Economic Crisis से जूझ रहा है Paksitan, फंड की कमी से मचा कोहराम

118330 pakistan economic crisis
locationभारत
userचेतना मंच
calendar29 Nov 2025 02:59 PM
bookmark
Pakistan Economic Crisis: आर्थिक संकट में पाकिस्तान को लगातार संकेत मिल रहे थे। वहीं पड़ोसी देश में इसकी शुरुआत हो चुकी है। वहीं ये भी आशंका जताई जा रही है कि पाकिस्तान की आर्थिक हालत कमजोर होगी जिसके चलते पूरे देश के बाजार से लेकर रोज इस्तेमाल होने वाली चीजों पर पड़ेगा। फंड की कमी के चलते पाकिस्तान (Pakistan Economic Crisis) ने मंगलवार को ऊर्जा की लागत में कटौती और आयातित तेल पर निर्भरता कम करने की पहल किया है। इसमें बाजारों और शादी के हॉल को जल्दी बंद कर देना और सरकारी कर्मचारियों को घर में काम करने के लिए कहना भी शामिल किया गया है। राष्ट्रीय सुरक्षा समिति द्वारा इस बात पर सहमति जताने के बाद ही राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए अर्थव्यवस्था का पुनरुद्धार आवश्यक है, पाकिस्तान की कैबिनेट ने राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण योजना को पारित कर दिया है। नये प्रस्ताव के अनुसार अब पाकिस्तान में बाजार को रात में साढ़ें आठ बजे तक खोला जाना है। पाकिस्तानी रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने बताया है कि "ये योजना देश की समग्र जीवन शैली और आदत को बदलने जा रही है और इससे पाकिस्तान सरकार के 26 मिलियन डॉलर बच जाएंगे। सरकार ने फैसला लिया है, कि इस साल जुलाई महीने तक बिजली से चलने वाले पंखों का उत्पादन भी बंद रखा जाएगा "। उन्होंने आगे बताया है कि अभ देश भर में जितने भी सरकारी मीटिंग होनी है, वो सभी दिन में होने वाली है। देश का सर्कुलर कर्ज अब बढ़ने के बाद 10.5 अरब डॉलर पर पहुंच गया है। और देश की स्थिति लगातार खराब हो रही है।

ब्लैंकआउट में पहले ही हो रही थी बढ़ोतरी

इस साल के शुरु होते ही पाकिस्तान सरकार की तरफ से रोलिंग ब्लैकआउट और बिजली की लागत में वृद्धि को शुरु किया गया था क्योंकि यह अब पर्याप्त ईंधन को सुरक्षित रखने में परेशानी हो रही थी। इस कदम के बाद ही बांग्लादेश और श्रीलंका सहित अन्य दक्षिण एशियाई देशों की बात करें तो ऊर्जा मितव्ययिता उपायों के हिस्से के रूप में इस तरह के अहम फैसले का ऐलान किया गया था।

विदेशी मुद्रा भंडार होने वाला है समाप्त

वित्तीय वर्ष 2022-23 के जुलाई-अक्टूबर तिमाही के दौरान देखा जाए तो पाकिस्तान का राजकोषीय घाटा जीडीपी का 1.5 प्रतिशत पर पहुंच गया है। वहीं, देश का विदेशी मुद्रा भंडार में लगातार कमी हो रही है। ये पिछले महीने 294 मिलियन डॉलर से घटकर 5.8 अरब डॉलर हो गया है।

डिफाॅल्ट होने की बढ़ रही है आशंका

आर्थिक सलाहकारों ने चेतावनी दिया दिया है कि पाकिस्तान खतरनाक रूप से डिफ़ॉल्ट हो सकता है। पाकिस्तान के पूर्व वित्तमंत्री मुफ्ता इस्माइल ने बताया था, कि पाकिस्तान बहुत जल्द डिफॉल्ट की ओर बढ़ रहा है। इसकी वजह से पाकिस्तान दोबारा चीन या फिर सऊदी अरब से आर्थिक मदद मांग सकता है।    
अगली खबर पढ़ें

Share Market Today: गिरावट के साथ शेयर बाजार की हुई शुरुआत, इन शेयर्स ने मचाया धमाल

