसायटी का भंडाफोड़ हुआ है। पुलिस ने कंपनी के पांच सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है। जांच में खुलासा हुआ है कि इस कंपनी का कनेक्शन दुबई से भी है।

भोली-भाली जनता को बनाया निशाना

आरोपियों ने “द लोनी अर्बन मल्टीस्टेट क्रेडिट एंड थ्रिफ्ट कोऑपरेटिव सोसायटी लिमिटेड (एलयूसीसी)” नाम की फर्जी कंपनी बनाई थी। कंपनी के एजेंटों ने लोगों को झूठे दस्तावेज देकर पैसे दोगुने करने का लालच दिया। बाराबंकी में कंपनी की 56 शाखाएं थीं, जहां कर्मचारी लोगों को ठगने में जुटे थे।

पुलिस को मिली शिकायत

22 नवंबर को बारौलिया निवासी किरन वर्मा ने बदोसराय थाने में शिकायत दर्ज करवाई। उन्होंने बताया कि कंपनी के एजेंट रामनरेश वर्मा ने फर्जी बॉन्ड देकर उनसे 1 लाख 25 हजार रुपये ठगे। मामले की जांच शुरू होते ही पुलिस ने पाया कि यह कंपनी पिछले 12 साल से जिले में सक्रिय थी।

बड़े पैमाने पर फर्जीवाड़ा

पुलिस की जांच में पता चला कि यह कंपनी केवल बाराबंकी में ही नहीं, बल्कि अन्य जगहों पर भी फर्जीवाड़ा कर रही थी। कंपनी के खिलाफ विभिन्न थानों में कुल 10 केस दर्ज हैं।

आरोपियों की गिरफ्तारी

स्वाट और सर्विलांस टीम के सहयोग से पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया। इनके पास से 33 पासबुक, 5 बॉन्ड पेपर और दो गाड़ियां बरामद की गई हैं। अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।

दुबई से जुड़े तार

एडिशनल एसपी चिरंजीव नाथ सिन्हा ने बताया कि इस कंपनी का कनेक्शन दुबई से भी है। जांच के दौरान कई चौंकाने वाली जानकारियां सामने आ रही हैं। पुलिस ने डिजिटल डेटा के आधार पर मामले की तह तक जाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। पुलिस अन्य फरार आरोपियों की तलाश में जुटी है और ठगी का शिकार हुए लोगों से जानकारी जुटाई जा रही है। इस मामले में विस्तृत जांच जारी है। UP News

गाजियाबाद से तस्करी कर जयपुर ले जा रहे थे तोते, तस्कर हुए फरार

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। 

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post