फिजिक्सवाला आईपीओ में आज से बोली शुरू, क्या मिलेगा तगड़ा लिस्टिंग गेन?
PhysicsWallah का बहुप्रतीक्षित IPO आज खुल गया है और बाजार में जबरदस्त चर्चा में है। कंपनी का प्राइस बैंड 103-109 रुपये रखा गया है जबकि IPO का साइज 3,480 करोड़ रुपये का है। इसमें फ्रेश इश्यू के साथ OFS भी शामिल है। यहां जानिए बिजनेस मॉडल क्या है, कितना निवेश करना होगा, अलॉटमेंट कब होगा?

फिजिक्सवाला जिसे लोग PW के नाम से जानते हैं आज आखिरकार अपना बड़ा IPO लेकर बाजार में आ गया है। वर्षों पहले यूट्यूब से शुरू हुई यह कंपनी अब भारत की सबसे चर्चित एडटेक ब्रांड बन चुकी है और लोगों के भरोसे को देखते हुए कंपनी ने करीब ₹3,480 करोड़ का IPO लॉन्च किया है। आज से बोली लगाने का मौका शुरू हो चुका है और मार्केट में इस इश्यू को लेकर जबरदस्त हलचल है। चलिए इस IPO में क्या खास है, कंपनी क्या करती है और जुटाए गए पैसे कहां लगने वाले हैं सब कुछ जानते हैं।
IPO कब खुला और कब बंद होगा ?
फिजिक्सवाला का IPO आज यानी 11 नवंबर से सब्सक्रिप्शन के लिए खुल गया है और निवेशक 13 नवंबर तक आवेदन कर सकते हैं। IPO का कुल आकार लगभग ₹3,480 करोड़ है जिसमें से ₹3,100 करोड़ के फ्रेश इश्यू हैं और ₹380 करोड़ के OFS (Offer For Sale) शामिल हैं। कंपनी की लिस्टिंग 18 नवंबर को BSE और NSE दोनों एक्सचेंज पर होने की उम्मीद है। अलॉटमेंट का फैसला 14 नवंबर को होगा और उसके बाद शेयर निवेशकों के डीमैट खातों में पहुंच जाएंगे।
प्राइस बैंड, लॉट साइज और निवेश की राशि क्या होगी?
फिजिक्सवाला ने अपने IPO का प्राइस बैंड ₹103-₹109 प्रति शेयर रखा है। लॉट साइज 137 शेयरों का है यानी रिटेल निवेशक को कम से कम ₹14,933 (ऊपरी प्राइस के हिसाब से) का निवेश करना पड़ेगा। sNII और bNII कैटेगरी में निवेश की राशि काफी अधिक है और बड़े निवेशकों को ध्यान में रखकर तय की गई है। कोटक महिंद्रा कैपिटल कंपनी लिमिटेड इस IPO का लीड मैनेजर है जबकि MUFG Intime India रजिस्ट्रार है।
IPO खुलने से पहले ही जुटा ली गई बड़ी रकम
फिजिक्सवाला का IPO लॉन्च होने से पहले ही 57 बड़े एंकर निवेशकों ने लगभग ₹1,563 करोड़ लगा दिए हैं। इनमें देश की कुछ दिग्गज फंड कंपनियां ICICI Prudential, Kotak Mahindra, Nippon India, Aditya Birla Sun Life, Motilal Oswal, Tata MF, DSP MF शामिल हैं। साथ ही Goldman Sachs, Fidelity, Templeton जैसे बड़े इंटरनेशनल निवेशक भी जुड़े हैं। तभी तो मार्केट में इस इश्यू को लेकर पहले से ही काफी पॉजिटिव माहौल बना हुआ है।
जुटाए गए पैसों को कहां खर्च करेगी कंपनी ?
फिजिक्सवाला का प्लान काफी साफ है वह आगे ऑफलाइन और हाइब्रिड सेंटरों में तेजी से एक्सपेंशन करना चाहती है। कंपनी अपने IPO से जुटाए गए पैसे इन प्रमुख जगहों नए ऑफलाइन और हाइब्रिड सेंटर खोलने में, मौजूदा सेंटरों के लीज पेमेंट में, अपनी सहायक कंपनियों जैसे Xylem Learning और Utkarsh Classes में निवेश, सर्वर और क्लाउड इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने में, मार्केटिंग और ब्रांड प्रमोशन पर, ऑफलाइन शहरों में ऐसा नेटवर्क बनाने के लिए खर्च करेगी जिससे ज्यादा छात्रों तक पहुंच बन सके। कंपनी डिजिटल और ऑफलाइन दोनों मोर्चों पर अपना दायरा काफी तेजी से बढ़ा रही है।
क्या करती है PhysicsWallah ?
