UP news : उत्तर प्रदेश के बरेली ज़िले में वक्फ संपत्ति बताकर सरकारी ज़मीन पर अवैध कब्जे का एक मामला सामने आया है। आरोप है कि ज़मीन को कब्रिस्तान बताकर दरगाह में तब्दील किया गया और बाद में उस पर फर्जी चैरिटेबल ट्रस्ट बनाकर झाड़-फूंक का काम शुरू कर दिया गया। पूरे मामले में 11 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।
सरकारी ज़मीन को बताया गया वक्फ संपत्ति, बना दी गई मजार
मामला बरेली के सीबीगंज थाना क्षेत्र के सरनिया गांव का है। यहां पुत्तन शाह नाम के व्यक्ति ने आरोप लगाया कि गांव के सब्जे अली ने सैय्यद हामिद हसन नामक फकीर को सामने रखकर सरकारी ज़मीन को कब्रिस्तान घोषित कर कब्जा कर लिया।
हामिद हसन की मौत के बाद उस ज़मीन पर पक्की मजार बना दी गई और फिर उस जमीन को एक फर्जी ट्रस्ट – “सैयद हामिद हसन दरगाह चैरिटेबल ट्रस्ट” – के नाम पर रजिस्टर्ड करवा दिया गया।
ट्रस्ट में परिवार को बनाया ट्रस्टी, मास्टरमाइंड भी नामजद
पुत्तन शाह ने बताया कि 24 नवंबर 2020 को फर्जी ट्रस्ट की रजिस्ट्री कराई गई, जिसमें सब्जे अली ने खुद को, अपनी पत्नी ज़कीरा, बेटियों फरहा नाज, गुलनाज, सना जाफरी, राहिला जाफरी और मनीष कुमार को ट्रस्टी बनाया। पुलिस के अनुसार, मनीष कुमार को पूरे षड्यंत्र का मास्टरमाइंड माना जा रहा है । UP news :
जमीन पर झाड़-फूंक शुरू, विरोध करने पर मारपीट
ट्रस्ट के नाम पर ज़मीन पर झाड़-फूंक, चढ़ावा और पैसे की वसूली शुरू कर दी गई। जब पुत्तन शाह ने इसका विरोध किया, तो उनके साथ मारपीट की गई। मामले की शिकायत बरेली के एसएसपी से की गई, जिसके बाद जांच के आदेश दिए गए।
राजस्व विभाग की पुष्टि के बाद 11 के खिलाफ FIR
जांच के दौरान राजस्व विभाग ने पुष्टि की कि विवादित ज़मीन सरकारी कब्रिस्तान की तीन बीघा ज़मीन है, जिस पर अवैध रूप से कब्जा किया गया है। इसके बाद सीबीगंज थाना पुलिस ने 11 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज कर ली। UP news :
वक्फ संशोधन कानून के बाद पहला मामला, पुलिस कर रही गंभीर जांच
यह मामला वक्फ संशोधन कानून लागू होने के बाद बरेली का पहला केस है, जिससे यह उजागर हुआ कि कैसे सरकारी ज़मीन को फर्जी तरीके से वक्फ संपत्ति में दर्ज कर निजी फायदे के लिए उपयोग किया जा रहा था।
आरोपियों में नामजद हैं: सब्जे अली, ज़कीरा, फरहा नाज, गुलनाज, सना जाफरी, राहिला जाफरी, मनीष कुमार, आसिफ अली, अहमद अली, मकसूद और जैब। पुलिस ने कहा है कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और सख्त कार्रवाई की जाएगी। UP news :
ब्राजील में दिखा खेती का भविष्य, भारत में लाएंगे नई तकनीक
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।