Big News, SHO suspended:  थाने में बैठाया, प्रभारी समेत तीन पुलिसकर्मी निलंबित

10 01 2022 up police 26382 constable 22368715
Noida News: Police reached in 7 minutes on the information of robbery
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2022 09:41 PM
bookmark
Big News, SHO suspended:  उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले से बड़ी खबर आ रही है। यहां पर एक व्यक्ति को तीन दिनों तक थाने में अकारण बैठाने पर थाना प्रभारी समेत तीन पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया गया है। मामला जिले के कोतवाली देहात थाने का है। पुलिस प्रशासन ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विपुल श्रीवास्तव ने कहा, यहां के धर्मगंज बाजार में कुछ लोगों द्वारा एक दुकान में आग लगाये जाने के बाद रज्जू लाल को ग्रामीण पुलिस थाने में कथित रूप से तीन दिनों तक अवैध रूप से हिरासत में रखा गया था।

Big News, SHO suspended:

बुधवार को रज्जू लाल की मां राजदेई (60) उससे मिलने थाने आई थी। थाने से निकलकर सड़क पार करते समय लाल की मां दुर्घटना का शिकार हो गई। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विपुल श्रीवास्तव ने बताया कि लाल को कथित तौर पर तीन दिनों तक थाने में हिरासत में रखने के आरोप में पुलिस अधीक्षक (एसपी) सोमेन बर्मा ने तीन पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है।

Big News, SHO suspended:

अधिकारी ने बताया कि निलंबित किए गए पुलिसकर्मियों में एसएचओ चंद्रभान वर्मा, उप निरीक्षक आनंद गौतम और एक कांस्टेबल शामिल है। लाल ने आरोप लगाया कि उन्हें साजिश के तहत हिरासत में लिया गया, हालांकि आग लगने की घटना के संबंध में उनके खिलाफ कोई शिकायत नहीं की गई थी। उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस ने उन्हें रिहा करने के बदले उनकी मां से पैसे मांगे थे।

Two transgenders doctor : तेलंगाना: दो ट्रांसजेंडरों ने डाक्टर बन इतिहास रचा

अगली खबर पढ़ें

Delhi News : हाईकोर्ट ने सत्येंद्र की जमानत याचिका पर ईडी से मांगी राय

Images 1
Delhi News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2022 08:46 PM
bookmark
Delhi News : नयी दिल्ली। धनशोधन के मामले में जेल मेंं बंद आम आदमी पार्टी के मंत्री सत्येन्द्र जैन की जमानत याचिका पर हाईकोर्ट ने प्रवर्तन निदेशालय से रिपोर्ट मांगी है। न्यायमूर्ति दिनेश कुमार शर्मा ने जैन की जमानत पर नोटिस जारी किया और जांच एजेंसी को स्थिति रिपोर्ट दायर करने के लिये दो हफ्ते का समय दिया। मंत्री का प्रतिनिधित्व कर रहे वरिष्ठ अधिवक्ता एन हरिहरन ने कहा कि मामले में कोई “अपराध से अर्जित आय” नहीं है और यह केवल “काल्पनिक बुनियाद” पर आधारित है।

Delhi News :

उन्होंने कहा, मामले में अपराध से कोई आय अर्जित नहीं हुई है। अपराध की कोई आय सृजित नहीं हुई। जहां तक ज्यादा गंभीर अपराध का हिस्सा होने का संबंध है तो यह किसी ज्यादा गंभीर अपराध का हिस्सा नहीं है। यह सब काल्पनिक बुनियाद पर आधारित है।” ईडी की ओर से पेश अधिवक्ता जोहेब हुसैन ने जमानत याचिका के जवाब में स्थिति रिपोर्ट दाखिल करने के लिए समय मांगा।

Greater Noida News : युवक ने फंदा लगाकर दी जान

जैन ने 30 सितंबर, 2017 को धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत दर्ज ईडी के मामले के संबंध में जमानत मांगी है और अपनी याचिका में कहा है कि वह न तो गवाहों को प्रभावित करने की स्थिति में हैं और न ही सबूतों के साथ छेड़छाड़ करने की स्थिति में हैं। उन्होंने कहा कि वह उड़ान जोखिम सूची में भी नहीं हैं। इस मामले में उच्च न्यायालय द्वारा अगली सुनवाई 20 दिसंबर को की जाएगी।
अगली खबर पढ़ें

Greater Noida: कलियुगी बेटी ने लांघी दरिंदगी की सारी सीमाएं, अपनी ही सहेली को उतारा मौत के घाट, भागी यार के साथ

07
प्रतीकात्मक फोटो
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2022 08:27 PM
bookmark

Greater Noida माता-पिता की आत्महत्या का बदला रिश्तेदारों से लेने के लिए एक युवती ने ऐसा बड़ा खेल रच डाला, जिसे जानकर हर कोई हैरान है। युवती ने अपने पुरुष मित्र के साथ मिलकर एक लड़की का अपहरण किया, फिर उसकी हत्या कर खुद की मौत का स्वांग रच डाला। थाना बिसरख पुलिस ने इस मामले में एक युवक व युवती को गिरफ्तार किया है।

Greater Noida News

जानकारी के मुताबिक बीते 12 नवंबर को ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित गौड़ सिटी मॉल के वेन ह्यूसेन शोरूम में नौकरी करने वाली हेमा चौधरी अचानक गायब हो गई थी। उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट थाना बिसरख में दर्ज है। इस मामले की जांच कर रही पुलिस को पता चला कि दादरी के बढ़पुरा गांव की रहने वाली पायल भाटी की दोस्ती बुलंदशहर के रहने वाले अजय ठाकुर नामक युवक से हुई। युवती ने एक अन्य युवती हेमा से दोस्ती कर अपने जाल में फंसाया और अपने पास बुलाकर उसकी चाकू से गोदकर हत्या कर दी। उसके बाद पहचान छुपाने के लिए पायल ने हेमा को अपने कपडे़ पहनाए और हेमा के चेहरे पर गर्म सरसो का तेल डालकर जला दिया। अजय ने हेमा की दोनों हाथों की नसें काटी और एक सुसाइड नोट भी लिखा।

हेमा का शव बरामद होने के बाद पायल भाटी के घर वालों ने हेमा के शव की पहचान पायल के रूप में की और उसका अंतिम संस्कार कर दिया। 21 नवंबर को उसकी तेरहवीं भी कर डाली। थाना बिसरख पुलिस ने इस मामले में पायल और अजय को बुलंदशहर से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि छह माह पूर्व पायल के माता-पिता ने आत्महत्या कर ली थी। थाना दादरी में पायल के भाई के ससुराल पक्ष के चार लोगों के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला भी दर्ज किया गया था।

पायल को शक था कि रिश्तेदारों की वजह से उसके माता-पिता ने आत्महत्या की है। अपनी मौत का स्वांग रचकर पायल रिश्तेदारों को फंसाकर उनसे बदला लेने चाहती थी। पुलिस गिरफ्तार दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है। पूछताछ में पता चला है कि अजय ठाकुर ने भी बुलंदशहर के सिकंदराबाद थाने में अपनी गुमशुदगी दर्ज करा दी थी।

Big exercise on crime: क्राइम पर बड़ी कवायद, महज सिस्टम में तब्दीली कर देने से क्राइम खत्म नहीं हो सकता

देश दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।