फिजिक्सवाला की शुरुआत यूट्यूब पर हुई जहां अलख पांडे ने सबसे पहले JEE और NEET की तैयारी कराने के लिए फ्री क्लासेस शुरू कीं। धीरे-धीरे PW ने अपना ऐप, वेबसाइट और ऑफलाइन सेंटर लॉन्च किए और आज यह देश की टॉप प्रतियोगी परीक्षा तैयारी कंपनियों में शामिल है। कंपनी इन परीक्षाओं JEE, NEET, GATE, UPSC, कई स्किल-बेस्ड और अपस्किलिंग प्रोग्राम के लिए तैयारी करवाती है। कंपनी का यूट्यूब नेटवर्क 2025 तक 98 मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर्स के साथ भारत के सबसे बड़े एजुकेशन नेटवर्क में बदल चुका है। ऑफलाइन भी PW की मौजूदगी लगातार बढ़ रही है और यही वजह है कि एडटेक सेक्टर में यह पहली कंपनी है जो मेनबोर्ड IPO लेकर आई है।
कंपनी की वित्तीय स्थिति कैसी है?
PW के रेवेन्यू में पिछले सालों में जबरदस्त उछाल देखा गया है। 2025 में कंपनी का रेवेन्यू ₹2,887 करोड़ था, जो पिछले साल के मुकाबले काफी बढ़ोतरी दिखाता है।
कंपनी अभी प्रॉफिट में नहीं है, लेकिन घाटा 1,131 करोड़ से घटकर 243 करोड़ तक आ गया है यानि नुकसान में सुधार साफ दिखाई देता है। कुल मिलाकर, कंपनी तेजी से बढ़ रही है और अपने मॉडल को प्रॉफिटेबल बनाने की दिशा में काम कर रही है।
निवेशकों के लिए क्या है खास?
इस IPO की सबसे बड़ी खासियत यह है कि यह एडटेक सेक्टर का पहला बड़ा मेनबोर्ड IPO है। कंपनी की पहचान, इसकी ग्रोथ और छात्रों में इसकी लोकप्रियता इसे मार्केट में एक यूनिक प्लेयर बनाती है। साथ ही एंकर निवेशकों का बड़ा भरोसा भी इस इश्यू को मजबूती देता है।
Disclaimer : यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें।
फिजिक्सवाला जिसे लोग PW के नाम से जानते हैं आज आखिरकार अपना बड़ा IPO लेकर बाजार में आ गया है। वर्षों पहले यूट्यूब से शुरू हुई यह कंपनी अब भारत की सबसे चर्चित एडटेक ब्रांड बन चुकी है और लोगों के भरोसे को देखते हुए कंपनी ने करीब ₹3,480 करोड़ का IPO लॉन्च किया है। आज से बोली लगाने का मौका शुरू हो चुका है और मार्केट में इस इश्यू को लेकर जबरदस्त हलचल है। चलिए इस IPO में क्या खास है, कंपनी क्या करती है और जुटाए गए पैसे कहां लगने वाले हैं सब कुछ जानते हैं।
IPO कब खुला और कब बंद होगा ?
फिजिक्सवाला का IPO आज यानी 11 नवंबर से सब्सक्रिप्शन के लिए खुल गया है और निवेशक 13 नवंबर तक आवेदन कर सकते हैं। IPO का कुल आकार लगभग ₹3,480 करोड़ है जिसमें से ₹3,100 करोड़ के फ्रेश इश्यू हैं और ₹380 करोड़ के OFS (Offer For Sale) शामिल हैं। कंपनी की लिस्टिंग 18 नवंबर को BSE और NSE दोनों एक्सचेंज पर होने की उम्मीद है। अलॉटमेंट का फैसला 14 नवंबर को होगा और उसके बाद शेयर निवेशकों के डीमैट खातों में पहुंच जाएंगे।
प्राइस बैंड, लॉट साइज और निवेश की राशि क्या होगी?
