UP News : उत्तर प्रदेश सरकार ने बड़ा फैसला किया है। उत्तर प्रदेश सरकार का बड़ा फैसला यह है कि प्रदेश में एक नया जिला बना दिया गया है। उत्तर प्रदेश के इस नए जिले में प्रदेश की तीन तहसीलों के 67 गांव शामिल किए गए हैं। उत्तर प्रदेश में कुल 75 जिले हैं। नया जिला उत्तर प्रदेश का 76वां जिला होगा। यह अलग बात है कि उत्तर प्रदेश का 76वां जिला जल्दी ही भंग भी हो जाएगा।
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज की चार तहसीलों को मिलाकर बना नया जिला
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले की चार तहसीलों को मिलाकर नया जिला बनाया गया है। नए जिले में चार तहसीलों के 67 राजस्व गांव शामिल किए गए हैं। सदर तहसील के 25 गांव, सोराव तहसील के 3 गांव, फूलपुर तहसील के 20 गांव तथा करधना तहसील 19 गांव नए जिले में शामिल किए गए हैं। प्रयाग राज में बनाए गए नए जिले का नाम “महाकुंभ मेला जनपद” रखा गया है। नए जिले में जिलाधिकारी (DM ) तथा अन्य अधिकारियों की तैनाती भी कर दी गयी है।
प्रयागराज में महाकुंभ मेले के लिए बना नया जिला
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ के मेले का आयोजन हो रहा है। महाकुंभ मेले को भव्य रूप से आयोजित कराने के लिए नया जिला बनाया गया है। उत्तर प्रदेश सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि महाकुंभ-2025 के आयोजन के लिए महाकुंभ जनपद की घोषणा कर दी गई है। इस बाबत जिलाधिकारी रविंद्र कुमार मांदड़ ने रविवार को अधिसूचना जारी कर दी। महाकुंभ जनपद में परेड क्षेत्र सहित कुल 67 राजस्व गांवों को शामिल किया गया है। यह संख्या पिछले कुंभ के मुकाबले दोगुने से भी अधिक है। वहीं, मेला क्षेत्र में भी इस बार विस्तार हुआ है।
इस अधिसूचना को तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया गया है। ऐसे में कुंभ मेला अधिकारी विजय किरन आनंद अब महाकुंभ जनपद के कलक्टर के तौर पर काम करेंगे। साथ ही उन्हें समस्त श्रेणी के मुकदमों में कलक्टर के समस्त अधिकारों का उपयोग करने और कलक्टर के समस्त कार्य करने के अधिकार प्राप्त होंगे। महाकुंभ जनपद सीमा क्षेत्र में उन्हें वह सभी अधिकारी प्राप्त होंगे, जो जिला मजिस्ट्रेट के पास होते हैं। अधिसूचना के अनुसार 67 राजस्व गांवों व संपूर्ण परेड क्षेत्र का क्षेत्रफल महाकुंभ मेला जनपद/मेला क्षेत्र में शामिल होगा। वर्ष 2019 के कुंभ में 30 राजस्व ग्रामों को आंशिक रूप से शामिल किया गया था, लेकिन इस बार पूरे गांव को महाकुंभ जनपद का हिस्सा माना गया है। महाकुंभ के आयोजन के तुरंत बाद उत्तर प्रदेश के इस नए जिले को भंग कर दिया जाएगा। UP News