Jahangirpuri Case: जहांगीरपुरी में यथास्थिति बनाए रखने के आदेश, SC में 15 दिन बाद होगी सुनवाई

SC
Jahangirpuri case
locationभारत
userचेतना मंच
calendar21 Apr 2022 05:58 PM
bookmark

Jahangirpuri Case : राजधानी दिल्ली में 16 अप्रैल के दिन शोभायात्रा के दौरान जहांगीरपुरी इलाके में हुई हिंसा मामले में आज, गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में सुनवाई हुई। दरअसल, ये सुनवाई जहांगीरपुरी में बुधवार को एमसीडी (MCD) की अवैध कब्जों पर हुई कार्रवाई पर आज हो रही है। कोर्ट ने फ़िलहाल जहांगीरपुरी में यथास्थिति बरकरार रखने को कहा है। साथ ही एमसीडी को एक हलफनामा देने को भी कहा है। अगली सुनवाई दो हफ्ते के बाद होगी।

Jahangirpuri Case

सर्वोच्च अदालत ने इस मामले में सुनवाई अगले 15​ दिन के लिए टाल दी है। तब तक के लिए कोर्ट ने यथास्थिति बनाए रखने के आदेश जारी किए हैं। सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में सभी पक्षों से जवाब मांगा है। कोर्ट ने ये भी कहा कि सभी लोग एक दूसरे की दलीलों पर जवाब दें। हम सभी याचिकाओं पर नोटिस कर रहे हैं। कोर्ट ने कहा कि हमारे आदेश के बाद भी कार्रवाई चलती रही है, तो हम इसे भी गंभीरता से लेते हैं। कोर्ट ने साफ किया कि यथास्थिति का आदेश सिर्फ दिल्ली के लिए है।

सुप्रीम कोर्ट में बुधवार को याचिकाकर्ता के वकील दुष्यंत दवे ने बहस की शुरुआत की। दवे बोले कि यह नेशनल इम्पोर्टेन्ट का मामला है। इस पर कोर्ट ने दवे से पूछा कि आप अगर जहांगीरपुरी मामले में पेश हो रहे हैं, तो इसमें नेशनल इम्पोर्टेन्ट क्या है? जस्टिस नागेश्वर राव ने उनसे कहा कि इसमें राष्ट्रीय का मुद्दा क्या है? यह एक इलाके से सम्बन्ध से जुड़ा मामला है। राष्ट्रीय मुद्दा अगली याचिका में है।

जहांगीरपुरी बुलडोजर मामले पर वकील दुष्यंत दवे ने सुप्रीम कोर्ट में कहा कि इस कार्रवाई के जरिए समाज के एक तबके को निशाना बनाया जा रहा। दवे ने पक्ष रखते हुए कहा, एमसीडी को जब पता चला कि हम सुप्रीम कोर्ट जा रहे हैं, तो इन्होंने ने सुबह 9 बजे से ही निर्माण ध्वस्त करने की प्रक्रिया शुरू कर दी। इस दौरान दुष्यंत दवे ने सुप्रीम कोर्ट में दिल्ली एक्ट को भी पढ़ा।

याचिकाकर्ता के वकील दुष्यंत दवे ने कहा, यह देश संविधान और कानून के शासन से चलता है। जिस जगह कार्रवाई हुई वहां 30 साल से ज्यादा पुरानी दुकानें हैं। जे.जे कॉलोनी, स्लम एरिया, गांव आदि के लिए नियम-कानून बनाए गए हैं। इस दौरान उन्होंने बीजेपी अध्यक्ष की चिट्ठी को देश के हालात की दुखद कमेंट्री बताया। याचिकाकर्ताओं के मुस्लिमों को टारगेट करने के सवाल पर सॉलिसिटर जनरल ने इसका जवाब दिया। उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश के खरगोन जिले में मुस्लिमों से ज्यादा हिंदुओं के घर गिराए गए हैं।