फिजिक्सवाला ने अपने IPO का प्राइस बैंड ₹103-₹109 प्रति शेयर रखा है। लॉट साइज 137 शेयरों का है यानी रिटेल निवेशक को कम से कम ₹14,933 (ऊपरी प्राइस के हिसाब से) का निवेश करना पड़ेगा। sNII और bNII कैटेगरी में निवेश की राशि काफी अधिक है और बड़े निवेशकों को ध्यान में रखकर तय की गई है। कोटक महिंद्रा कैपिटल कंपनी लिमिटेड इस IPO का लीड मैनेजर है जबकि MUFG Intime India रजिस्ट्रार है।
IPO खुलने से पहले ही जुटा ली गई बड़ी रकम
फिजिक्सवाला का IPO लॉन्च होने से पहले ही 57 बड़े एंकर निवेशकों ने लगभग ₹1,563 करोड़ लगा दिए हैं। इनमें देश की कुछ दिग्गज फंड कंपनियां ICICI Prudential, Kotak Mahindra, Nippon India, Aditya Birla Sun Life, Motilal Oswal, Tata MF, DSP MF शामिल हैं। साथ ही Goldman Sachs, Fidelity, Templeton जैसे बड़े इंटरनेशनल निवेशक भी जुड़े हैं। तभी तो मार्केट में इस इश्यू को लेकर पहले से ही काफी पॉजिटिव माहौल बना हुआ है।
जुटाए गए पैसों को कहां खर्च करेगी कंपनी ?
फिजिक्सवाला का प्लान काफी साफ है वह आगे ऑफलाइन और हाइब्रिड सेंटरों में तेजी से एक्सपेंशन करना चाहती है। कंपनी अपने IPO से जुटाए गए पैसे इन प्रमुख जगहों नए ऑफलाइन और हाइब्रिड सेंटर खोलने में, मौजूदा सेंटरों के लीज पेमेंट में, अपनी सहायक कंपनियों जैसे Xylem Learning और Utkarsh Classes में निवेश, सर्वर और क्लाउड इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने में, मार्केटिंग और ब्रांड प्रमोशन पर, ऑफलाइन शहरों में ऐसा नेटवर्क बनाने के लिए खर्च करेगी जिससे ज्यादा छात्रों तक पहुंच बन सके। कंपनी डिजिटल और ऑफलाइन दोनों मोर्चों पर अपना दायरा काफी तेजी से बढ़ा रही है।
क्या करती है PhysicsWallah ?
फिजिक्सवाला की शुरुआत यूट्यूब पर हुई जहां अलख पांडे ने सबसे पहले JEE और NEET की तैयारी कराने के लिए फ्री क्लासेस शुरू कीं। धीरे-धीरे PW ने अपना ऐप, वेबसाइट और ऑफलाइन सेंटर लॉन्च किए और आज यह देश की टॉप प्रतियोगी परीक्षा तैयारी कंपनियों में शामिल है। कंपनी इन परीक्षाओं JEE, NEET, GATE, UPSC, कई स्किल-बेस्ड और अपस्किलिंग प्रोग्राम के लिए तैयारी करवाती है। कंपनी का यूट्यूब नेटवर्क 2025 तक 98 मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर्स के साथ भारत के सबसे बड़े एजुकेशन नेटवर्क में बदल चुका है। ऑफलाइन भी PW की मौजूदगी लगातार बढ़ रही है और यही वजह है कि एडटेक सेक्टर में यह पहली कंपनी है जो मेनबोर्ड IPO लेकर आई है।
कंपनी की वित्तीय स्थिति कैसी है?
PW के रेवेन्यू में पिछले सालों में जबरदस्त उछाल देखा गया है। 2025 में कंपनी का रेवेन्यू ₹2,887 करोड़ था, जो पिछले साल के मुकाबले काफी बढ़ोतरी दिखाता है।
कंपनी अभी प्रॉफिट में नहीं है, लेकिन घाटा 1,131 करोड़ से घटकर 243 करोड़ तक आ गया है यानि नुकसान में सुधार साफ दिखाई देता है। कुल मिलाकर, कंपनी तेजी से बढ़ रही है और अपने मॉडल को प्रॉफिटेबल बनाने की दिशा में काम कर रही है।
निवेशकों के लिए क्या है खास?
इस IPO की सबसे बड़ी खासियत यह है कि यह एडटेक सेक्टर का पहला बड़ा मेनबोर्ड IPO है। कंपनी की पहचान, इसकी ग्रोथ और छात्रों में इसकी लोकप्रियता इसे मार्केट में एक यूनिक प्लेयर बनाती है। साथ ही एंकर निवेशकों का बड़ा भरोसा भी इस इश्यू को मजबूती देता है।
Disclaimer : यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें।







