Bharat Pe: फिनटेक कंपनी भारतपे (BharatPe) के CEO कंपनी से जल्द ही इस्तीफा दे सकते हैं। इसके पहले कंपनी के को-फाउंडर अशनीर ग्रोवर पर वित्तीय वित्तीय अनियमितताओं वाले आरोप लगने के बाद सुहैल समीर ही कंपनी की कमान संभाल रहे थे।
सुहैल के इस्तीफे की जानकारी की बात करें तो, इस पूरे घटनाक्रम की जानकारी रखने वाले व्यक्ति द्वारा दी गई है। सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार, कंपनी फिलहाल लीडरशिप को बदलने को लेकर योजना बना रही है। और उम्मीद है कि इस मामले में इस महीने ही कंपनी की तरफ से कोई निर्णय लिया जा सकता है।
वहीं भारतपे में टाइगर ग्लोबल द्वारा निवेश भी मौजूद है। कंपनी से सुहैल का इस्तीफा हो जाता है तो ये कंपनी के टॉप लेवल वाले हो रहे इस्तीफों में एक और नाम जोड़ा जा सकता है।
कई बड़े अधिकारी कंपनी को कह चुके हैं अलविदा
कंपनी में बीते दिनों की बात करें तो कई अधिकारियों ने इस्तीफा दिया है। वहीं पिछले महीने के दौरान भी तीन सीनियर एग्जीक्यूटिव्स- चीफ टेक्नोलॉजी ऑफिसर विजय अग्रवाल, पोस्टपे हेड नेहुल मल्होत्रा और चीफ प्रोडक्ट ऑफिसर रजत जैन ने भी कंपनी से इस्तीफा देकर अलग हो चुके हैं।
जानकारी के मुताबिक कंपनी के चीफ रेवेन्यू ऑफिसर निशीत शर्मा ने जून में कंपनी से इस्तीफा का ऐलान किया था। और भारतपे के फाउंडिंग मेंबर्स में से एक सत्यम नैथानी की बात करें तोजून में कंपनी सा साथ छोड़ दिया था। इसके अलावा कंपनी की टेक्नोलॉजी और प्रोडक्ट डिवीजंस की निगरानी कर रहे कोलाडिया ने भी इस्तीफा सौंपा था।