अगली खबर पढ़ें

UP Board Exams 2022: यूपी में अब नए पैटर्न से होंगी बोर्ड परीक्षाएं, ग्रेडिंग सिस्टम होगा लागू

UP Bord
UP Board Exams
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 02:20 PM
bookmark

UP Board Exams 2022: उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ राज्य विश्वविद्यालयों द्वारा संचालित स्नातक पाठ्यक्रमों के परीक्षा (UP Board Exams) परिणाम में बड़ा बदलाव करते हुए आदेश जारी कर दिया है। इस बदलाव के चलते अब मार्कशीट में प्राप्त अंक और प्रतिशत की जगह ग्रेड आवंटित किए जाएंगे। यानी स्नातक परीक्षा का रिजल्ट सीजीपीए (Cumulative Grade Point Average) के तहत जारी किया जाएगा। हालांकि इसके विपरीत लिखित और प्रायोगिक परीक्षा दोनों का पास मानदंड अलग-अलग रूप से 33 प्रतिशत ही रहेगा। सीएम के आदेशानुसार यह प्रणाली साल 2022-23 से लागू होगी।

UP Board Exams 2022

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उच्च शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ आयोजित हुई बैठक में चर्चा के बाद यह आदेश पारित किया है। इस आदेश के चलते अब राज्य के सभी सरकारी व गैर सरकारी विश्वविद्यालयों में शैक्षणिक वर्ष 2022-23 से यह ग्रेडिंग प्रणाली लागू की जाएगी जिसमें बीएससी, बीए, बीकॉम सहित अन्य स्नातक पाठ्यक्रम शामिल रहेंगे।

इस नई ग्रेडिंग प्रणाली के तहत स्नातक परीक्षा में छात्रों का आंकलन 10 ग्रेड पॉइंट के आधार पर किया जाना है। इसी के साथ लिखित परीक्षा 75 अंकों की और इंटरनल अथवा प्रायोगिक परीक्षा 25 अंकों की पूर्व के समान ही आयोजित होगी, जिसमें दोनों में पास होने के लिए समान रूप से न्यूनतम 33 प्रतिशत अंक प्राप्त करना अनिवार्य होगा।

उत्तर प्रदेश के राज्य विश्वविद्यालयों में संचालित स्नातक परीक्षा का परिणाम ग्रेडिंग सिस्टम केआधार पर करने के पश्चात अब छात्रों को CGPA आवंटित किया जाएगा तथा इसी के आधार पर ही छात्रों किस श्रेणी में उत्तीर्ण हुए हैं यह निर्णधारित किया जाएगा। इस नई प्रणाली के आधार पर 6.5 CGPA से लेकर 10 CGPA ग्रेड प्राप्त करने वाले छात्र प्रथम श्रेणी में होंगे, 5.0 CGPA से लेकर 6.5 CGPA ग्रेड प्राप्त करने वाले छात्र द्वितीय श्रेणी में होंगे तथा अंततः 4.0 CGPA से लेकर 5.0 CGPA ग्रेड प्राप्त करने वाले छात्र तृतीय श्रेणी में शामिल रहेंगे।

आपको बता दें कि पूर्व में यह आंकलन प्रतिशत अंकों के आधार पर किया जाता था, जिसमें 60 प्रतिशत से अधिक अंक पाने वाले छात्र प्रथम श्रेणी, 45 प्रतिशत से 59.99 प्रतिशत पाने वाले छात्र द्वितीय श्रेणी और 33 प्रतिशत से लेकर 44.99 प्रतिशत पाने वाले छात्र तृतीय श्रेणी पास में अंकित किए जाते थे।

अगली खबर पढ़ें

Profitable Stock: आज कुछ स्टॉक पर निवेशकों की रहेगी नज़र, बढ़त का मिल सकता है संकेत