Share market 1
locationभारत
userचेतना मंच
calendar25 Nov 2025 02:54 AM
bookmark
Share Market Today: ग्लोबल मार्केट में मिले-जुले संकेतों के साथ बाजार की शुरुआत हुई है। BSE Sensex की बात करें तो 78.69 अंक यानी 0.13 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार जारी था। इसी तरह एनएसई निफ्टी (NSE Nifty) पर 25.75 अंक यानी 0.14 फीसदी की गिरावट करने के बाद 18,206.80 अंक के स्तर पर ट्रेंड हो रहा था।

सेंसेक्स पर इन शेयरों में हुई गिरावट

BSE Sensex पर पावरग्रिड (Powergrid), टाटा मोटर्स (Tata Motors), विप्रो (Wipro), एचडीएफसी (HDFC), टाइटन (Titan), टीसीएस (TCS), टाटा स्टील (Tata Steel), टेक महिंद्रा (Tech Mahindra), लार्सन एंड टुब्रो (Larsen and Toubro), इन्फोसिस (Infosys), एचसीएल टेक (HCL Tech), मारुति (Maruti) और रिलायंस (Reliance Industries) के शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट के बाद कारोबार हो रहा था।

इन शेयरों में हुई तेजी

सेंसेक्स पर इंडसइंड बैंक (IndusInd Bank), सन फार्मा (Sun Pharma), एक्सिस बैंक (Axis Bank), एचयूएल (HUL), महिंद्रा एंड महिंद्रा (M&M), एशियन पेंट्स (Asian Paints), एसबीआई (SBI), एनटीपीसी (NTPC), बजाज फाइनेंस (Bajaj Finance), अल्ट्राटेक सीमेंट (Ultratech Cement), नेस्ले इंडिया (Nestle India) और भारती एयरटेल (Bharti Airtel) के शेयरों में बढ़त के बाद कारोबार जारी हो गया था।

SGX Nifty से शानदार मिल रहे थे संकेत

सिंगापुर फ्यूचर्स पर (Share Market Today) निफ्टी फ्यूचर्स में 53.5 अंक यानी 0.29 फीसदी की गिरावट करने के बाद 18,252.50 अंक के स्तर पर कारोबार जारी हो गया था।

डॉलर के मुकाबले मजबूती के साथ रुपये की हुई शुरुआत

अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया बुधवार को मजबूती पर पहुंचकर खुल गया था। यह चार पैसे की मजबूती करने के बाद 82.84 के स्तर पर खुला जबकि इससे पिछले सत्र के दौरान 82.88 के स्तर पर क्लोज हो गया था।
अगली खबर पढ़ें

Share Market: हरे निशान पर बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स में 126 अंकों की हुई बढ़त

Stock Market
Stock Market
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 12:35 AM
bookmark
मुंबई: भारी उतार-चढ़ाव के बीच घरेलू शेयर बाजार की बात करें तो मंगलवार को बढ़त पर पहुंचकर बंद हो गया था। बीएसई (BSE) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) 126.41 अंक यानी 0.21 फीसदी की तेजी करने के बाद 61,294.20 अंक के स्तर पर पहुंचकर बंद हो गया था इसी तरह NSE Nifty 35.10 अंक यानी 0.19 फीसदी की बढ़त करने के बाद 18,232.55 अंक के स्तर पर पहुंचकर क्लोज हो गया था।

निफ्टी में इन शेयर्स में हुई बढ़त

Nifty पर एचडीएफसी लाइफ (HDFC Life) के शेयरों में सबसे अधिक 4.54 फीसदी का उछाल हो चुकी है। इसी तरह एसबीआई लाइफ (SBI Life) में 2.22 फीसदी, एक्सिस बैंक (Axis Bank) में 2.21 फीसदी, टाइटन में 2.07 फीसदी और टीसीएस (TCS) में 1.55 फीसदी का उछाल देखा गया है।

ये स्टॉक में हुआ नुकसान

निफ्टी पर हिंडाल्को (Hindalco) में सबसे ज्यादा 1.70 फीसदी, जेएसडब्ल्यू स्टील (JSW Steel) में 1.01 फीसदी, ब्रिटानिया (Britannia) में 0.98 फीसदी, महिंद्रा एंड महिंद्रा (Mahindra and Mahindra) में 0.94 फीसदी और रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) में 0.78 फीसदी का नुकसान देखने को मिली है।

रुपया में हुई है गिरावट

अमेरिकी डॉलर की बात करें तो मुकाबले रुपया मंगलवार को 15 पैसे कमजोर होने के बाद 82.89 के स्तर पर बंद हो गया था। इससे पिछले सत्र में यह 82.74 के स्तर पर पहुंचकर बंद हो गया।