Trending stocks 1019x573 1
(Stock Market) Source:CNBC TV18
locationभारत
userचेतना मंच
calendar21 Apr 2022 05:28 PM
bookmark
नई दिल्ली: शेयर बाजार (Profitable Stock) में इस हफ्ते काफी उतार चढ़ाव हो रहा है। सोमवार और मंगलवार की बात करें तो जहां सेंसेक्स निफ्टी में बड़ी गिरावट हुई है, वहीं बुधवार को इंडेक्स मजबूत होकर बंद हो गए थे। आज भी शुरुआत से बाजार में काफी बढ़त के संकेत मिल रहे हैं। कॉरपोरेट अर्निंग, जियोपॉलिटिकल टेंशन, महंगाई और रेट हाइक साइकिल के चलते आगे भी वोलेटिलिटी जारी रहने का अनुमान लगाया जा रहा है। ऐसे में एक्सपर्ट निवेशकों से सतर्क रहकर ट्रेड करने की सलाह देते नज़र आ रहे हैं। हालांकि इस बीच कुछ शेयर पॉजिटिव संकेत (Profitable Stock) मिल रहे हैं जिसके चलते बाजार में एक्शन दिखाने को तैयार हो रहा है। अगर इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश जारी है तो इन पर नजर रखना भी अहम है आज की लिस्ट में HCL Technologies,  ICICI Securities, FSN E-Commerce Ventures (Nykaa), TCS, Tata Elxsi, Persistent Systems, Infosys, Atul Auto जैसे नाम शामिल को शामिल किया गया है।

एचसीएल टेक्नोलॉजी

आज के दिन 21 अप्रैल को कुछ छोटी और बड़ी कंपनियां अपने तिमाही नतीजे जारी करने की तैयारी में लगी हुई है। उनमें HCL Technologies, Nestle India, L&T Technology Services, Tata Communications, CRISIL, Cyient, Rallis India, ICICI Lombard General Insurance Company, Sasken Technologies और Trident Texofab शामिल हो चुके हैं।

आईसीआईसीआई सिक्योरिटी

आईसीआईसीआई सिक्योरिटी (ICICI Security) का मुनाफा चौथी तिमाही में सालाना आधार करने के साथ 3.3 फीसदी बढ़ने के बाद 340.3 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। हायर फाइनेंस और इम्प्लॉई कास्ट के चलते कंपनी का मुनाफा काफी ज्यादा प्रभावित हुआ है। कंपनी के रेवेन्यू में सालाना आधार को देखा जाए तो 20.6 फीसदी ग्रोथ रही और यह 891.7 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है।

Nykka में बढ़त की है उम्मीद

हेयर केयर की बात करें तो ग्लोबल लीडर कंपनी Aveda ने Nykaa के साथ भागीदारी हो गई है। Aveda ने बेंगलुरु में पहला स्टोर खोलने के बाद Aveda X Nykaa को लॉन्च करने को लेकर Nykaa के साथ भागीदारी की गई है।2019 में भारत में ब्यूटी एंड पर्सनल केयर मार्केट का आकार 1,26,700 करोड़ रुपये था, जो पिछले 3 साल में 13 फीसदी की CAGR से बढ़ रहा है.

Tata Elxsi में भी हुई उछाल

Tata Elxsi का मार्च तिमाही को देखा जाए तो मुनाफा सालाना आधार पर 39 फीसदी बढ़ने के बाद 160 करोड़ रुपये पहुंच गया है। वहीं रेवेन्यू भी 31.5 फीसदी बढ़कर 682 करोड़ रुपये हो गया है। मार्च तिमाही में EBITDA 32 फीसदी YoY बढ़त के बाद 221.2 करोड़ रुपये हो चुका है।

Persistent Systems

कोटक महिंद्रा म्यूचुअल फंड की बात करे तो 18 अप्रैल को ओपेन मार्केट ट्रांजेक्शन की मदद से आईटी कंपनी Persistent Systems में सबसे ज्यादा 21,566 इक्विटी शेयर खरीदे जा चुके हैं। इसके साथ, कंपनी में कोटक एमएफ की हिस्सेदारी बढ़ने के बाद 5 फीसदी हो गई, जो पहले 4.97 फीसदी पर पहुंच गई थी।